इस हफ्ते बारिश की फुहार के साथ सितारे ज़मीन पर,जय देवा और DNA जैसी फ़िल्में होंगी रिलीज़”

Published: Mon Jun, 2025 1:04 PM IST
Upcoming Movies 17 to 20 June

Follow Us On

हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी कई फ़िल्में थिएटर्स रिलीज़ के लिए तैयार है जो हमारे इस वीकेंड को एंटरटेनमेंट से भरने का करेंगी।एक्शन, रोमांस, कॉमेडी और थ्रीलर हर तरह की फ़िल्में रिलीजिंग लिस्ट में शामिल है आइये जानते है इन फिल्मों के नाम कौन सी फिल्म हमें किस दिन देखने को मिलेगी।

17 जून 2025

जय देवा Jai Devaa

माधुरी दीक्षित, मिथुन चक्रवर्ती और संजय दत्त की मुख्य भूमिका वाली फिल्म जिसके डायरेक्टर है लॉरेंस डी’सूज़ा इस फिल्म को 17 जून 2025 को थिएटर्स पर रिलीज़ कर दिया जायेगा।फिल्म की कहानी लव ट्रायँगल के साथ एक रोमांटिक कहानी प्रस्तुत करती है।

19 जून 2025

श्राप Shraap

ये एक हॉरर फिल्म है जिसके डायरेक्टर है फैसल सैफ और इनके साथ कहानी लिखी है समरीन खान ने। फिल्म के मुख्य कलाकारों में राजपाल नौरंग यादव, कविता राधेश्याम,यशपाल शर्मा, सुनिधि चौहान,अंजन श्रीवास्तव और पायल रोहतगी के साथ अमन वर्मा, पंकज बेदी, आर्यन वैद, सना ओबेरॉय और मित्रया गावड़ा जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे। श्राप 3D नाम की यह फिल्म 19 जून 2025 को थिएटर्स में रिलीज कर दी जाएगी।

आदिपोली Adipoli

कॉमेडी और रोमांस से भरपूर ड्रामा फिल्म जिसके डायरेक्टर है कालाधरन और कहानी लिखी है पॉल विक्लिफ ने, आदिपोली नाम की यह फिल्म 19 जून 2025 को थिएटर में रिलीज कर दी जाएगी जिसमें मुख्य कलाकारों के तौर पर आपको गौरी गोपीनाथ, विजयराघवन और अशिका अशोकन के साथ चंदू नाध, थूसरा पिल्लई,मनी शोरनूर, मरीना, अनुग्रह,चैतन्य प्रताप आदि कलाकार देखने को मिलेंगे। मलयालम भाषा में बनी इस फिल्म को श्री नंदनम फिल्म्स प्रोडक्शन के द्वारा बनाया गया है।

20 जून 2025

28 ईयर्स लेटर 28 Years Later

1 घंटा 55 मिनट के रनिंग टाइम वाली यह फिल्म जिसका नाम 28 ईयर्स लेटर है, जोंबी हॉरर थ्रीलर ड्रामा
से भरपूर ये फिल्म 20 जून 2025 को रिलीज कर दी जाएगी। फिल्म के डायरेक्टर है डैनी बॉयल और इनके साथ मिलकर कहानी लिखी है अलेक्स गारलैंड ने। इंग्लिश लैंग्वेज में बनी इस फिल्म में आरोन टेलर-जॉनसन, जैक ओ’कॉनेल,राल्फ फीनेस और जोडी कॉमर जैसे कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी।

सितारे जमीन पर Sitaare Zameen Par

आमिर खान की मुख्य भूमिका वाली फिल्म सितारे जमीन पर इस फ्राइडे 20 जून 2025 को थिएटर्स में रिलीज कर दी जाएगी। फैंस के लिए यह एक मोस्ट अवेटेड फिल्म है जिसका टोटल रनिंग टाइम 2 घंटा 35 मिनट का है। डायरेक्टर आर एस प्रसन्न के निर्देशन में बनी इस फिल्म में आमिर खान के साथ जेनेलिया देशमुख और बृजेंद्र काला जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में देखने को मिलेंगे इनके अलावा और भी कई सहायक कलाकारों के नाम इस फिल्म से जुड़े हुए हैं जिसमें सिमरन मंगेशकर, आयुष भंसाली और अनूप कुमार मिश्रा,गुरपाल सिंह, ऋषभ जैन,डॉली अहलूवालिया, गोपी कृष्ण वर्मा आदि।

