एनकिट्टा मोथाथे जैसी फिल्म से अपने डायरेक्शन की शुरुआत करने वाले निर्देशक रामू चेल्लप्पा जिन्होंने 2023 में आयी तमिल फिल्म टिकटोक की कहानी भी लिखी थी एक बार फिर निर्देशक की कमान थाम कर जियोहॉटस्टार की युद्ध भूमि में कदम रखने वाले हैं ।
अपनी वेब सीरीज ओम काली जय काली के साथ इस बार यह सिर्फ तमिल के साथ तेलुगु मलयालम कन्नड़ बंगाली मराठी के साथ जो सबसे अच्छी बात है वो ये है कि हिंदी दर्शकों के लिए भी यह कंटेंट जियोहॉटस्टार पर उतारा जा रहा है। पर अगर इसकी ओरिजिनल भाषा की बात की जाये तो वह तमिल ही है।
स्टार कास्ट की बात की जाए तो यहां हमें विमल,पवनी रेड्डी ,डगलस कुमारमूर्ति ,पन्नीमदन ,पुगज़ जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे।
ओम काली जय काली रिलीज डेट
ओम काली जय काली का ट्रेलर सात भाषाओं में एक साथ रिलीज कर दिया गया है। पूरा ट्रेलर थ्रिल और रोमांच से भरा हुआ है। ट्रेलर की शुरुआती म्यूजिक से ही मेकर ने हमें इस बात का अहसास दिला दिया,कि यहाँ थ्रिल के साथ कुछ आध्यात्मिक भी देखने को मिलेगा।
विमल को जिस तरह से ट्रेलर के द्वारा दिखाया गया,इसे देख कर ऐसा लगता है कि विमल ने अपने कैरेक्टर पर बहुत मेहनत की होगी । 28 मार्च 2025 ओम काली जय काली जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होती दिखेगी।
मेरी नज़र में इस सीरीज के तीन प्लस पॉइंट होने वाले हैं पहला जो है वो बीजीएम, जो कि सत्य प्रकाश के द्वारा दिया गया है। दूसरा के. राजशेखर के द्वारा सीरीज में दर्शाये जाने वाले एक्शन सीक्वेंस और तीसरा महाकाली जो इस सीरीज में आध्यात्मिकता के होने के संकेत देती है। महाकाली के कुछ दृश्य मुझे ऋषभ शेट्टी की कांतारा फिल्म की याद दिलाते है।

ओम काली जय काली में क्या है खास
ओम काली जय काली की सबसे खास जो बात है वो ये है कि पहले हमें बहुत सी साउथ भाषा की वेब सीरीज हिंदी में देखने को नहीं मिलती थी जिस तरह से हिंदी पट्टी के दर्शकों में साउथ फिल्मों और वेब सीरीज के प्रति क्रेज बड़ा है,इसे देखते हुए जियो हॉटस्टार अब अपने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर तमिल वेबसीरीज को रीजनल भाषा में भी उपलब्ध कराने की नई मुहिम चलाई है।
जियो हॉटस्टार पर ओम काली जय काली के अलावा पहले से ही लेबल और केरल क्राइम फाइल्स नाम की वेबसीरीज हिंदी में उपलब्ध है।
अभी जिस तरह ओटीटी एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ लगे हैं ,इसको देखते हुए जिस ओटीटी ने खुद को सबसे पहले से ज्यादा अपडेट किया है वह है जियो हॉटस्टार, जब से जियो और डिजनी का मर्ज हुआ है,हमें यहाँ हर हफ्ते कुछ न कुछ अच्छा देखने को ज़रूर मिलता है। टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार संभावना यह भी है कि ओम काली जय काली में हाई ऑक्टेन सीक्वेंस देखने को मिल सकते हैं।
READ MORE
कंगना रनौत एमरजेंसी 14 मार्च ओटीटी रिलीज टाइम