Untamed 2025 REVIEW HINDI :निर्देशक थॉमस बेज़ुचा,नियासा हार्डिमन, निक मर्फी की अनटेम्ड 17 जुलाई से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर दी गई है। क्राइम मिस्ट्री पर आधारित इस फिल्म को मिनी सीरीज भी कहा जा सकता है। यह पूरा शो मिस्ट्री क्राइम से भरा हुआ है जो हर पल को रोमांचकारी बनाए रखता है। 6 एपिसोड के इस शो के एपिसोड की लंबाई अधिकतम 51 मिनट की है। सीरीज की जो सबसे अच्छी बात यह है वह यह है कि ये एक बढ़िया हिंदी डबिंग में भारतीय दर्शकों के लिए उपलब्ध कराई गई है।
कहानी
इन 6 एपिसोड की सीरीज में एक नेशनल पार्क को दिखाया गया है, जिस तरह भारत में जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान, उत्तराखंड है। इस पार्क में भी पहाड़, झरने, नदी और जंगल हैं। नेचर से लगाव रखने वाले टूरिस्ट पार्क में घूमने आते हैं। कहानी के बारे में ज्यादा न बताते हुए बस इतना जानिए कि जब दो लोग पहाड़ पर माउंटेन क्लाइमिंग कर रहे होते हैं, तब उन्हें पहाड़ से एक डेड बॉडी गिरते हुए दिखाई देती है। यह डेड बॉडी रोजी नाम की एक लड़की की है। अब इस लड़की को किसने और क्यों मारा है, इन्हीं सब चीजों का पता लगाता है एजेंट कायल। एजेंट एक बुद्धिमान इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर है और जब वह इस केस पर काम शुरू करता है, तब उसे इस केस के साथ-साथ और भी बहुत कुछ पता चलता है। कुछ ऐसी परतें खुलती हैं जिनके बारे में हर कोई अनजान था। बॉलीवुड सीरीज की तरह ही यहां पर भी कायल की प्रोफेशनल जिंदगी के साथ-साथ उसकी पर्सनल जिंदगी के बारे में भी दिखाया जाता है, जो उतनी आसान नहीं है जितनी कायल को देखकर लगती है। क्या कायल रोजी की मौत का पता लगाने में कामयाब रहता है क्या वह उन गहरे राज को उजागर कर पाएगा यह सब सीरीज में आगे देखने को मिलता है।
पॉजिटिव पॉइंट
यह शो अपने 6 एपिसोड्स के साथ आपको शुरू से लेकर अंत तक अपनी मिस्ट्री और क्राइम के बल पर जोड़े रखने में पूरी तरह से कामयाब रहता है। स्क्रीनप्ले टाइट है जो किसी भी एपिसोड में बोर नहीं होने देता। अंत के एपिसोड में मेकर ने जिस तरह से सस्पेंस से पर्दा उठाया है वह सचमुच दिल दहला देने वाला है जिसे देखकर किसी की भी आंखें खुली की खुली रह जाएंगी। बीजीएम और कलर ग्रेडिंग ठीक-ठाक हैं। स्पेशल इफेक्ट्स और वीएफएक्स का ज्यादा इस्तेमाल नहीं है जितना भी हुआ है वह ठीक-ठाक ही है। प्रोडक्शन वैल्यू काफी हाई है जो शो को देखकर ही पता चलता है। सिनेमाटोग्राफी शो के टोन के साथ एकदम मेल खाती है।
निगेटिव पॉइंट
निगेटिव पॉइंट की अगर बात की जाए तो फिल्म की कहानी में बहुत ज्यादा नयापन नहीं है। इस तरह की कहानी पर पहले भी बहुत सी फिल्में और वेब सीरीज बनाई जा चुकी हैं। शो में ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिलता जो बहुत ज्यादा एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी हो। अगर इसका एक एपिसोड कम भी कर दिया जाता, तब भी शो पर बहुत ज्यादा फर्क नहीं पड़ता। 6 एपिसोड्स का शो कहीं-कहीं पर थोड़ा बोर फील कराने लगता है।
निष्कर्ष
अगर आपको मिस्ट्री थ्रिलर और रोमांच से भरी फिल्में या वेब सीरीज देखना पसंद है तो समझिए यह शो आपके लिए ही बनाया गया है, जिसे देखकर आप खुद को इंटरटेन कर सकते हैं। लेकिन शो को देखने से पहले मन में यह वहम न पालें कि यहां कुछ ऐसा देखने को मिलेगा, जो इससे पहले न देखा हो। चाहें तो इस फिल्म को अपने परिवार के साथ भी बैठकर देख सकते हैं, क्योंकि सीरीज में एडल्ट या वल्गर चीजों का इस्तेमाल नहीं किया गया है। मेरी तरफ से इस शो को दी जाती है पांच में से तीन स्टार की रेटिंग।
READ MORE