आज हम अपने आर्टिकल में उन 7 पाकिस्तानी ड्रामा के बारे में बात करेंगे जो रमजान के महीने में आये और देखते ही देखते इनकी पपोलैरटि सातवे आसमान पर चढ़ गयी।
अगर आप रमजान में कुछ ऐसे ड्रामा देखना चाहते हैं जहा से आपको कुछ सिखने को मिले साथ ही वह हसाये और बोर तो बिलकुल भी न होने दे। हमारे द्वारा बताये गए इन ड्रामो को आप देखे इन्हे देख कर एक बात तो तय है की आप इनसे बोर तो बिलकुल भी नहीं होंगे।
परिस्तान
यहाँ परी के किरदार में एक हरफन मौला लड़की देखने को मिलती है। परी अपनी आंटी के घर कज़न सिस्टर उजाला के साथ रहती है। यह कैरेक्टर इतना सकारात्म है जिसे देख कर फील होता है की चाहे जितनी भी परेशानी क्यों न हो ज़िंदगी में हमें बस जिन्दा दिल बने रहना है।
तेरे आने से
शो में ‘मनूर’ नाम की फीमेल कैरेक्टर जो की विदेश से पाकिस्तान में आयी है। यह एक खुले मिज़ाज़ वाली लड़की है जो हर बात मुँह पर बोल देती है। मनूर को ऐसा लगता है जिस तरह से बाहर की ज़िंदगी है कुछ वैसी ज़िंदगी पाकिस्तान की भी होगी,पर यहाँ के रुल और रेगुलेशन बिलकुल अलग है।
मनूर को जब ‘माहिर’ मिलते हैं तब कहानी एक अलग रंग में आगे बढ़ती जाती है। अब एक देसी तो दूसरा विदेशी यहाँ पर दो अलग-अलग ट्रेडिशन के लोग जब मिलते हैं तो कहानी और भी इंट्रेस्टिंग बन जाती है।
चाँद तारा
यहाँ चाँद के कैरेक्टर में दानिश दिखायी देते हैं और इनके साथ फीमेल कैरेक्टर में है,आयज़ा खान। दानिश के बड़ी फैमिली में रहने वाला लड़का था और वह इतनी बड़ी फैमिली में रह कर ऊब गया है। वो चाहता है इसका अपना अलग घर हो।उधर ‘तारा’ को बड़े परिवार में रहना पसंद है। दोनों अलग-अलग मिज़ाज के हैं अब किस तरह से इन दोनों में प्यार होता है यही सब इस ड्रामे में देखने को मिलता है।
चौधरी एंड संस
चौधरी एंड संस में सोहेल अहमद दिलदार के रोल में देखने को मिलते हैं। इमरान अशरफ बिल्लू के कैरेक्टर में हैं। दिलदार चाहता है की इसकी फैमली में सभी लोग मिल जुलकर रहें। यहाँ पारी के कैरेक्टर में आयज़ा खान हैं जिनकी माँ कनेक्शन इस चोधरी फैमिली से रहा है।
बिल्लू और परी की एक अच्छी कैमेस्ट्री बनती दिखती है,पर ट्विस्ट तब आता है जब पता लगता है के परी का कुछ कनेक्शन चौधरी फैमिली से है,तब यह ड्रामा भावात्मक रूप ले लेता है।
इश्क़ जलेबी
यहाँ एक ऐसे लड़के की कहानी देखने को मिलती है,जो किसी न किसी तरह से पाकिस्तान छोड़ कर विदेश में बसना चाहता है।जैसा की हम अपने फ्रेंड सर्कल में अक्सर एक ऐसा बंदा देखते हैं जो विदेश में जाकर नौकरी करना चाहता है। अभी यह अपने दादा का कैटरिंग का बिजनेस संभाल रहा है जिससे यह बहुत ऊब गया है।
हमें ऐसा लगता है के अगर हम किसी दूसरे देश में जाकर रहने लगेंगे तो हमें वहाँ बहुत सुकून मिलेगा पर ऐसा नहीं है वो सुकून कुछ टाइम के लिए होता है यही कहानी आपको इस शो में देखने को मिलती है।
आस पास के असल लोगों के चेहरों के बारे में बेला उसे सब कुछ बताती है के किस तरह सब सिर्फ दिखावे के लिए अपने होते हैं असल में कोई अपना नहीं है,सिर्फ जो अपने हैं उनके सिवा। एक अच्छी कहानी के लिए आप इस शो को एन्जॉय कर सकते हैं।
आस पास
प्रेजेंट में स्ट्रीम हो रहा यह एक पाकिस्तानी ड्रामा है,जिसे पहले रमजान से रोज रात 9:00 बजे हर पल जियो टीवी पर स्ट्रिंग किया जाता है। इस ड्रामा में मुख्य भूमिका में सहम जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे।
शो के टोटल 20 एपिसोड रिलीज हो चुके हैं जिसमें अरिशा का एक इम्पोर्टेन्ट करैक्टर देखने को मिलेगा जो अपनी माँ की खोई हुई इज्जत को किसी भी हाल में वापस लाना चाहती है। साथी आपको लाइबा और अली अंसारी के बीच अच्छी केमिस्ट्री देखने को मिलेगी जिसकी वजह से यह शो आजकल बहुत ज्यादा पॉपुलर हो रहा है।
फेयरी टेल सीजन 1
उमीद का कैरेक्टर निभाने वाली सहर खान जिन्हें इस शो में उनके चुलबुल कैरेक्टर की वजह से काफी पापुलैरिटी मिली है पाकिस्तान की बेस्ट एक्ट्रेस में से एक हैं। शो की कहानी कॉमेडी से भरपूर है जिसमें स्पेशली उमीद आपको हंसाने का काम करती हैं
साथ ही इनकी एक इंटरेस्टिंग लव स्टोरी भी देखने को मिलेगी। फरजाद खान बहादुर के साथ इस चुलबुली एक्ट्रेस ने जिस तरह की केमिस्ट्री क्रिएट की है वो ही शो की खासियत है। रमजान में अगर आप टाइम पास करने के लिए अच्छे पाकिस्तानी कंटेंट की तलाश में हैं तो इस शो को एक बार जरूर ट्राई कर सकते हैं।
READ MORE


