कुलदीप कुमार की रियल लाइफ बहन,नाम जानकर उड़ जाएंगे होश।

Thukra ke mera pyar Kuldeep Kumar real life sister

बीते दिनों आई वेब सीरीज ‘ठुकरा के मेरा प्यार’ ने ओटीटी प्लेटफॉर्म जियोहॉटस्टार को भर-भर के नए सब्सक्राइबर्स दिए हैं।

शो के मुख्य किरदार में कुलदीप कुमार ‘धवल ठाकुर’ और शान्विका ‘संचिता’ नज़र आई थी। धवल जो कि इससे पहले कुछ टीवी शोज़ में दिखाई दिए। तो वहीं दूसरी तरफ संचिता पहले से ही फेमस टिकटोकर और इंस्टाग्रामर हैं।

साथ ही इन्होंने एक साउथ फिल्म भी की हुई है। पर क्या आप जानते हैं, शो के हीरो कुलदीप की रियल लाइफ बहन कौन है। आइये जानते हैं उनका नाम और उठाते हैं रहस्य से पर्दा, जो कि आपको सिर्फ फिल्मीड्रिप पर ही जानने को मिलता है।

धवल ठाकुर की रियल लाइफ बहन

ठुकरा के मेरा प्यार वेब सीरीज में कुलदीप कुमार के किरदार में नजर आए, अभिनेता धवल ठाकुर की बहन भी काफी चर्चित हैं। हालांकि उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई है। जिसके कारण लोग यह नहीं जानते कि वह धवल की ही बहन हैं।

जी हां हम बात कर रहे हैं अभिनेत्री ‘मृणाल ठाकुर’ की जिन्हें आपने बहुत सारी फिल्मों के मुख्य रोल में देखा होगा। जिनमें इनकी कुछ बड़ी फिल्मों की बात करें तो वह, साल 2019 में आई सुपर 30, 2022 में आई शाहिद कपूर स्टारर फिल्म जर्सी, और साल 2022 में आई सीता रामम है।

मृणाल ठाकुर विस्तृत जीवन परिचय

मृणाल ठाकुर का जन्म 1 अगस्त 1992 में हुआ था। क्योंकि जन्म से ही महाराष्ट्रीयन होने के कारण इनकी मेन लैंग्वेज मराठी है। इन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई वसंत विहार हाई स्कूल से की है और अपना ग्रेजुएशन केसी कॉलेज से कंप्लीट किया। मृणाल ने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो से की। जिनमें ‘कुमकुम भाग्य’ और ‘नच बलिए’ के अलावा भी इन्होंने बहुत सारे शोज़ किए हुए हैं।

मृणाल ठाकुर की आने वाली फिल्में

आने वाले नए साल यानी 2026 में भी मृणाल की बहुत सारी फिल्में रिलीज़ होने वाली हैं। जिनमें ‘डकैत’ और ‘है जवानी तो इश्क होना है’ फिल्म शामिल है। जिसे डेविड धवन डायरेक्ट कर रहे हैं, साथ ही मेन लीड रोल में इन्हीं के बेटे वरुण धवन भी नज़र आएंगे।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

RRR Behind and Beyond Review: आर आर आर बिहाइंड एंड बियोंड डॉक्यूमेंट्री रिव्यू

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts

Leave a Comment