tripti dimri versatile actress bollywood:अगर आप फिल्मों के शौक़ीन है और बेस्ट एक्टर्स और एक्ट्रेस में दिलचस्पी रखते है तो तृप्ति डिमरी आपकी फेवरेट एक्ट्रेस में अपना नाम ज़रूर दर्ज कर लेंगी, जिस तरह की फ़िल्में अभी तक तृप्ति डिमरी ने की है उनसे तृप्ति का टैलेंट हम सबके सामने आया है।
लेकिन तृप्ति ने अपने करियर के इतने कम समय में जिस तरह के अलग अलग रोल के लिए अपनी बेस्ट परफॉरमेंस दी है, फैन्स की एक लम्बी लिस्ट तैयार कर ली है।
30 साल की तृप्ति डिमरी का जन्म 23 फ़रवरी 1994 को दिल्ली में हुआ था। अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद साल 2013 में पहली फ़िल्म यमला पगला दीवाना 2 की थी जिसमे मुख्य रोल तो नहीं मिल पाया था लेकिन साल 2017 में पोस्टर बॉयज़ नाम की फ़िल्म में मुख्य भूमिका के साथ इन्होने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा और कई बेस्ट फ़िल्में बॉलीवुड के नाम की।
आज इस आर्टिकल में हम जानेगे तृप्ति की उन फिल्मों के बारे में जिसमे उन्होंने कई अलग अलग तरह के रोल किये है और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है।
pic credit instagram/tripti_dimri
1-बैड न्यूज़ – सलोनी बग्गा
आनंद तिवारी द्वारा डायरेक्टेड फिल्म जिसे 19 जुलाई 2024 को रिलीज किया गया था। इस फिल्म में तृप्ति डिमरी सलोनी बग्गा के रोल में नजर आई थी। यह कॉमेडी फिल्म थी जिसमें सलोनी भी एक हसमुख कलाकार के रूप में नजर आयी थी।
भले ही फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा कलेक्शन नहीं किया था लेकिन तृप्ति ने अपनी बेस्ट एक्टिंग का सबूत इस फिल्म में दिया था। एक कॉमेडियन के रोल में बहुत अच्छी एक्टिंग हम सबको तृप्ति डिमरी के द्वारा देखने को मिली थी।
2- भूल भुलैया 3 – मीरा
1 नवंबर 2024 को रिलीज हुई हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 3 जिसमें तृप्ति डिमरी (मीरा) मुख्य भूमिका में नज़र आयी है और फैन्स को एक और बेस्ट फ़िल्म का तोहफा दिया है।
इस फ़िल्म में एक मजबूत किरदार में नज़र आरही है तृप्ति डिमरी।इस हॉरर कॉमेडी फ़िल्म में लव एंगल का तड़का इन्होने अपनी एक्टिंग से डाला है जो फ़िल्म को इंट्रेस्टिंग बनाता है और तृप्ति की बेहतरीन एक्टिंग का सबूत भी देता है।
pic credit instagram/tripti_dimri
3- एनिमल – जोया रियाज
साल 2023 की मोस्ट सक्सेसफुल फ़िल्मों में अपना नाम रिकॉर्ड कर चुकी फिल्म एनिमल तृप्ति डिमरी के करियर की भी अहम फिल्म है। एनिमल ही वह फिल्म है जिसमें ज़ोया रियाज़ के रोल में एक्टिंग करने के बाद तृप्ति डिंमरी को एक कामयाब एक्ट्रेस की तरह पहचान मिली।
अपनी पिछली फिल्मों से बिल्कुल अलग एकदम बोल्ड अंदाज में नजर आई थी तृप्ति डिमरी। एनिमल फिल्म में तृप्ति ने कई इंटीमेट सीन्स भी दिए हैं जिसकी वजह से नेटीज़न्स के द्वारा तृप्ति को काफ़ी क्रिटिसाइज भी किया गया है और साथ ही फैन्स के द्वारा सराहा भी गया है।
