Visfot Streaming 6 September:JioCinema Premium पर बहुत इंतज़ार के बाद फरदीन खान और रितेश देशमुख की फिल्म विस्फोट को 6 सितम्बर को रिलीज़ किया जा रहा है। हॉरर और थ्रिलर से भरी इस फिल्म को डायरेक्ट किया है कूकी गुलाटी ( Kookie Gulati )ने।
विस्फोट फिल्म की स्टोरी को लिखा है अब्बास दलाल और हुसैन दलाल ने फिल्म के डायरेक्टर कूकी गुलाटी ने अपने एक्स शोशल मिडिया पर इस फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा “जब अलग-अलग दुनिया के दो लोग मिलते हैं, तो एक रोमांचक विस्फोट की गारंटी होती है!
When two people from different worlds meet, a THRILLING explosion is guaranteed! 🤯💥#Visfot streaming 6th September onwards exclusively on JioCinema Premium.
— Kookie Gulati (@kookievgulati) September 2, 2024
Subscribe to JioCinema Premium at Rs.29 per month.
Exclusive content. Ad-free. Any Device. Up to 4K.@Riteishd… pic.twitter.com/eZw78A4azr
काबिल,ज़िंदा ,काटे के डायरेक्टर संजय गुप्ता ने इस फिल्म को प्रोडूस किया है रितेश विस्फोट से पहले हमें kakuda फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा के साथ दिखाई दिए थे ये फिल्म ज़ी ५ के ott प्लेटफार्म पर रिलीज़ की गयी थी हलाकी इस फिल्म का बहुत ज़ादा नाम नहीं हुआ था
इसकी वजह थी फिल्म के कंटेंट में मज़बूती न होना kakuda फिल्म का स्क्रीन प्ले बहुत बिखरा हुआ था। फरदीन खान अभी हाल ही में हमें खेल खेल में अक्षय कुमार के साथ दिखाई दिए थे खेल खेल में फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह से फेल ही रही ।
फिस्फोट फिल्म पूरी तरह से क्राइम थ्रिलर और हॉरर से भरी हुई होने वाली है जिसे बॉलीवुड के अंदाज़ में पेश किया जायेगा।
किस फिल्म का रीमेक है विस्फोटक
खबरों की अगर माने तो विस्फोटक फिल्म 2017 में रिलीज़ हुई एक अमेरिकन साइक्लोजिकल थ्रिलर Rock, Paper, Scissors का हिंदी रीमेक वर्जन है। रॉक पेपर सीज़र्स में हमें एक साइक्लोजिकल सीरियल किलर पीटर “द डॉल मेकर”की कहानी दिखाई जाती है कुछ वैसा ही हमें विस्फोट फिल्म में भी देखने को मिलेगा।
फिल्म में 18 प्लस के सीन भी देखने को मिलने वाले है। रितेश देशमुख एक पाइलेट का रोल प्ले करते दिखाई दे रहे है और इनके अपोज़िट फरदीन खान को दिखाया गया है ट्रेलर देख कर यही लग रहा है के फिल्म का कॉन्सेप्ट थोड़ा डार्क होने वाला है।
pic credit instagram
कैसा है विस्फोट का ट्रेलर
ट्रेलर की शुरुवात होती है सुबह 6 :25 बजे फज़र की अज़ान के साथ जहा फरदीन खान अपनी अम्मी के पास आता है ट्रेलर का दूसरा सीन शुरू होता है
7 :30 बजे जहा पर रितेश अपने बेटे को स्कूल जाने के लिए उठा रहा होता है। सुबह 8 :00 बजे के सीन को देख कर ऐसा लगता है के रितेश देशमुख और उसकी वाईफ के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है।
सुबह 8:15 पर फरदीन खान अपनी गर्ल फ्रंड के घर आता है उससे मिलने। 8:50 पर रितेश अपने बेटे को लेकर स्कूल जाता दिखाया जाता है तभी रितेश का बेटा अपने प्रोजेक्ट का सामान लाना भूल जाता है
तब रितेश दोबारा से घर की तरफ जाता है तभी रितेश की नज़र अपनी वाईफ पर पड़ती है जो की एक गाड़ी में किसी दूसरे मर्द के साथ किस कर रही होती है।
ट्रेलर पूरी तरह से रोमांच और थ्रिल से भरा हुआ है। ट्विस्ट और टर्म से भरा हुआ ये ट्रेलर हमें पूरी तरह से इंगेज कर के रखता है।पूरी फिल्म की कहानी एक ही दिन में खत्म की गयी है। फिस्फोट में बहुत से एडल्ट और किसिंग सीन होने वाले है इसलिए इस फिल्म को अपनी फैमिली के साथ बैठ कर न ही देखे तो अच्छा है।
ये भी पढ़े
5,6,7 सितम्बर को होगा एंटरटेनमेंट का धमाका बीटलजूस, उड़न छू,इमरजेंसी जैसी फ़िल्में होंगी रिलीज..