Tripti Dimri की वो फिल्म “सिनेमा में फ्लॉप” “OTT पर हिट” बेरोजगारी में हुए प्यार की कहानी!!

ripti Dimri laila majnu flop in cinema hit on ott

Tripti Dimri laila majnu flop in cinema hit on ott:इम्तियाज़ अली की फिल्म लैला मजनू आखिर क्यों फ्लॉप हुई थी सिनेमा घरो में सिनेमा में फ्लॉप होने के बाद जब ये फिल्म OTT पर रिलीज़ की गयी थी । तब इसको अच्छे व्यू मिले। फिल्म को डायरेक्ट किया था साजिद अली ने। IMDB पर इसे 7.7/10 की रेटिंग मिली है रोटन टोमेटो के Popcornmeter पर इसे 87/100 % की रेटिंग दी गयी है।

लैला मजनू फिल्म को साजिद और इम्तेयाज़ अली ने ही लिखा है। इन दोनों भाइयो ने अभी हाल ही में आई नेटफ्लिक्स पर चमकीला को भी लिखा है।एक कहावत है बेरोजगारी में किया गया प्यार अलग ही होता है उस टाइम पर ज़िम्मेदारिया नहीं होती है

समझ नहीं होती “हम सभी के साथ ऐसा हुआ होगा ” वो फोन पर बाते करना,छुप के मिलना, रात में मैसेज करना सुबह उठ कर सबसे पहले गुड मॉर्निंग बोलना,आने वाले भविष्य के सपने सजाना सब कुछ एक अलग दुनिया के समान होता है।

इसी तर्ज पर बनी है लैला मजनू ! फिल्म शुरू होती है लैला से जो बहुत खूबसूरत और हसींन है। हर एक लड़का लैला पर लाइन मारता है और लैला को भी ये सब देख कर कही न कही अच्छा लगता है। पर वो किसी को ज्यादा भाव नहीं देती वजह लैला अपने सच्चे प्यार की तलाश में है।

लैला बॉलीवुड फिल्मो की बड़ी फैन है। उसे पुरानी रोमांटिक फिल्मे देखना बहुत पसंद है। लैला को लगता है के उसका राजकुमार आएगा और उसे ले जायेगा। लैला के दुश्मन घराने का एक लड़का (क़ैस) जो की लैला को अपना दिल दे बैठता है। लैला भी क़ैस से प्यार कर बैठती है ,लैला के घर वालो को ये रिश्ता मंजूर नहीं होता है और वो उसकी शादी दूसरी जगह करवा देते है।

कैसे इतना प्यार करता है लैला से के वो उसके प्यार में पागल हो जाता है। अगर आपने कभी किसी से सच्चा प्यार किया होगा तो ये फिल्म आपको आपके प्यार की याद ज़रूर दिलाएगी।

लैला मजनू के फ्लॉप होने की वजह-

लैला मजनू के फ्लॉप होने की बहुत सी वजह है सितम्बर महीने में और भी फिल्मे जैसे वरुण धवन की सुई धागा,पटाखा,मंटो,इश्केरिया रिलीज़ हुई थी जिनको अच्छे लेवल पर प्रमोट किया गया था ।

लैला मजनू का प्रमोशन उस तरह से न हो सका ये एक क्लासिक रोमांटिक फिल्म थी जिसे आज की जनरेशन ने पसंद नहीं किया।

फिल्म में कोई बड़ा स्टार भी नहीं था तब लोग तृप्ति डिमरी को नहीं जानते थे। फिल्म को अच्छे रिव्यु भी न मिल सके और जो लोग इसे देखने गए सिनेमा घर के खाली कोनो को देख कर बोर होगये यही वजह रही के एक अच्छी फिल्म को फ्लॉप फिल्म का दर्जा दिया गया।

READ MORE

एक्टर से बना गैंगस्टर , किरण राज का मास अवतार लेकर फिल्म रोनी दा रूलर सिनेमाघरों में आ गई है

Rate this post

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment