Vicky Vidya Ka Woh Wala Video: बिल्कुल मुफ्त जानें डेट और दिन।

Vicky Vidya Ka Woh Wala Video बिल्कुल मुफ्त जानें डेट और दिन।

Vicky Vidya Ka Woh Wala video movie watch free:11 अक्टूबर 2024 के दिन रिलीज हुई फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो‘ जिसमें हमें राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी मुख्य भूमिका में देखने को मिले थे, जिसकी कहानी कॉमेडी और ड्रामा से भरपूर है।

फिल्म के डायरेक्शन की बात करें तो यह ‘राज शांडिल्य’ ने किया है। जिन्होंने इससे पहले साल 2023 में आई फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ और 2024 में ‘ड्रीम गर्ल 2’ जैसी हिट फिल्मों का निर्देशन किया है। फिल्म को 11 अक्टूबर के दिन ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दिया गया था,

पर अगर आपके पास नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन नहीं है तो आप इस फिल्म को अब तक नहीं देख सके होंगे। ऐसे ही दर्शकों के लिए आ गई है बड़ी खबर क्योंकि अब आप विक्की विद्या का वह वाला वीडियो फिल्म को फ्री में देख सकते हैं।

कहानी संक्षिप्त में-

फिल्म की कहानी दो प्रेमी जोड़ों की है, जिनके नाम विक्की बावला (राजकुमार राव) और विद्या बावला (तृप्ति डिमरी) की है, जोकी एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं हालांकि शुरुआत में विद्या के घर वाले शादी के सख्त खिलाफ थे पर बाद में दोनों की शादी धूमधाम से हो जाती है।

पर कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब इन दोनों की सुहागरात का वीडियो धोखे से लीक हो जाता है, जो एक सीडी प्लेयर में कैद है। अब कैसे यह दोनों इस सीडी कैसेट को ढूंढते हैं,इसी पर फिल्म की कहानी को बुना गया है।

यहां देखें बिल्कुल मुफ्त में-

हंसी के हंसगुल्ले और दमदार स्टोरी लेकर आ रही है फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो बिल्कुल फ्री। जिसे आप 15 फरवरी 2025 के दिन टीवी चैनल ‘सोनी मैक्स’ पर रात 8:00 बजे देख सकते हैं।

सोनी मैक्स जोकि इससे पहले भी बहुत सारी बड़ी-बड़ी फिल्मों का टीवी प्रीमियर कर चुका है इसी के चलते इस बार भी कुछ नया पेश करने की कोशिश में है।

फिल्म की टोटल कमाई-

फिल्म का बजट तकरीबन 15 से 20 करोड रुपए था जिसने अपने लाइफटाइम में टोटल 44 करोड रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है। जिसे इसकी पिछली फिल्म जैसी हिट की कैटेगरी में तो नहीं, पर एवरेज कैटेगरी में जरूर डाला जा सकता है।

READ MORE

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो बॉक्स ऑफिस कलेक्शन)

“विक्की विद्या का वो वाला सीक्रेट वीडियो, “1००% सुपरहिट की गारंटी”

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts