Garudan 2023 Movie REVIEW Hindi:गरुड़न 2023 की एक्शन थ्रिलर मलयालम फिल्म है जो की 3 नवंबर 2023 को मलयालम भाषा में रिलीज की गई थी 2 घंटे 18 मिनट की यह फिल्म 7 करोड़ के कम बजट में बनी बॉक्स ऑफिस पर 27.35 करोड़ का कलेक्शन किया था।
2 साल के बाद फाइनली अब गरुड़न को हिंदी डब्ड के साथ रिलीज कर दिया गया है आईए जानते हैं कैसी है गरुड़न।
कहानी
मलयालम फिल्म इंडस्ट्री मिस्ट्री और सस्पेंस बनाने में मास्टर डिग्री ले रखी है वही चीज़े एक बार फिर से दोहराते हुए गरुड़न में भी देखने को मिलता है। सुरेश गोपी डीपी जिसका किरदार हरीश माधव निभा रहे हैं जो की एक सीधे-साधे और ईमानदार पुलिस ऑफिसर है।
दूसरी तरफ निशांत कुमार जो की एक कॉलेज प्रोफेसर के साथ-साथ वकील भी है फिल्म इन्हीं दोनों कैरेक्टर की कहानी को दिखाती है निशांत कुमार के ऊपर एक ऐसा आरोप लगाया जाता है कि उसने एक लड़की का रेप करके हत्या कर दी है अब इसी केस की जांच के लिए हरीश माधव को केस का इंचार्ज बनाया जाता है।
हरीश माधव इस केस की गुत्थी को सुलझा कर निशांत कुमार को गिरफ्तार कर लेते हैं और कस्टडी में डाल देते हैं यहां से कहानी खत्म होने की बजाय कहानी की शुरुआत होती है यह केस एक नए मोड़ पर तब आता है जब इसी केस को दोबारा से खोला जाता है और बहुत सारी नई चीज़े हमारे सामने पेश की जाती हैं।
अब एक पुलिस वाला अपनी ईमानदारी के लिए तो वहीं दूसरी और अपराधी अपने न्याय के लिए लड़ता दिखाया गया है। अब क्या प्रोफेसर साहब ने हत्या की है या नहीं यह सब आपको फिल्म देखकर ही पता लगाना होगा।
पॉजिटिव एंड नेगेटिव पॉइंट
कहानी शुरू से लेकर आखिर तक अपने कंटेंट के बल पर आपको बांध कर रखने में पूरी तरह से कामयाब रहती है अगर आपने एक दर्शक के रूप में बहुत सी क्राइम थ्रिलर फिल्में देखी हैं और आपको इस तरह की फिल्में देखना पसंद है तब आप इसे एक बार देख सकते हैं यहां आपको कुछ हद तक दूसरी फिल्मों से हटकर देखने को मिलेगा।
निर्देशक अरुण वर्मा ने इस फिल्म से यह सिद्ध कर दिया है कि एक मिस्ट्री क्राईम थ्रिलर किस तरह से बनाई जाए जो दर्शकों के दिमाग को पूरी तरह से अपने वश में कर ले। फिल्म के नेगेटिव पॉइंट की बात की जाए तो यह बस वैसा ही है जैसे आसमान में छोटा सा दाग ढूढ़ने जैसा कहानी के पहले हिस्से की तुलना दूसरा हिस्सा काफी स्लो और सुस्त दिखाई पड़ता है पर क्लाइमैक्स उसकी पूरी भरपाई कर देता है।
निष्कर्ष
यह फिल्म अल्ट्रा प्ले के ओटीटी प्लेटफार्म पर हिंदी में देख सकते हैं। आईएमडीबी की बात की जाए तो इसे 2600 वोट में 7.3 की रेटिंग मिली है कहानी में किसी भी तरह का एडल्ट वल्गर चीजों का इस्तेमाल नहीं किया गया। जिससे कि आप यह फिल्म अपनी पूरी फैमिली के साथ बैठकर देख सकते हैं फिल्मी ड्रिप की तरफ से इसे दिए जाते हैं पांच में से तीन स्टार।