Trisha Kar Madhu ki Net Worth:भोजपुरी एक्टर तृषा कर मधु अपने वीडियो और फिल्मों की वजह से भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में एक जाना-माना चेहरा है। तृषा कर मधु के चाहने वालों का पता इनके इंस्टाग्राम फॉलोअर्स को देखकर ही लगाया जा सकता है।
तृषा कर मधु के इंस्टाग्राम पर 1.5 मिलियन के फॉलोअर हैं। भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में आने के बाद हिंदुस्तानी, दबंग सरकार, बलमुआ तोहरे खातिर जैसी फिल्मों में तृषा कर मधु ने खेसारी लाल यादव के साथ काम किया है। शायद आप लोग यह नहीं जानते होंगे कि तृषा कर मधु का असली नाम तृषा खान है और यह कोलकाता की रहने वाली है। यह शुरुआती दौर में एक मॉडल और डांसर हुआ करती थी।
भोजपुरी सिनेमा में इन्होंने हम हिंदुस्तानी फिल्म से अपना डेब्यू किया था। तृषा कर मधु उस वक्त सुर्खियों में आई जब इनका एक एडल्ट एमएमएस वायरल कर दिया गया था, जो इन्होंने खुद अपने ही बॉयफ्रेंड के साथ बनाया था। उस समय तृषा कर मधु काफी डिप्रेश्ड हो गई थी।
फिलहाल ये अब उन सब चीजों को पीछे छोड़कर भोजपुरी सिनेमा फिल्म इंडस्ट्री में आगे बढ़ती हुई दिखाई पड़ रही है। तृषा कर मधु समय-समय पर इंस्टाग्राम पर अपने वीडियो अपलोड करती रहती हैं, जो उनके फैंस के द्वारा खूब पसंद किए जाते हैं। आइए जानते हैं तृषा कर मधु की नेट वर्थ के बारे में।
तृषा कर मधु नेट वर्थ (Trisha Kar Madhu ki Net Worth)
तृषा कर मधु जिस तरह से भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में वीडियो और फिल्में बना रही है, उन्हें देखते हुए संभावना यही है कि उनकी नेट वर्थ 2 करोड़ से 5 करोड़ के बीच की होगी। मधु खान अपने एक वीडियो को बनाने के लिए 50000 से 200000 तक की फीस चार्ज करती हैं।
वहीं अगर उनकी फिल्मों की बात की जाए तो यह एक फिल्म के लिए 100000 से 500000 तक की फीस ले सकती हैं। यह डिपेंड करता है कि फिल्म की शूटिंग कितने दिनों तक चलने वाली है और तृषा का रोल फिल्म में कितना होगा। इसके साथ ही तृषा शादी, पार्टी, इवेंट प्रोग्राम में परफॉर्म करने के लिए 50000 से 100000 तक की फीस लेती हैं। तृषा कर मधु ब्रांड प्रमोशन, एडवरटाइजिंग और सोशल मीडिया के द्वारा रेवेन्यू जेनरेट करती हैं।

PIC CREDIT INSTAGRAM
तृषा कर मधु के परिवार के बारे में
मधु के परिवार में उनकी माता-पिता के साथ एक छोटी बहन है। इनकी माता हिंदू है तो वहीं पिता मुस्लिम है। यह एक मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखती हैं।
पारिवारिक आर्थिक स्थिति को देखते हुए मधु ने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा। तृषा खान ने अभी तक शादी नहीं की है न ही अभी इनका कोई बॉयफ्रेंड है।
सोर्स के अनुसार तृषा कर मधु ने ग्रेजुएशन कंप्लीट किया है। इसके बाद ही वह मॉडलिंग के क्षेत्र में आ गई थी।
एमएमएस लीक होने के बाद
एमएमएस लीक होने के बाद तृषा कर मधु को काफी नेगेटिविटी का सामना करना पड़ा।इसे देखते हुए ऐसा लग रहा था कि इनको भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में काम मिलना बंद हो जाएगा। पर ऐसा नहीं हुआ। इनके बैक-टू-बैक वीडियो आते रहे और सक्सेसफुल भी रहे।आज भी उसी शिद्दत से तृषा भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में डटी हुई है,जिस तरह से उन्होंने यहां पर कदम रखा था।
यह आर्टिकल बहुत सारे न्यूज सोर्स से इनफॉरमेशन लेकर बनाया गया है। फिल्मीड्रिप ने संभवतः तृषा कर मधु की नेट वर्थ के बारे में बताया है। यहां इस बात की किसी भी तरह से आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
READ MORE
Anumpama डेली सोप की rupali ganuguly 19 साल में मुख्य किरदार में 46 साल के मिथुन के साथ आई थी नजर
Khesari Lal Yadav ki Net Worth:बाप रे बाप खेसारी लाल की इतनी सालाना कमाई
Adah Sharma Birthday 2025: इस अभिनेत्री ने की एक ऐसी फिल्म जिसमें छापे 300 करोड़।
Pawan Singh Operation Sindoor: पवन सिंह का नया गाना ऑपरेशन सिन्दूर।