फिल्म देखने का भूत है तो देखे ये Top 5 Survival Movies

Top 5 Survival Movies

Top 5 Survival Movies:दोस्तों आज हम बात करेंगे टॉप 5 सर्वाइवल मूवीज जो कि अपने जमाने की बेस्ट सर्वाइवल मूवीज हैं और सारी की सारी मूवीज़ हमारी वेबसाइट फिल्मी ड्रिप के द्वारा रेकमेंडेड हैं हमारी आशा है कि आप इन्हें देखकर अच्छा महसूस करेंगे और अपनी फैमिली के साथ भी सभी फिल्मों को देख सकते हैं इनमें बिल्कुल भी वल्गेरिटी नहीं है।

1– (नो वेयर 2023 ): यह फिल्म एक बेस्ट सर्वाइवल थ्रिलर फिल्म है। बात करें फिल्म की स्टोरी की तो यह फिल्म एक मियां नाम के कैरेक्टर पर बेस्ट है जो कि प्रेग्नेंट है और जिसके कंट्री में वॉर छिड़ा हुआ है इस वार की सिचुएशन से निकलने के लिए और अपने बच्चे को एक बेहतर जिंदगी देने के लिए वह डंकी का सहारा लेती है।

डंकी जैसे कि आपने बीते दिनों आई फिल्म जिसमें शाहरुख खान थे उसमें देखा होगा की डंकी क्या होता है डंकी वो सिचुएशन होती है जिसमें इनलीगल तरीके से एक कंट्री से दूसरी कंट्री की तरफ सफर किया जाता है तो फिल्म में दिखाई हुई कैरेक्टर मियां भी डंकी का सहारा लेती है ।

और शिप के जरिए एक कंट्री से दूसरी कंट्री की ओर सफर करती है लेकिन होता कुछ यूं है कि जिस शिप में मियां सफर कर रही होती है इस शिप के कंटेनर में मियां छिपी होती है लेकिन वह शिप डूब जाने से कंटेनर पानी में गिर जाता है किस तरह से मियां कंटेनर में रहकर अपनी जान बचाती है इसी पर यह मूवी बेस्ड है यह मूवी नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है जिसे आप हिंदी में भी देख सकते हैं।

2–द डे आफ्टर टुमारो (2004): इस फिल्म में दिखाया है कि कैसे ग्लोबल वार्मिंग अपनी चरम सीमा तक पहुंच चुका है जैसा कि आप सब जानते हैं हमारी असल जिंदगी में भी ऐसा ही हो रहा है जिस पर बहुत सारी फिल्में बनाई जा रही हैं

उन्ही फिल्मों में से या एक फिल्म है जिसमें दिखाया गया है कि ग्लोबल वार्मिंग के बढ़ जाने से कैसे दुनिया में बहुत सारे तूफान टॉरनेडो आने लगते हैं जिसकी वजह से दुनिया खत्म होने की कगार पर पहुंच जाती है इन सब के बावजूद क्या दुनिया बच पाती है

या नहीं यह सब जानने के लिए आपको देखनी पड़ेगी यह फिल्म जो की प्राइम वीडियो पर अवेलेबल है और अच्छी बात ये है कि फिल्म इंग्लिश और हिंदी दोनों लैंग्वेज में उपलब्ध है।

3–एवरेस्ट (2015): बात करें इस फिल्म की स्टोरी की तो इसमें दिखाया गया है कि एक ग्रुप को लेकर रॉब हाल नाम का एक आदमी एवरेस्ट की चोटी पर चढ़ रहा होता है हालांकि रॉब नाम का यह आदमी एवरेस्ट पर चढ़ने के लिए पूरी तरह से ट्रेड होता है लेकिन इनके

इसी सफर में किसी तरह से इन सब ग्रुप के लोगों की ऑक्सीजन खत्म हो जाती है और कुछ समय के बाद बर्फ का तूफान भी आ जाता है इन सभी परेशानियों से कैसे रॉब अपने आपको और बाकी सभी लोगों को किस तरह से बचाता है वही इस फिल्म में दिखाया गया है यह फिल्म आपको प्राइम विडियोज नेटफ्लिक्स और जिओ सिनेमा पर देखने को मिल जाएगी और अच्छी बात यह है कि यह सभी लैंग्वेजस में उपलब्ध है।

4– आई एम लेजेंड (2007): दोस्तों अगर बात करें इस फिल्म की तो इसमें विल स्मिथ ने काम किया है जिन्हें आपने फेमस फिल्म बैड बॉयज में जरूर देखा होगा अगर बात करें इस फिल्म की स्टोरी की तो फिल्म में दिखाया गया है कि दुनिया में किसी तरह का वायरस आ गया

है जिससे सारी मानव जाति प्रभावित हुई है और खत्म हो चुकी है और सभी लोग जोंबी बन गए हैं जिसकी वजह से विल स्मिथ सिर्फ अकेले एक ह्यूमन बाकी रह गए हैं आगे की कहानी में यही दिखाया जाता है ।

कि विल स्मिथ पर इस वायरस ने हमला क्यों नहीं किया और वह क्यों जोंबी नहीं बने इन्हीं सब बातों के जवाब अगर आपको भी चाहिए तो आप इस फिल्म को देख सकते हैं जो की अमेजॉन प्राइम और नेटफ्लिक्स दोनों ही प्लेटफार्म पर हिंदी में उपलब्ध है।

5–द इंपोसिबल (2013):फिल्म द इंपोसिबल फिल्म की स्टोरी में दिखाया है कि मारिया नाम की लड़की जो कि पेशे से एक डॉक्टर है यह अपनी पूरी फैमिली के साथ थाईलैंड में वेकेशन मनाने जाती है और इसकी खराब किस्मत होती है कि इस वक्त थाईलैंड के इसी बिच पर सुनामी आ जाती है

यह फिल्म एक सर्वाइवल फिल्म है जिसे देखकर आप काफी थ्रिलिंग महसूस करते हैं किस तरह से मारिया अपनी पूरी फैमिली को बचाती है और किस तरह से अपने पूरे परिवार को इस मुश्किल घड़ी से बाहर निकलती है यह सब जाने के लिए आपको देखनी पड़ेगी फिल्म।

फिल्म के अचीवमेंट की बात करें तो इस फिल्म को ऑस्कर फिल्म फेस्टिवल में भी नॉमिनेट किया गया था फिल्म को देखने के लिए आप लाइन गेट ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं हालांकि खराब बात यह है कि फिल्म केवल इंग्लिश लैंग्वेज में ही उपलब्ध है।

मेरा पहला प्यार लैस दैन 1% चांस देखे 5 अगस्त से सोनी लिव पर

Rate this post

Author

  • movie reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment