upcoming movie on 3 to 4 April:ईद की छुट्टियों को बनाएं खास, इन फिल्मों के साथ

upcoming movie on 3 to 4 April

3 अप्रैल 2025

महावतार नरसिम्हा (Mahavatar Narsimha)

अश्विन कुमार द्वारा निर्देशित फिल्म जो एक एनिमेटेड ड्रामा फिल्म है, इस हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्मों में से एक है। यह फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज की जाएगी, जिसे क्लीम प्रोडक्शंस द्वारा बनाया गया है।

फिल्म की कहानी भगवान विष्णु और राक्षस हिरण्यकश्यप के इर्द-गिर्द घूमती है, जो भगवान विष्णु से बदला लेकर खुद को भगवान साबित करना चाहता है। जबकि उसका बेटा प्रह्लाद भगवान विष्णु का एक बड़ा भक्त होता है। यही कारण है

कि भगवान विष्णु राक्षस को हराकर संतुलन बनाए रखने के लिए नरसिंह का रूप लेते हैं।फिल्म की कहानी जयपूर्ण दास,अश्विन कुमार और रुद्र प्रताप घोष ने लिखी है। यह फिल्म 3 अप्रैल 2025 को थिएटर में रिलीज कर दी जाएगी।

अभ्यंतरा कुट्टावली (Abhyanthara Kuttavali)

सेतुनाथ पद्मकुमार द्वारा निर्देशित और लिखित मलयालम फिल्म, जिसका निर्माण नैसम सलाम प्रोडक्शन द्वारा किया गया है, इस हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्मों में से एक है। फिल्म के मुख्य कलाकारों में आपको आसिफ अली, जगदीश, आनंद मनमाधन, हरी श्री अशोकन, सिद्धार्थ भारतन और अजीज नेदुमंगड़ जैसे बेहतरीन कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी। यह फिल्म आपको 3 अप्रैल 2025 को थिएटर में देखने को मिल जाएगी।

4 अप्रैल 2025

ए माइनक्राफ्ट मूवी (A Minecraft Movie)

अमेरिका और स्वीडन में बनी यह एक इंग्लिश फिल्म है, जिसकी शूटिंग न्यूज़ीलैंड के ऑकलैंड में की गई है। फिल्म को वार्नर ब्रदर्स, लीजेंडरी एंटरटेनमेंट और वर्टिगो एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन हाउस द्वारा बनाया गया है। एक्शन,कॉमेडी, फंतासी और फैमिली ड्रामा के साथ यह फिल्म 4 अप्रैल 2025 को थिएटर में रिलीज कर दी जाएगी।

फिल्म का निर्देशन जैरेड हेस ने किया है और कहानी क्रिस बोमन, हब्बल पामर और नील विडेनर ने लिखी है। इसमें मुख्य कलाकारों में जेनिफर कूलिज, जेसन मोमोआ, एम्मा मायर्स, जैक ब्लैक, जेमाइन क्लेमेंट, केट मैककिनन और डेनियल ब्रूक्स जैसे कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी।

साड़ी (Saree)

गिरी कृष्ण कमल के निर्देशन में बनी फिल्म, जिसे रामगोपाल वर्मा ने प्रस्तुत किया है। यह एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है, जिसे 4 अप्रैल 2025 को थिएटर में रिलीज कर दिया जाएगा। यह फिल्म हिंदी के साथ-साथ तेलुगू, तमिल और मलयालम भाषाओं में भी देखने को मिलेगी।

मुख्य कलाकारों में आपको आराध्या देवी, सत्य यदु, साहिल संभयाल, अप्पाजी अंबरीश और कल्पलता जैसे कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी।फिल्म की कहानी राजमुंदरी नाम की जगह पर हुई सच्ची घटना पर आधारित है, जो एक ऐसे फोटोग्राफर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो साड़ी पहने हुए एक महिला से ग्रस्त है।

निमदे कथे (Nimde Kathe)

2 घंटे 9 मिनट के रनिंग टाइम वाली कॉमेडी से भरपूर फैमिली ड्रामा, 4 अप्रैल 2025 को थिएटर में रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म का निर्देशन राघवेंद्र ने किया है और कहानी भी इन्होंने ही लिखी है। फिल्म के मुख्य कलाकारों में अभिलाष थालापथी, रशिक शेट्टी, सीही कही चंद्रु, मनोहर गौड़ा और रेशमा वी गौड़ा जैसे कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी।

लवली (Lovely)

दिलीश नायर द्वारा निर्देशित और लिखित फिल्म, जिसमें मुख्य कलाकारों में माथिव थॉमस, मनोज के जयान, गंगा मीरा, श्रीजीत रवि, जयशंकर और प्रशांत मुरली जैसे बेहतरीन कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी। यह फिल्म इस हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्मों में से एक है। वेस्टर्न घाट प्रोडक्शन हाउस और नानी एंटरटेनमेंट द्वारा बनाई गई यह फिल्म कॉमेडी और फंतासी के साथ एक एनिमेटेड फिल्म है, जिसे 4 अप्रैल 2025 को थिएटर में रिलीज कर दिया जाएगा।

28 डिग्री सेल्सियस (28 Degree Celsius)

तेलुगू भाषा में बनी यह एक रोमांटिक फिल्म है, जिसे रिवर साइड सिनेमा और जेनुस स्टूडियो द्वारा बनाया गया है। अनिल विश्वनाथ द्वारा निर्देशित और लिखित इस फिल्म में प्रियदर्शी पुलिकोंडा, नवीन चंद्र, वी जय प्रकाश, हर्ष चेमुडु, अभय बेथिगांती, शालिनी वद्नीकट्टी आदि बेहतरीन कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी। 4 अप्रैल 2025 को यह फिल्म थिएटर में रिलीज कर दी जाएगी।

दास (Daas)

मंजूर अहमद मंजूर द्वारा निर्देशित फिल्म, जिसकी कहानी भी मंजूर ने लिखी है, इस हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्मों में से एक है। मुख्य कलाकारों में आयशा यूसुफजई, उदय राजवीर सिंह, उदय, देवांशी, शशि, प्रशांत, मखदूम और सुनया सोलंकी जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे। रोमांस से भरपूर तेलुगू भाषा में बनी यह फिल्म, जिसे स्पूर्ति ए.डी.एस. प्रोडक्शन हाउस द्वारा बनाया गया है, 4 अप्रैल 2025 को थिएटर में रिलीज कर दी जाएगी।

READ MORE

Sikandar:वांटेड’ जैसी रौनक या बासी प्लॉट जानिए कैसी है सिकंदर

Rate this post

Author

  • Arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now