कुबेरा Kuberaa

शेखर कम्मुला के निर्देशन में बनी फिल्म जिसका रनिंग टाइम 3 घंटे के आसपास का है कुबेरा नाम की यह फिल्म 20 जून 2025 को थिएटर में रिलीज कर दी जाएगी। फिल्म को हिंदी के साथ साउथ की सभी लैंग्वेज तेलुगू तमिल मलयालम और कन्नड़ में भी रिलीज किया जाएगा। श्री वेंकटेश्वरा प्रोडक्शन हाउस के द्वारा बनाई गई इस फिल्म में एक्शन क्राईम थ्रिलर से भरपूर कहानी देखने को मिलेगी। मुख्य भूमिका निभाते रश्मिका मंदाना, धनुष,नागार्जुन,बगावती पेरुमल, जिम सर्भ आदि कलाकार देखने को मिलेंगे।

समसारा Samsara

एक्शन एडवेंचर फेंटेसी से भरपूर मराठी लैंग्वेज में बनी फिल्म जिसका नाम समसारा है 20 जून 2025 को थिएटर में रिलीज कर दी जाएगी। फिल्म में मुख्य भूमिका में सयाली संजीव, ऋषि सक्सेना, पुष्कर श्रोत्री, गिरीश ओक नंदिका पाटकर और तनिष्का विसे जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे। फिल्म को डायरेक्शन दिया है सागर लधे ने।

पुलिस डे Police Day

थ्रिलर से भरपूर फिल्म जिसके डायरेक्टर हैं संतोष मोहन पलोडू और कहानी लिखी है मनोज आईजी ने टाइनी टॉम, अंशिबा,नंदू जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में देखने को मिलेंगे। मलयालम भाषा में बनी इस फिल्म को सदानंद सिनेमा प्रोडक्शन हाउस के द्वारा बनाया गया है इस फिल्म को 20 जून 2025 को सिनेमाघर में रिलीज कर दिया जाएगा।

8 वसंतलू 8 Vasantalu

फुनिंद्रा नर्सेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म जिसकी कहानी भी इनके द्वारा ही लिखी गई है तेलुगू लैंग्वेज में बनी यह फिल्म 20 जून 2025 को थिएटर में रिलीज कर दी जाएगी। फिल्म को माइथरी मूवी मेकर्स प्रोडक्शन हाउस के द्वारा बनाया गया है। इसमें मुख्य भूमिका निभाते हुए अनंतिका सुनीलकुमार, सुमंत नीटूरकर,रवि तेजा दुग्गीराला, हनु रेड्डी और कन्ना पसुनूरी जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे।

डी एन ए DNA

तमिल लैंग्वेज में बनी फिल्म DNA, इसके डायरेक्टर है नेल्सन वेंकटेशन, और कहानी लिखी है अतिशा विनो ने यह फिल्म 20 जून 2025 को थिएटर में रिलीज के लिए तैयार है जिसमें मुख्य भूमिका निभाते हुए रमेश तिलक निमिषा सजायन और करुणाकरण जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे। ओलंपिया मूवीज के द्वारा बनाई गई यह फिल्म इस हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्मों में से एक है।

रबिन्द्र काब्या रहस्य Rabindra Kabya Rahasya

सायंतन घोषाल के निर्देशन में बनी फिल्म जिसकी कहानी लिखी है सौगाता बसु ने यह फिल्म 20 जून 2025 को थिएटर में रिलीज कर दी जाएगी। इस फिल्म में मुख्य कलाकारों के तौर पर प्रियांशु चटर्जी, ऋत्विक चक्रवर्ती, राजनंदिनी पॉल आदि कलाकार देखने को मिलेंगे। मिस्ट्री और थ्रिलर से भरपूर यह बंगाली फिल्म इस हफ्ते की अपकमिंग फिल्मों में से एक है।

