Notifications Powered by   DiziPush

नेटफ्लिक्स पर 2025 में रिलीज़ होने वाला वैम्पायर थ्रिलर शो: डर और सस्पेंस से भरी कहानी

vampire thriller show coming 2025 netflix

अगर आप एक्शन थ्रिलर के साथ हॉरर और सस्पेंस भरे शो देखने में रुचि रखते हैं, तो नेटफ्लिक्स पर आपके लिए एक कोरियन ड्रामा रिलीज़ होने वाला है, जिसमें एक वैम्पायर की डरावनी कहानी देखने को मिलेगी। ये कहानी आपके रोंगटे खड़े करने वाली होगी।

इन कोरियन एक्टर्स के हैं फैन, तो आपके लिए है ये शो:

अगर आप कोरियन एक्टर्स बे सू-जी (Bae Suzy) और किम सॉन-हो (Kim Seon-ho) जैसे बेहतरीन कलाकारों के फैन हैं, तो आपके लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है कि आपको आने वाले कोरियन शो में ये दोनों कलाकार मुख्य भूमिका में देखने को मिलेंगे, वो भी बहुत ही रोचक कहानी के साथ, जिसमें किम सॉन-हो आपको एक वैम्पायर की तरह नज़र आएंगे। कहानी में खूब सारे डरावने और रोमांचक पल वैम्पायर्स के द्वारा देखने को मिलेंगे।

The 8 Show जैसे मौत के खेल के डायरेक्टर बना रहे हैं ये शो:

अगर आपको कोरियन शो देखना पसंद है, तो आपने इस साल का हाईएस्ट रेटेड टीवी शो, जिसका नाम The 8 Show है, ज़रूर देखा होगा और एन्जॉय भी किया होगा, जिसमें आपको दिल दहलाने वाला मौत का खेल देखने को मिला था। डायरेक्टर का नाम है “हन जे-रिम”, और शो की IMDb रेटिंग है 7.2। इस शो के सभी एपिसोड 17 मई 2024 को नेटफ्लिक्स के OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ कर दिए गए थे।

बात करें अगर शो की कहानी की, तो इसमें आपको 8 ऐसे लोगों की कहानी देखने को मिलेगी, जिसमें आर्थिक रूप से परेशान लोग एक रियलिटी शो में हिस्सा लेते हैं, और उन्हें इस शो में पूरे 100 दिन तक सर्वाइव करना होता है, वो भी कई कठिन परिस्थितियों के साथ, जिसमें सर्वाइव करना बहुत मुश्किल हो जाता है, लेकिन जीतने पर एक बड़ी रकम भी दी जाती है।

मौत के इस शो को देखकर आपके दिमाग की बत्ती जल गई होगी, और अब आपको उसी के टक्कर का, उसी के डायरेक्टर के द्वारा निर्देशित, एक और शो देखने को मिलेगा।

क्या होगी इस आने वाले शो, Delusion की कहानी?

इस शो की कहानी 1930 के दशक की दिखाई जाएगी, जिसमें जियोंग सॉन्ग नाम के एक गांव में रहने वाली लड़की की कहानी देखने को मिलेगी। इस शो में दिखाई गई लड़की के कई तरह के रहस्यमयी किस्से दिखाकर शो में रोमांच और थ्रिल का प्रभाव देने की कोशिश की गई है।

शो में आपको एक पेंटर भी अहम रोल में नज़र आएगा, जिसका कोई न कोई कनेक्शन इस रहस्यमयी लड़की से ज़रूर देखने को मिलेगा, जो हर समय इस लड़की की पेंटिंग बनाता रहता है।

Delusion नाम की वेबटून से ली गई है कहानी:

पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, नेटफ्लिक्स के इस आने वाले कोरियन ड्रामा की कहानी Delusion नाम के एक वेबटून से ली गई है। फिल्म के डायरेक्टर और इन स्टार्स की जोड़ी पूरे 4 साल बाद एक साथ आई है। अभी इस शो के लिए फैन्स को थोड़ा इंतज़ार करना होगा।

आपको बता दें कि इस शो का टाइटल अभी तक कन्फर्म नहीं किया गया है, लेकिन वर्किंग टाइटल में शो का नाम Delusion ही रखा गया है, क्योंकि इसकी कहानी 4 साल पहले आए इसी वेबटून से ली गई है।

शो का प्रोडक्शन वर्क अभी चल रहा है, और इसकी कोई भी रिलीज़ डेट सामने नहीं आई है, लेकिन अगर आप सू-जी और किम सॉन-हो की इस खूबसूरत जोड़ी को एक वैम्पायर वाली हॉरर स्टोरी में देखना चाहते हैं, तो थोड़ा इंतज़ार करना होगा, जिसे नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया जाएगा। जैसे ही कोई कन्फर्मेशन इसकी रिलीज़ को लेकर सामने आती है, आपके साथ शेयर की जाएगी।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Hot frosty Netflix Review: बर्फ के पुतले से हुआ इंसान को प्यार जानिए इस रोचक कहानी के बारे में

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts

Leave a Comment