Special Movies For Republic Day: टॉप 5 देशभक्ति फिल्में

Republic Day special Movies

जैसा कि आप जानते हैं 26 जनवरी जल्द ही आने वाली है और हमारी बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी देश प्रेम की भावना को लेकर बहुत सारी फिल्में बनाई गई हैं।जिनमें सेना के जवानों की सच्ची कहानियों के साथ साथ देश प्रेम के जज़्बे को भी दिखाया गया है।

जिसे देखकर हर देशवासी गर्व से भर जाता है। तो आज ऐसी ही ग़ज़ब की पांच फिल्मों की लिस्ट फिल्मीड्रिप आपके लिए लेकर आया है,जिन्हे देख कर आप इस २६ जनवरी के दिन को सेलिब्रेट कर उन वीर जवानों को याद कर सकते हैं और सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं।

1-आमरण

मेजर मुकुंद वर्धराजन की ज़िंदगी पर बनी फिल्म आमरण ऐसे सच्चे देशभक्त की कहानी है, जिसे देखकर आपकी आंखों में आंसू और दिल में देश प्रेम का जज़्बा जरूर आ जाएगा। फिल्म की कहानी एक ऐसे सेना के जवान की है जो अपने घर परिवार को छोड़कर एक स्पेशल मिशन पर जाता है।

इसके मुख्य किरदार में सिवकार्तिकेयन और साईं पल्लवी नज़र आते हैं,जिसकी कहानी में देशभक्ति के साथ-साथ मेजर मुकुंद की निजी लाइफ भी दिखाई जाती है जिसमे उनका पत्नी के प्रति प्यार देख कर आपकी आंखें नम हो जाएंगी।

हालांकि कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब वह इस मिशन में शामिल होने के बाद गुम हो जाते हैं। अब क्या है यह मिस्ट्री इसे जाने के लिए आपको देखनी होगी फ़िल्म। जोकि नेटफ्लिक्स पर हिंदी के साथ-साथ अन्य भाषाओं में भी उपलब्ध है।

2- मेजर

फिल्म मेजर 26/11 हमले में अपनी जान गंवा चुके मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की कहानी पर बेस्ड है। जो सिर्फ एक फिल्म नहीं बल्कि श्रद्धांजलि है,जोकि इंडस्ट्री द्वारा उन्हें दी गई।

फिल्म उन्नीकृष्णन जी की पर्सनल लाइफ के साथ-साथ उनके सैक्रिफाईजेस् को भी इसकी कहानी बख़ूबी दर्शाती है। इसके मुख्य किरदार में अदीवि सेश नजर आते हैं, इस जांबाज ऑफिसर की कहानी जानने के लिए आपको देखनी होगी ये फिल्म, जोकि ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।

3-जवान

साल 2023 में आई शाहरुख खान की फिल्म जवान भले ही सेना के जवान पर इसकी कहानी आधारित ना हो पर फिर भी फिल्म की स्टोरी देश भक्ति पर ही रची गई थी। जिसके मुख्य किरदार में शाहरुख खान नयन तारा और विजय सेतुपति नज़र आते हैं।

जिसमे हमे एक ऐसे इंसान की कहानी देखने को मिलती है जो देश में चल रहे करप्शन और घोटालों से पर्दा उठाता है,साथ ही फिल्म में हमें शाहरुख का डबल रोल भी देखने को मिलता है। अब क्या है इस दिलचस्प फिल्म की कहानी इसे जानने के लिए आपको देखनी होगी जवान,जोकि ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर हिंदी में उपलब्ध है।

4-उरी URI The Surgical Strike

यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है जोकी 18 सितंबर 2016 में हुई थी। जिसमें तकरीबन 18 सेना के जवानों ने अपनी जान गवा दी थी। इसी सच्ची घटना को पटकथा के रूप में फिल्म उरी आपके सामने पेश करती है।

जिसके मुख्य किरदार में विकी कौशल,यामी गौतम,परेश रावल जैसे कलाकार दिखाई देते हैं। फिल्म की कहानी मुख्य रूप से मेजर विहान पर दर्शाई गई है,जिनके बहनोई की जान भी उरी हमले के दौरान चली गई थी साथ ही बहुत सारे जवानों ने भी अपनी जान गंवाई थी।

इन्हीं सब का मुंह तोड़ बदला लेने के लिए और आतंकवादियों को सबक सिखाने के लिए उरी द सर्जिकल स्ट्राइक नाम का सीक्रेट ऑपरेशन किया जाता है जिसका नेतृत्व मेजर विहान करते हैं। अब कैसे देश का बदला पूरा होता है यह सब जानने के लिए आपको देखनी होगी फिल्म, जोकि zee5 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।

5- सैम बहादुर

भारत के पहले मार्शल सैम बहादुर की सच्ची कहानी पर फिल्म सैम बहादुर बनाई गई है। स्टोरी में सैम बहादुर के जज़्बे और उनके काम करने के तरीके को बखूबी दिखाया गया है।

साथ ही फिल्म हमें इस बात का भी संदेश देती है, कि एक सोल्जर के लिए उसका देश ही सब कुछ होता है,जिसके आगे कोई भी रिश्ता या नाता मायने नहीं रखता। मूवी के मुख्य किरदार में हमें विकी कौशल देखने को मिलते हैं, जिन्होंने सैम बहादुर जी का किरदार निभाया है। उनकी इसी देश पर कुर्बान होने की जर्नी की कहानी को जानने के लिए आपको देखनी होगी यह फिल्म,जोकी ओटीटी प्लेटफॉर्म zee5 पर उपलब्ध है।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Garudan Hindi Movie Review: 2023 की सबसे बड़ी मिस्ट्री थ्रिलर,अब हिंदी में ,जानें क्यों है ये खास

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts

Leave a Comment