“एक्टिंग रिजेक्शन” सेल्समेन का काम-पहली फिल्म से जीते तीन अवार्ड

Vijay Sethupathi journey from salesman to celebrity

Vijay Setupati : सेल्समैन से कैसे बने सेलिब्रिटी?

Vijay Sethupathi journey from salesman to celebrity:विजय सेतुपति,फ़िल्म इंडस्ट्री के बेस्ट एक्टर और डायरेक्टर मे गिने जाने वाले साउथ के सुपर स्टार विजय सेतुपति का सफर बहुत सारी मुश्किलों से भरा हुआ है।

जितनी बड़ी कामयाबी इस कलाकार को फिल्मी दुनिया मे मिली है, विजय ने अपनी लाइफ मे उतने ही ज़ादा स्ट्रगल किये है। इनका ये फिल्मी सफर बिलकुल भी आसान नहीं था जो लोगों के लिए मार्गदर्शन बन सकता है। इनके जीवन का स्ट्रगल और एक्टिंग के लिए जूनून लोगों के लिए किसी मोटिवेशन से कम नहीं है।

आज इस आर्टिकल मे हम विजय सेतुपति के जीवन के शुरुआती संघर्ष से लेकर कामयाबी तक का सफर आपके साथ शेयर करेंगे, कैसे इन्होंने लाइफ मे एक्टिंग से ही शुरुआत की लेकिन रिजेक्ट कर दिये गए उसके बाद कई तरह के काम किये विदेशो मे भी गए काम करने के लिए लेकिन वापस लौट कर एक्टिंग मे ही अपने कदम जमाये और एक कामयाब एक्टर की तरह अपनी पहचान बनाई।

16 साल की ऐज मे किया एक्टिंग से रिजेक्शन का सामना –
एक्टिंग के लिए पहला ऑडिशन विजय सेतुपति ने सिर्फ 16 साल की उम्र मे दिया था जब इनका पैशन एक अलग लेवल का था और ये एक्टिंग की दुनिया मे अपना एक अलग मुकाम बनाना चाहते थे,लेकिन उस ऑडिशन मे इनका रिजेक्शन पूरी तरह से विजय को अंदर से तोड़ने वाला था। इनका कॉन्फिडेंस पूरी तरह से लो हो गया था।विजय सेतुपति ने रिजेक्शन के बाद हार नहीं मानी और अपनी कोशिश जारी रखी।

रिजेक्शन के 16 साल बाद मिला पहला लीड रोल –
लम्बे समय तक स्ट्रगल करने के बाद कई सारी कठिनाइयों का सामना करते हुए पहले ऑडिशन मे रिजेक्ट होने के 16 साल के बाद विजय को उनके करियर का पहला लीड रोल मिला।एक्टिंग की दुनिया मे करियर की शुरुआत के लिए 16 साल मे कोशिशे शुरू की थी विजय सेतुपति ने,लेकिन लम्बे इंतज़ार के बाद 16 सालों तक कड़ी मेहनत और कोशिशो के बाद 32 साल की उम्र मे इन्हें पहला लीड रोल मिला। इस लीड रोल वाली पहली फ़िल्म मे बेहतरीन प्रदर्शन के लिए विजय सेतुपती ने तीन अवार्ड्स अपनी फ़िल्म के नाम किये।

बी. कॉम के साथ की थी सेल्समैन की भी नौकरी –
विजय के परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं थी और ये एक मात्र अपना घर चलाने के लिए कमाने वाले लोगों मे थे जिसकी वजह से इन्हें अपनी बी. कॉम की पढ़ाई करते हुए नौकरी करना ज़रूरी हो गया था। विजय ने अपनी कॉलेज पढ़ाई के साथ साथ एक सेल्समैन की तरह भी काम किया। बॉलीवुड के एक और स्टार विजय की ही तरह अरशद वारसी ने भी अपने फिल्मी करियर की शुरुआत से पहले सेल्समैन की तरह काम किया था।

आज के इस सुपर स्टार विजय सेतुपती ने अपने शरुआती दिनों मे सेल्समैन के साथ साथ रेस्टोरेंट मे भी काम किया था और कड़ी मेहनत की पैसा कमाने के लिए ताकि अपने परिवार को चला सकें।

अकाउंटेंट की पोस्ट पर दुबई मे भी किया काम –
विजय सेतुपती ने अपनी बी कॉम की पढ़ाई पूरी करने के बाद दुबई जाने का फैसला किया ताकि एक वैल पैइंग जॉब कर सकें और दुबई मे अकाउंटेंट की पोस्ट पर एक अच्छी जॉब भी मिल गयी। विजय साल 1999 मे दुबई गए थे और तीन साल तक वहां काम किया लेकिन उनका दिल एक्टिंग मे ही लगा रहा और वो 2003 मे वापस इंडिया आगये।

थिएटर ग्रुप मे एक अकाउंटेंट की पोस्ट पर सालों किया काम –
इंडिया वपस आने के बाद कई सालों तक एक थिएटर ग्रुप के साथ विजय सेतुपति ने अपने अच्छे कनेक्शन बनाये और सालों तक इस कम्पनी मे एक अकाउंटेंट की तरह काम किया। जिससे इनके एक्टिंग के कौशल को ट्रेनिंग भी मिलती रही और बीच बीच मे छोटे मोटे रोल भी करने को मिलते रहे।इन छोटे छोटे रोल्स को करते हुए विजय एक्टिंग मे पूरी तरह से ट्रेन हो गए थे और एक बेहतरीन एक्टर बनकर तैयार हो गए थे।

32 साल की उम्र मे मिली पहली लीड रोल वाली फ़िल्म –
कई सारे छोटे छोटे रोल करने के बाद विजय को आखिर कर उनके सपनों को सच करने का मौका मिल ही गया। उनके करियर की पहली फ़िल्म साल 2010 मे मिली जिसमें विजय का लीड रोल था फ़िल्म का नाम था ‘थेनमेरकु परुवाकात्रु’। ये एक तमिल भाषा की फ़िल्म थी और फ़िल्म मे अच्छे प्रदर्शन के लिए फ़िल्म को तीन अवार्ड्स भी दिये गए थे जो अलग अलग केटेगरी के थे ।इस फ़िल्म के निर्देशक थे सीनू रामासामी।

इस फ़िल्म के बाद विजय की किस्मत पूरी तरह से बदल चुकी थी। उनकी मेहनत गहरा रंग लाई भले ही लम्बे समय के बाद। एक के बाद एक अब लगातार उनकी अच्छी फ़िल्में आती गयी और इनका काम दर्शकों को खूब पसंद आता रहा।

इस तरह विजय ने एक्टिंग के लिए रिजेक्शन वाले ऑडिशन से अपनी कहानी की शुरुआत की जो आज उन्हें लम्बे सफर के बाद कामयाबी की ऊंचाइयों तक ले आई है।आज विजय सेतुपति का नाम फ़िल्म इंडस्ट्री के बेस्ट एक्टर्स और फ़िल्म प्रोडूसर्स मे गिना जाता है।

READ MORE

फिल्म के प्रीमियर के 6 घंटे बाद हीरो की मौत, “डायरेक्टर ने उधार में बनाई” हुई इंटरनेशनल हिट

Rate this post

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment