नवंबर 2024 में आने वाली बड़ी ओटीटी रिलीज

Upcoming big budget OTT Release november

आज हम अपने इस आर्टिकल में बताएंगे कुछ बड़ी फिल्मों के ओटीटी रिलीज के बारे में, इनमें बॉलीवुड की और साउथ इंडस्ट्री की फिल्में शामिल हैं। अब ये फिल्में किस दिन और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएंगी, इन सब बातों की जानकारी हम अपने इस आर्टिकल में डिटेल से देंगे।

किष्किन्धा काण्डम्

सबसे पहले बात करते हैं एक मलयालम फिल्म की, जिसका इंतजार हिंदी दर्शकों को कई महीनों से था। इस फिल्म का नाम है किष्किन्धा काण्डम्। बहुत कम बजट में बनी इस फिल्म ने मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग ही कीर्तिमान स्थापित किया।

फिल्म रिलीज से पहले किसी ने सोचा भी नहीं था कि एक छोटी सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर इतना बड़ा कारोबार करके दिखा देगी। किष्किन्धा काण्डम् को मलयालम लैंग्वेज में 12 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। हिंदी दर्शकों की इस फिल्म के मेकर से यह नाराजगी थी कि इसे पैन इंडिया लेवल पर क्यों नहीं रिलीज किया।

अब उनकी नाराजगी को दूर करते हुए मेकर ने इसे ओटीटी पर हिंदी में रिलीज करने का मन बना लिया है। और आपको यह फिल्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर 19 नवंबर से हिंदी में देखने को मिल जाएगी। आईएमडीबी की तरफ से इसे 8.6 की रेटिंग दी गई है। 19 नवंबर से आप इस फिल्म को हिंदी के साथ-साथ तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम भाषाओं में भी देख सकेंगे।

सुच्चा सूरमा (2024)

पंजाबी फिल्म सुच्चा सूरमा को 20 सितंबर से सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया था, और इस फिल्म ने पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में रिकॉर्ड ब्रेक बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन करके सबको चौंका दिया। फिल्म को पंजाब के साथ-साथ विदेश में भी दर्शकों ने खूब सराहा और प्यार दिया। आईएमडीबी पर इस फिल्म को 7.4 की रेटिंग दी गई थी।

अब इस फिल्म की आधिकारिक तौर से ओटीटी रिलीज डेट हमारे सामने निकलकर आ गई है। सुच्चा सूरमा को आप चाँद सिनेमा के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 22 नवंबर से स्ट्रीम कर सकेंगे। सुच्चा सूरमा की सबसे अच्छी बात यह है कि यह पहली पंजाबी फिल्म होने वाली है, जो 10 अलग-अलग भाषाओं में चाँद सिनेमा पर रिलीज की जा रही है।

अगर आपको भी इस फिल्म का इंतजार था, तब अब आप अपनी लैंग्वेज में इस फिल्म को देख सकते हैं। आइए जानते हैं,

वह कौन सी 10 भाषाएं हैं, जिसमें सुच्चा सूरमा रिलीज की जाएगी। सुच्चा सूरमा को

हिंदी, इंग्लिश, तमिल, तेलुगु, मलयालम, रशियन, स्पेनिश, फ्रेंच, अरबी और चीनी भाषा में रिलीज किया जाएगा।

जिगरा

जिगरा, आलिया भट्ट की एक एक्शन थ्रिलर फिल्म थी। इसे 11 अक्टूबर से सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। इससे जितनी उम्मीद थी, उतना कलेक्शन तो यह फिल्म नहीं कर पाई। 90 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 60 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, पर अपने ओटीटी राइट्स, डिजिटल राइट्स, म्यूजिक राइट्स से इसने अपना बजट रिकवर कर लिया।

आईएमडीबी की तरफ से इसे 7.3 की रेटिंग मिली है। बहुत से लोगों ने इस फिल्म को सिनेमाघरों में मिस कर दिया, और अब उनको इसकी ओटीटी रिलीज डेट का इंतजार था।

अब इस फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट आधिकारिक रूप से बाहर आ गई है। जिगरा अब आपको नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 6 दिसंबर को देखने को मिल जाएगी। इसके बाद आप इस फिल्म को जनवरी में कलर्स सिनेप्लेक्स चैनल पर भी देख सकेंगे।

थंगालान

थंगालान फिल्म को 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। इसके बाद यह फिल्म 6 सितंबर से सिनेमाघरों में हिंदी में रिलीज की गई। इस फिल्म को आईएमडीबी की तरफ से 7.1 की रेटिंग दी गई है।

थंगालान को दीवाली के मौके पर नेटफ्लिक्स पर रिलीज करने का प्लान था, तब किन्हीं कारणवश इस फिल्म को दीवाली के मौके पर रिलीज नहीं किया गया। अब इस फिल्म को थोड़ा और डिले किया जा रहा है, क्योंकि रिलायंस एंटरटेनमेंट की तरफ से इस फिल्म के ऊपर एक केस दर्ज कराया गया है।

जिसमें यह बताया गया है कि फिल्म के लिए एक लोन सैंक्शन कराया गया था रिलायंस एंटरटेनमेंट की तरफ से, और अभी तक वह लोन बकाया है, उसकी भरपाई नहीं की गई है। यही वजह है कि इसकी ओटीटी रिलीज डेट दिन-प्रतिदिन लेट होती चली जा रही है।

अब जब तक रिलायंस एंटरटेनमेंट और थंगालान के प्रोड्यूसर के बीच में कुछ डील फाइनल नहीं होती, तब तक आप इस फिल्म को ओटीटी पर रिलीज होते हुए नहीं देख पाएंगे। खबरों की मानें तो इस केस का सेटलमेंट इसी महीने होता हुआ दिखाई दे सकता है, और इस फिल्म को नवंबर के अंत में ओटीटी पर रिलीज किया जा सकता है।

भूल भुलैया 3

कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 को 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। फिल्म को क्रिटिक्स का कुछ ज्यादा सपोर्ट नहीं मिला, फिर भी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया। 5.7 की रेटिंग इसे आईएमडीबी की तरफ से दी गई है।

कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी की इस फिल्म को जिन लोगों ने सिनेमाघरों में जाकर देख लिया है, अब उन्हें दोबारा से देखने के लिए इसकी ओटीटी रिलीज डेट का इंतजार है। भूल भुलैया 3 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाना है, 27 दिसंबर से।

अब आप 27 दिसंबर से नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे। इसके बाद फ्री में आपको यह फिल्म सोनी मैक्स के टीवी चैनल पर भी देखने को मिलेगी।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

The Dive Movie Review: समुद्र में फंसी अकेली लड़की,क्या डाइविंग का शौक लेलेगा इनकी जान

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts

Leave a Comment