4- कला – कला मंजूश्री
अन्विता दत्त द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म कला जिसमें तृप्ति डिमरी कला मंजूश्री के रोल में नजर आई थी इस फिल्म को 1 दिसंबर 2022 को नेटफ्लिक्स के प्लेटफार्म पर रिलीज किया गया था। फिल्म की अधिकतर शूटिंग कश्मीर में की गई है।
इस फिल्म में तृप्ति एक दुःखद असहाय लेकिन टैलेंट से भरी हुई महिला के रोल में नज़र आयी थी। जितना दयनीय रोल है उतनी ही उत्कृष्टता के साथ इस रोल को तृप्ति ने निभाया है और मंजूश्री के किरदार को हम सबके सामने एक दम रियलिटी के साथ प्रस्तुत किया है।
pic credit instagram/tripti_dimri
5- लैला मजनू – लैला
7 सितंबर 2018 को रिलीज हुई फिल्म लैला मजनू जिसमें तृप्ति डिमरी लैला के मुख्य रोल में नजर आई है, फिल्म के निर्देशक हैं साजिद अली और फिल्म की कहानी लिखिए साजिद अली और इम्तियाज अली ने। इस फिल्म को आईएमडीबी पर 7.7 स्टार की रेटिंग मिली हुई है जिसमें तृप्ति एक खुले विचारों वाली लड़की के रूप में दिखाई गई है जो कैस के साथ प्यार में पड़ जाती है।
लेकिन उनकी प्रेम कहानी में आपको लैला मजनू की असली प्रेम कहानी जैसा ट्विस्ट देखने को मिलेगा क्योंकि लैला की शादी कैस से नहीं हो पाती है जिसकी वजह से लैला पूरी तरह से टूट जाती है। इस फिल्म में भी तृप्ति ने एक दम अलग रोल किया है और अपनी बेस्ट एक्टिंग को साबित किया है।
6- विक्की विद्या का वो वाला वीडियो – विद्या
हाल ही में रिलीज हुई कॉमेडी फिल्म जिसे आईएमडीबी पर 7.2 स्टार की रेटिंग मिली है, फ़िल्म के निर्देशक है राज शानदिल्या और फ़िल्म के मुख्य कलाकार है।
राजकुमार राव जिनके साथ आपको तृप्ति नज़र आएंगी विद्या के रोल में जो एक पावरफुल कॉमेडियन रोल है और फ़िल्म को मजबूती देने वाला किरदार किया है तृप्ति ने।अपनी एक के बाद एक फिल्मों के द्वारा तृप्ति ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग से फैन्स की एक लम्बी लिस्ट तैयार कर रही है।
7- बुलबुल – बुलबुल
24 जून 2020 में आयी एक हॉरर मिस्ट्री फ़िल्म जिसमे तृप्ति अपनी अन्य फिल्मों की तेह एक बेहतरीन और अट्रैक्ट करने वाले रोल में नज़र आयी है। इस बुलबुल नाम की फ़िल्म में तृप्ति ने बुलबुल का रोल किया है जो एक बालवधू है।
लेकिन कहानी सालों बाद की दिखाई गयी है ज़ब फ़िल्म का मुख्य कलाकार कई सालों के बाद वापस अपने गाँव आता है तो उसे पता चलता है कि उसके भाई की बालवधू जो अब जवान हो चुकी है और बेहद खूबसूरत है उसे छोड़ दिया गया है।इस फ़िल्म में भी तृप्ति ने बुलबुल के रोल को बहुत ही खूबसूरती के साथ निभाया है जो फ़िल्म को स्ट्रेंथ देने वाला है।
तृप्ति ने अपने हर तरह के रोल को करने का टैलेंट अपनी इन फिल्मों में की गयी एक्टिंग से साबित कर दिया है।तृप्ती आज की ऑडीयंस के दिलों की जान बन चुकी है लोग इनकी एक्टिग और इनकी खूबसूरती के दीवाने हो गए है।
READ MORE
क्या है प्रोजेक्ट “तलवार” जाने कैसे है ६ एपिसोड का Citadel Honey Bunny