17 जुलाई 2025

जानकी वर्सेज स्टेट ऑफ केरला Janaki vs State of Kerala

मलयालम लैंग्वेज में बनी एक थ्रीलर से भरपूर फिल्म जिसका नाम जानकी वर्सेस स्टेट ऑफ केरला है 17 जुलाई 2025 को थिएटर में रिलीज कर दी जाएगी इस फिल्म को डायरेक्शन दिया है प्रवीण नारायण ने और कहानी भी इनके द्वारा ही लिखी गई है। फिल्म में मुख्य कलाकार के तौर पर अनुपमा परमेश्वरन सुरेश गोपी दिव्या पिल्लई जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे,

इनका साथ निभाते हुए सहायक भूमिका में बैजू संतोष, सोभी थिलाकन,प्रशांत माधवन, श्रुति रामचंद्र, कोट्टायम रमेश जैसे कलाकार भी देखने को मिलेंगे। जेएसके नाम की यह फिल्म जिसे कॉस्मॉस एंटरटेनमेंट और कार्तिक क्रिएशंस प्रोडक्शन हाउस के द्वारा बनाया गया है इस हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्मों में से एक है।

अगस्त 2025

रेक्कई मुलाइथेन Rekkai Mulaithen

क्राइम और थ्रिलर से भरपूर फिल्म जिसका रनिंग टाइम 2 घंटा 1 मिनट है Rekkai Mulaithen नाम की यह फिल्म अगस्त 2025 को थिएटर में रिलीज कर दी जाएगी।एस आर प्रभाकरण के निर्देशन में बनी यह फिल्म जिसकी कहानी भी इनके द्वारा भी लिखी गई है,

इस फिल्म में मुख्य कलाकार के तौर पर गजराज, अदुकलम नरेन, वी.जय प्रकाश आदि कलाकारों के साथ सहायक भूमिका निभाते हुए तान्या एस रविचंद्रन, मीरा कृष्णन, जीवा रवि,स्वाथी,प्रभा, नितीशा, श्रीरंजनी आदि कलाकार भी देखने को मिलेंगे।

19 सितंबर 2025

इलानती सिनेमा मेरेप्पूडू चूसूंदरू Ilanti Cinema Meereppudu Chusundaru

1 घंटा 45 मिनट के रनिंग टाइम वाली यह फिल्म इसके डायरेक्टर और लेखक है सुपर राजा इसके अलावा फिल्म में मुख्य भूमिका निभाते हुए भी सुपर राजा जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे यह फिल्म 19 सितंबर 2025 को रिलीज होने वाली फिल्मों में से एक है। इनके साथ अन्य कलाकारों में वामसी गोणे, चंदना पलंकी जैसे कलाकार भी देखने को मिलेंगे। एडवेंचर से भरपूर यह तेलुगू फिल्म जिसे राजा कृष्ण प्रोडक्शन कंपनी के द्वारा बनाया गया है इस हफ्ते थिएटर्स में रिलीज कर दी जाएगी।

7 नवंबर 2025

करावली Karavali

कन्नड़ लैंग्वेज में बनी यह फिल्म जिसके डायरेक्टर है गुरुदथा गनिगा इस हफ्ते रिलीज़ हो रही फिल्मों में से एक है जिसमें मुख्य कलाकारों में आपको प्रज्वल देवराज, संपदा हुलीवाना, रमेश इंदिरा,निरंजन और डायनेमिक प्रिंस जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे। यह फिल्म 7 नवंबर 2025 को थिएटर में रिलीज कर दी जाएगी।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Kubera Trailer: सत्ता,धन, पावर, और सस्पेंस धनुष की पहली तेलुगु फिल्म ‘कुबेर’ का ट्रेलर हुआ रिलीज़

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts