हॉलीवुड के फेमस एक्टर ‘टॉम हॉलैंड’ जो की स्पाइडर मैन फ्रेंचाइजी की कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं जिन्हें दर्शकों द्वारा भर भर कर प्यार और सपोर्ट किया जाता है। फिर चाहे हॉलीवुड हो या फिर बॉलीवुड टॉम हॉलैंड के फैन सभी जगह मौजूद है। और दर्शकों के इसी प्यार को देखते हुए अभिनेता टॉम हॉलैंड ने रिसेंटली अपना एक वीडियो साझा किया है, जिसमें टॉम ने अपने एक फैन को शुभकामनाएं दी हैं। टॉम हॉलैंड के अपकमिंग प्रोजेक्ट यानी फिल्म की बात करें तो वह “स्पाइडर-मैन: ब्रांड न्यू डे” मूवी में नजर आने वाले हैं, जो की एमसी (मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स) के अंतर्गत बनेगी, हालांकि फिलहाल फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं हुई है जिसकी शुरुआत अप्रैल महीने में की जाएगी।
स्पाइडर मैन: ब्रांड न्यू डे मूवी में क्या होगा खास:
स्पाइडर-मैन फ्रेंचाइजी की पिछली फिल्म स्पाइडर-मैन नो वे होम 5 साल पहले रिलीज हुई थी, जो कि साल 2021 में देखने को मिली थी, जहां पर इस मूवी का अंत उस सीन पर हुआ था जब पार्कर को एमजे और उसके दोस्त भूल जाते हैं, और अब काफी लंबे समय तक इंतजार करने के बाद इस फ्रेंचाइजी का अगला पार्ट देखने को मिलेगा।
पिंकविला की रिपोर्ट्स के अनुसार स्पाइडर मैन फ्रेंचाइजी की आने वाली नई मूवी स्पाइडर मैन: ब्रांड न्यू डे की कहानी को वहीं से शुरू किया जाएगा जहां से नो वे होम कि स्टोरी को खत्म किया गया था।
मीडिया खबरों के अनुसार, सिल्वर समुराई और विप्रा एंटी हीरो समूह का हिस्सा बनेंगे। ये किरदार पहले 2013 की फिल्म ‘द वूल्वरिन’ में अलग अलग रूपों में नजर आ चुके हैं। साथ ही यह पक्का हो गया है कि जॉन बर्नथल ‘स्पाइडर मैन 4’ के कलाकारों में शामिल होंगे। वे द पनिशर की अपनी भूमिका दोबारा निभाएंगे और टॉम हॉलैंड को दुश्मनों से लड़ने में मदद करेंगे। फिल्म के कलाकारों की बात करें तो टॉम हॉलैंड, जेंडाया, और जैकब बैटलन अपने अपने किरदारों में वापसी करेंगे। नए चेहरों में बर्नथल और ‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ की अभिनेत्री सैडी सिंक शामिल हैं। ‘स्पाइडर मैन: ब्रांड न्यू डे’ 31 जुलाई 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
READ MORE