ऊर्फी जावेद की सीरीज “फॉलो करलो यार” का ट्रेलर हुआ रिलीज

Urfi javed series follow karlo yaar trailer update

Urfi javed series follow karlo yaar trailer update:”फॉलो करलो यार” सीरीज का ट्रेलर आ चुका है। ये सीरीज उर्फी जावेद की लाइफ पर बनी है इसे देखने के बाद आप उर्फी जावेद की जिंदगी से जुड़ी काफी बातों को जैसे उनके जीवन की उपलब्धियां और संघर्ष के बारे में जान पाएंगे।

उर्फी जावेद की जिंदगी पर बनी वेबसीरीज

उर्फी जावेद एक ऐसा नाम बन चुका है जिसे इंडिया में लगभग सभी जान गए हैं कुछ लोग उर्फी के टैलेंट की तारीफ करते हैं तो कुछ लोग उनके ड्रेसिंग सेंस की आलोचना करते हैं पर ये बात तो सच है कि काफ़ी मेहनत के बाद उर्फी ने ये मकाम हासिल किया है,आज उनकी लाइफ के ऊपर एक वेब सीरीज आ रही है।


जाहिर सी बात है उर्फी जावेद के आलोचक हो या उर्फी जावेद के फैंस हो सभी उनकी जिंदगी के बारे में जानना चाहते हैं “फॉलो कर लो ना यार” एक ऐसी वेबसीरीज है जिसमें उर्फी की जिंदगी से जुड़ी बातों को काफी हद तक दर्शक जान पाएंगे या यूं कहे की यह ऊर्फी जावेद पर आधारित एक रियलिटी शो है ।

फॉलो करो ना यार का ट्रेलर आ गया है।

फॉलो करो ना यार का ट्रेलर मेकर्स ने शनिवार को रिलीज कर दिया है, जिसमें ऊर्फी जावेद के साथ-साथ आप उनकी बहनों को और उनकी मां को भी देखेंगे जो उर्फी और अपनी फैमिली के बारे में बहुत कुछ बताती नजर आ रही है जैसी उनकी बहन कह रही हैं कि उनका परिवार क्ररेज़ी है वहीं दूसरी तरफ उर्फी की मां बता रही है कि उनका घर उर्फी के पैसे से चलता है।

“फॉलो कर लो ना यार” ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम पर 23 अगस्त को रिलीज की जाएगी और बात करे एपिसोड की तो इस सीरीज के कुल 9 एपिसोड हैं।”फॉलो कर लो यार” एक अनस्क्रिप्टेड सीरीज है जिसके डायरेक्टर संदीप कुकरेजा है। वहीं बात करें प्रोडक्शन की तो “फॉलो कर लो यार” के प्रोड्यूसर फ़ाज़िला और कामना मेनजेस हैं।

इस बार एक अलग अंदाज़ में दिखेंगी उर्फी

उर्फी आए दिन अपनी नई नई ड्रेस के साथ सोशल मीडिया पर जलवे बिखेरती नजर आती है पर इस बार उर्फी जावेद कुछ अलग करने वाली है।इस बार उर्फी सोशल मीडिया पर नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम पर अपनी सीरीज को “फॉलो कर लो यार” में जलवे बिखेरती नजर आ रही है।और ये कोई रील नहीं बल्की रियलिटी होगी जिस में उर्फी की रियल लाइफ से उनके प्रशंसक कनेक्ट कर पाएंगे और उनकी पर्सनैलिटी को जान पाएंगे।

Rate this post

Author

  • anam

    हैलो दोस्तों,मेरा नाम Anam है मै एक प्रोफेशनल बॉलीवुड न्यूज़ ब्लॉगर हूँ मैंने अपनी कार्यशैली बॉलीवुड के लिए ही समर्पित कर दी है मुझे बॉलीवुड से बहुत प्रेम है मुझे फिल्मे देखना काफी अच्छा लगता है और मै अधिकतर यही कोशिश करती हूँ के फिल्मो को फस्ट डे फ़स्ट शो ही देखूँ मुझे बॉलीवुड से सम्बंधित खबर अपने पाठको तक पहुंचना बहुत पसंद है। मेरा यही प्रयास रहता है की सबसे पहले बॉलीवुड की कोई भी छोटी से छोटी खबर को आप तक पहुँचाना"धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment