विक्रांत मैसी ने श्री श्री रविशंकर के साथ फोटो शेयर कर दिया अपनी फिल्म वाइट पर नया अपडेट

by Anam
Vikarant massey movie white new update

Vikarant massey movie white new update:बॉलीवुड अभिनेता जिन्होंने 12वी फेल और हसीन दिलरुबा जैसी फिल्मों से दर्शकों का दिल जीता अब अपनी आगामी फिल्म वाइट को लेकर चर्चा में है।इस फिल्म को लेकर विक्रांत ने एक नया अपडेट दिया और साथ ही श्री श्री रविशंकर शंकर के साथ फोटो शेयर की।
चलिए जानते है व्हाइट से जुड़ी क्या है नई अपडेट।

फिल्म को लेकर नया अपडेट:

अभिनेता सोशल मीडिया के जरिए फैंस को अपडेट देते रहते है इस बार उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से 23 मई को एक फोटो शेयर किया जिसमें वह श्री श्री रविशंकर के साथ लंबे बाल , मूंछ और सफेद कुर्ते पैजामे में नजर आ रहे थे।

साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा “मैं अपने गुरुदेव श्री श्री रविशंकर जी की कहानी को जीवंत करने के लिए बहुत आभारी हूं मैं केवल आपके पैरों के निशानों पर चलने का प्रयास कर सकता हूं, गुरुदेव यदि यह व्यर्थ है मुझे प्रयास अवश्य करना चाहिए ,धरती मां को आप जैसे बिना स्वार्थ वाली आत्मा के दर्शन बहुत कम ही मिलते हैं।

मेरे प्यारे शुभचिंतकों में बहुत घबराया हुआ हूं मुझे हर कदम पर आपकी जरूरत है।
‘वाइट केवल सिनेमा में’,’फिल्म की शुरुआत अगस्त 2025 में’।

उन्होंने इस कैप्शन के जरिए अपने फैंस को इकतीला दी है कि ‘वाइट’ की शूटिंग अगस्त महीने से शुरू होने वाली है हालांकि उन्होंने रिलीज डेट की कोई घोषणा नहीं की है।साथ ही श्री श्री रविशंकर के किरदार को निभाने में वह नर्वस है यह भी बताया।

नए किरदार में:

विक्रांत मैसी ने इससे पहले अलग अलग किरदार निभाए है किसी में वह हीरो थे तो किसी के विलेन पर इस बार वह महावीर फिल्म्स के बैनर तले काम करके एक आध्यात्मिक गुरु के रूप में नजर आने वाले है।वो गुरु कोई और नहीं श्री श्री रविशंकर है।यह फिल्म उनके जीवन ,दर्शन और संस्था के प्रभाव पर आधारित है।इस फिल्म का कॉन्सेप्ट धार्मिकता को दर्शाता है जिसमें विक्रांत मैसी एक नए किरदार के साथ दर्शकों का दिल जीतने की तैयारी कर रहे है।

रिटायरमेंट के बाद वापसी

साल 2024 में विक्रांत ने अपनी रिटायरमेंट की घोषणा कर के फैंस को झटका दे दिया।सभी फैंस इस खबर से निराश थे पर बाद में उन्होंने बताया कि वह कुछ दिनों के लिए बस ब्रेक ले रहे थे।और अब उनकी आगामी फिल्म ‘वाइट’ को लेकर फैंस काफी उत्साहित नजर आ रहे है।

READ MORE

Karan johar birthdey 2025: करण जौहर के प्रोडक्शन की यह फिल्में एक बार देखी तो बार बार देखोगे

Hai Jawani Toh Ishq Hona Hai Confirmed Release Date,वरुण धवन अपकमिंग फिल्म है जवानी तो इश्क होना है कन्फर्म रिलीज़ डेट

पिछली फिल्म की तुलना में आखिर क्यों स्लो रही मिशन इम्पॉसिबल द फाइनल रेकनिंग भारत में जाने

Rate this post

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now