नेटफ्लिक्स के प्लेटफॉर्म पर एक कोरियन फिल्म रिलीज की गई है, जिसमें आपको एक्शन की भरमार देखने को मिलेगी। फिल्म की पूरी कहानी जानने के लिए आपको 2 घंटे 6 मिनट का टाइम देना होगा। फिल्म के डायरेक्टर हैं किम सांग-मान और फिल्म की कहानी लिखी है शिन चेओल और पार्क चान-वूक ने।
यह कोरियन फिल्म आपको हिंदी डब में भी देखने को मिल जाएगी, जो आपके लिए एक अच्छी खबर है। बात करें अगर इसकी हिंदी डबिंग की, तो बहुत अच्छी क्वालिटी की गई है, और उससे भी अच्छी बात यह है कि फिल्म में आपको कोई भी न्यूडिटी या फिर एडल्ट सीन देखने को नहीं मिलेगा, लेकिन हां बहुत सारे ब्रूटल सीन आपको फिल्म में देखने को मिलेंगे, तो बच्चों को इस फिल्म से दूर रखें।
फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी की शुरुआत एक जोरदार लड़ाई के साथ होती है। जिसमें आपको उस समय की कहानी दिखाई गई है, जब जापानी और जोसियन (कोरियन) के बीच आये दिन युद्ध हुआ करते थे।
फिल्म में आपको जोंग-रयो (राजा का बेटा) और जा-र्योंग (सर्वेंट का बेटा) के बीच बचपन की दोस्ती दिखाई जाएगी, ऐसी दोस्ती जिसमें वो एक दूसरे के लिए मरने और मारने को भी तैयार रहते हैं। लेकिन धीरे-धीरे आपको ऐसी सिचुएशंस पैदा होती हुई दिखेंगी, जिसकी वजह से दोनों के बीच में एक खूंखार दुश्मनी पैदा हो जाती है, और अब उनकी दुश्मनी भी उस लेवल की होती है कि ये एक दूसरे के खून के प्यासे हो जाते हैं।
लेकिन जब जापानी लोग कोरिया पर हमला करते हैं, और कोरिया बड़ी मुश्किल में होता है, तब एक बेहतरीन योद्धा और राज्य के रक्षक की तरह यह दोनों अपनी आपसी दुश्मनी को भुलाकर दुश्मन देश से बहादुरी के साथ लड़ते हैं। जो आपको इस फिल्म के बिल्कुल शुरुआत में दिखाया गया है।
एक इंट्रेस्टिंग कहानी है, जिसे आप यह जानने के लिए देख सकते हैं कि आखिर क्यों इन दोनों बचपन के दोस्तों के बीच ऐसी खतरनाक दुश्मनी पैदा हो गई थी, और फिर कैसे दोनों एक हो जाते हैं, ऐसी क्या सिचुएशन पैदा होती है, जो देश की रक्षा के लिए इनकी दुश्मनी एक बार फिर से दोस्ती में बदल जाती है।
फिल्म के प्लस पॉइंट
यह एक एक्शन फिल्म है, तो आपको इसमें भर-भर के एक्शन और स्टंट देखने को मिलेंगे। एक बेहतरीन फिल्म बनाकर तैयार की गई है, जिसे देखकर आपको मजा आने वाला है। फिल्म का पूरा कंटेंट चाहे वह एक्शन हो, ड्रामा हो या फिर कैरेक्टर्स की एक्टिंग हो, सब कुछ बहुत अच्छे से रिप्रेजेंट किया गया है।
अगर आपको खून-खराबे वाली फिल्में देखना पसंद है, जिसमें खूब सारे ब्रूटल सीन वाले एक्शन देखने को मिले, तो यह फिल्म सिर्फ आपके लिए ही बनी है, लेकिन उसके साथ में अगर आपका दिल कमजोर है, और आप बहुत ज्यादा खून-खराबा, मार-काट नहीं देख सकते हैं, तो इस फिल्म को देखने की गलती न करें।
फिल्म प्रोडक्शन क्वालिटी
फिल्म की प्रोडक्शन क्वालिटी को बहुत ही हाई लेवल का रखा गया है। जिस एरा की कहानी दिखाई गई है, उस समय को रिप्रेजेंट करने के लिए जो भी कॉस्ट्यूम डिजाइंस, बीजीएम और स्क्रीनप्ले को यूज किया गया है, यह सब मिलकर इस फिल्म को एक मास्टरपीस बनाते हैं। फिल्म का म्यूजिक फिल्म की कहानी को एक्सप्रेस करने में काफी मदद करता है, जिसकी वजह से आप कैरेक्टर से खुद को इंगेज कर पाएंगे।
फिल्म के माइनस पॉइंट
फिल्म की कहानी फर्स्ट हाफ में आपको बहुत ज्यादा इंगेजिंग लगेगी, लेकिन उसके बाद में जो एक युद्ध वाला सीन दिखाया गया है, उसके बाद मेकर्स ने फिल्म में 7 साल का गैप डाल दिया है, अब आगे की कहानी 7 साल के बाद शुरू होती है, जो आपको बहुत थोड़ा सा बोर करेगी, लेकिन उसके बाद फिर कहानी इंट्रेस्टिंग मोड़ ले लेती है।
फिल्म की कहानी को इमोशनली टच देने के लिए बीच-बीच में इमोशंस को भी डालने की कोशिश की गई है, लेकिन वह बहुत अच्छे से काम नहीं कर पाए हैं। कहीं-कहीं पर आप उन सीन्स के थ्रू कैरेक्टर्स से इमोशनली टच हो जाएंगे, लेकिन बहुत ज्यादा नहीं, जिसमें मेकर्स की चूक साफ नजर आ रही है।
निष्कर्ष
कुल मिलाकर एक बहुत ही बेहतरीन एक्शन फिल्म बनकर तैयार हुई है, जो एक्शन लवर्स के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। अगर आपको एक हिस्टोरिकल, पीरियड, एक्शन, थ्रिलर फिल्म जो ब्रूटैलिटी से भरी हो देखना पसंद है, जिसके आगे आपको कैरेक्टर्स और उनकी कहानी से कोई फर्क नहीं पड़ता, तो आप ये फिल्म देख सकते हैं। फिल्म की IMDB रेटिंग है 7.1, और मेरी तरफ से फिल्म को दिए जाते हैं 5 में से 3।
READ MORE
नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन प्लान लिया और ये न देखा “धिक्कार” है