भूतिया फिल्मो के डायरेक्टर विक्रम भट्ट हुए 56 साल के,एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर को लेकर रहे चर्चा मे ।

Vikram bhatt birthday

Vikram bhatt birthday:हॉरर थ्रिलर के मंजे हुए डायरेक्टर विक्रम भट्ट 56 साल के हो गए हैं उनका जन्म 27 जनवरी 1969 में हुआ था। अपने फिल्मी करियर में विक्रम भट्ट ने कई सारी फिल्मों का निर्देशन किया है जिसमें ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘राज’ भी शामिल है, फिल्मी करियर के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर विक्रम भट्ट काफी चर्चाओं में रहे हैं आज उनके जन्मदिन के मौके पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें।

भूतिया फिल्मो मे महारत

विक्रम भट्ट अपनी हॉरर फिल्मों के लिए ज्यादा जाने जाते हैं उन्होंने बॉलीवुड को कई हॉरर थ्रीलर मूवी दी है जिसमे राज, 1921,घोस्ट,क्रिएचर्स, राज़ 3,शापित जैसी फिल्मे शामिल है।
इसके अलावा उन्होंने दीवाने हुए पागल, आप मुझे अच्छे लगने लगे,आवारा पागल दीवाना, जुर्म और लाइफ मे कभी कभी जैसी रोमांटिक ड्रामा फिल्मो को भी निर्देशन दिया है।

छटी मंज़िल से लगाने वाले थे छलांग

विकर्म भट्ट ने अपनी गर्लफ्रेंड अदिति भट्ट से शादी की उनसे उनकी एक बेटी कृष्णा भट्ट भी है।
विक्रम भट्ट की मुलाकात सुष्मिता सेन से फिल्म ‘दस्तक’ की शूटिंग के दौरान हुई, और उसके बाद दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे, विक्रम सुष्मिता के लिए काफ़ी सीरियस थे

यह बात 90 के दशक की है जब इन दोनो का अफेयर सोशल मीडिया मे सुर्खियों मे बना हुआ था पर कुछ साल के बाद दोनों मे झगड़े हुए और सुष्मिता ने विक्रम भट्ट से दूरी बना ली बताया जाता है कि उस समय विक्रम भट्ट इतना ज्यादा टेंशन में आ गए थे कि वह छठी मंजिल से  छलांग लगाने जा रहे थे पर ईश्वर को उन्हें जिंदगी देनी थी और वह उस समय बच गए।

एक इंटरव्यू मे विक्रम से जब उनके और सुष्मिता के रिश्ते के बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें इसका कोई मलाल नहीं है और जिंदगी सीखने की प्रक्रिया है और उन्होंने अपनी जिंदगी से बहुत कुछ सीखा है।

विक्रम के लिए छोड़ा अमीषा पटेल ने अपना घर

सुष्मिता सेन के बाद विक्रम भट्ट बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री अमीषा पटेल के साथ भी चर्चा में आए, विक्रम और अमीषा फिल्म आप मुझे अच्छे लगने लगे कि सेट पर मिले थे दोनों में दोस्ती हुई और कुछ समय बाद यह दोस्ती प्यार में बदल गई उनका यह रिश्ता 5 साल तक चला,

हालांकि विक्रम उसे समय अमीषा से उम्र में काफी बड़े थे और शादीशुदा भी थे जिस वजह से अमीषा के परिवार वाले इस रिश्ते के खिलाफ थे उन्होंने अपने परिवार को विक्रम के लिए छोड़ दिया था और यहां तक के अपने परिवार के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी, पर यह रिश्ता भी नहीं चल पाया और दोनों अलग हो गए जिस पर एक इंटरव्यू में अमीषा पटेल ने कहा कि उन्हें इस रिश्ते से नुकसान ही हुआ।

फिल्मो के साथ किया इन सीरीज पर काम

वेब सीरीज के इस दौर में विक्रम भट्ट ने फिल्मों के अलावा सीरीज पर भी काम किया है उन्होंने अनटचेबल, अनामिका,नेक्ड, ज़िंदाबाद,दिल संभल जा ज़रा, कोई है,और माया 3 जैसी सिरीज़ मे भी काम किया है जिसे दर्शकों से सराहना भी मिली है।

READ MORE

जानिए अदनान की पाकिस्तानी फैमिली के बारे में,पाकिस्तान में भी अदनान का है कबीला

Jana Nayagan Poster Review:आ गया थलापति विजय छा गया थलापति विजय।

Author

  • anam

    हैलो दोस्तों,मेरा नाम Anam है मै एक प्रोफेशनल बॉलीवुड न्यूज़ ब्लॉगर हूँ मैंने अपनी कार्यशैली बॉलीवुड के लिए ही समर्पित कर दी है मुझे बॉलीवुड से बहुत प्रेम है मुझे फिल्मे देखना काफी अच्छा लगता है और मै अधिकतर यही कोशिश करती हूँ के फिल्मो को फस्ट डे फ़स्ट शो ही देखूँ मुझे बॉलीवुड से सम्बंधित खबर अपने पाठको तक पहुँचाना बहुत पसंद है। मेरा यही प्रयास रहता है की सबसे पहले बॉलीवुड की कोई भी छोटी से छोटी खबर को आप तक पहुँचाना"धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment