फिल्मी दुनिया में आजकल तूफान आया हुआ है क्योंकि ठुकरा के मेरा प्यार नाम की एक वेब सीरीज लोगों के द्वारा इतनी ज्यादा पसंद की जा रही है कि लोगों का पागलपन अलग लेवल का हो गया है।
प्यार में धोखे का इन्तेकाम देखने के लिए।शो के अब तक टोटल 17 एपिसोड रिलीज किये जा चुके हैं और बाकी बचे एपिसोड का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है।
आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे इसी सीरीज के एक बहुत ही इंपॉर्टेंट कलाकार गेंदालाल (सुशील पांडे) के जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्य, कब और कैसे इन्होंने फिल्मी दुनिया में अपना कदम रखा और कामयाबी के इस मुकाम तक पहुंचे।
सुशील पांडे शुरुआती जीवन
सुशील पांडे एक बेहतरीन कलाकार जिन्हें आपने साल 2021 – 2024 चलने वाले शो महारानी में देखा होगा इसके अलावा आर्टिकल 15 के निहाल सिंह और वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई में इकबाल का कैरेक्टर तो आपको अच्छी तरह याद ही होगा।
असल में ठुकरा के मेरा प्यार के गेंदालाल वही सुशील पांडे है जिन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपना बेहतरीन अभिनय दिया है।
इनका जन्म 1978 में बिहार के सिसवान नाम के एक गाँव में हुआ था।इनके जन्म के बाद पिता का देहांत हो गया था जिसकी वजह से इनकी मां वापस अपने गांव जाकर रहने लगी जो बिहार में ही स्थित है और बिहार के गया में ही इन्होंने अपनी शिक्षा पूरी की।
कब रखा फिल्मी दुनिया में कदम
साल 2007 में आज से 18 साल पहले सुशील पांडे ने अपनी पहली फिल्म की जो शाहिद कपूर और करीना कपूर की फिल्म “जब वी मेट” थी।
फ़िल्म में सुशील पाण्डेय ने चार लोगों के गैंग में शामिल एक गैंगस्टर का रोल किया था जिसके बाद बेहतरीन एक्टिंग के कारण इन्हे फ़िल्मी दुनिया में पहचान मिल गयी और फिर एक के बाद एक स्ट्रॉन्ग रोल के करैक्टर प्ले करने का मौका भी मिला।
सुशील पांडे की फिल्में और शो
जब वी मेट
2007 में आयी ये सुशील पांडे की पहली फ़िल्म है जिसमें इन्होने 4 लोगों के गैंग में से एक का रोल किया है।फ़िल्म की रेटिंग है 7.9*।
वंस अपॉन टाइम इन मुंबई
2010 में आयी ये फ़िल्म इनके करियर की दूसरी फ़िल्म है जिसमें इन्होने इक़बाल का रोल किया है और फ़िल्म की रेटिंग है 7.4*।
पप्पू कांट डांस साला
2010 में आयी इस फ़िल्म में सुशील पांडे ने एक रियल स्टेट एजेंट का रोल किया है जिसकी रेटिंग है 6.5*।
फँस गए रे ओबामा
ये फ़िल्म भी साल 2010 में आयी थी जिसमें फ़िल्म के मेन करैक्टर भाई साहब के एक परसनल असिस्टेंट के रोल में नज़र आये थे सुशील पांडे। फ़िल्म की रेटिंग है 7.5*।
भूत एंड फ्रेंड्स
2010 में आयी इस फ़िल्म में सुशील पांडे ने बांके के रोल को बखूबी निभाया है जिसकी रेटिंग है 6*।
जॉली एल एल बी
2013 में आयी इस कोर्ट रूम कॉमेडी से भरे इमोशनल टच वाले ड्रामा में सुशील पांडे ने सदाकांत मिश्रा का रोल किया है।
जॉन डे
ये फ़िल्म भी 2013 में ही आयी थी जिसमें सुशील राणाडे के रोल में नज़र आये थे। फ़िल्म की रेटिंग थोड़ी बिलो थी जो 5* पर ही रुक गयी थी।
उमरीका
साल 2015 में आयी ये भी सुशील पांडे की मुख्य भूमिका वाली फ़िल्म है जिसमें इन्होने एक वीडियोग्राफर का रोल प्ले किया है।
मिस्टर एक्स
2015 में आयी सुशील पांडे की मुख्य भूमिका वाली ये भी एक फिल्म है जिसमें इन्होंने तिवारी का रोल प्ले किया है। डिफरेंट बॉक्स ऑफिस पर कुछ ज्यादा अच्छा कमाल नहीं कर पाई थी जिसकी रेटिंग 3.7 स्टार की रह गई थी।
क्राइम पेट्रोल
2011 से 2016 तक चलने वाले क्राइम पेट्रोल सीरीज में इन्होने एक इंपॉर्टेंट रोल प्ले किया था।जिसके पूरे 21 एपिसोड में सुशील पांडे नज़र आये थे।
जौली एलएलबी 2
साल 2017 में आयी फ़िल्म जौली एलएलबी 2 जो अपने समय की एक हिट फिल्म थी सुशील पांडे ने रामकुमार भदोरिया का रोल प्ले किया था इस फिल्म की रेटिंग है 7.2 स्टार।
ह्यूमर्यसली योर्स
यह एक मिनी सीरीज है जिसे 2019 में रिलीज किया गया था। इसमें सुशील पांडे ने एक ऐसे रिपेयरमैन रामस्वरूप का रोल प्ले किया था।इस शो की रेटिंग है 8.5 स्टार।
आर्टिकल 15
सुशील पांडे की फिल्मों में एक नाम आर्टिकल 15 फिल्म का भी शामिल है जिन्होंने इस फिल्म में निहाल सिंह का रोल किया है।विवादित टॉपिक पर बनी इस फिल्म की रेटिंग की बात करें तो 8.1 स्टार है।
सुपर 30
2019 में उनकी एक और फिल्म आई थी जिसका नाम था सुपर 30। इस फिल्म में सुशील पांडे ने BHU लाइब्रेरी में पेओन का करैक्टर प्ले किया था।इस फिल्म की रेटिंग 7.9 स्टार है।
द वर्डिक्ट
2019 में ही रिलीज हुई यह एक टीवी मिनी सीरीज है। इस सीरीज में सुशील पांडे ने करुणेश पांडे का रोल निभाया था।शो को दर्शकों के द्वारा खूब पसंद किया गया था जिसकी रेटिंग 7 स्टार है।
आधार
सुशील पांडे की यह फिल्म 2019 में आई थी जिसमें इन्होंने मास्टर जी का रोल किया था। फिल्म की रेटिंग 6.9 स्टार की है।
तितली करंट मारती है
2020 में आयी ये एक सीरीज थी जिसमें इन्होंने एक इंस्पेक्टर का रोल निभाया था जो अनक्रेडिटेड था।
दास कैपिटल गुलामों की राजधानी
यह फिल्म 2020 में आई थी जिसमें सुशील पांडे ने शिवरतन का रोल किया था। एक बेहतरीन फ़िल्म थी जिसे 7.2 स्टार की रेटिंग मिली हुई है।
क्राइम फैक्ट्री
2021 में आयी ये एक क्राइम थ्रिलर फ़िल्म थी जिसमें सुशील पांडे जहांगीर खान के रोल में नजर आए थे। फिल्म की रेटिंग की बात करें तो 7.8 स्टार की रेटिंग इस फिल्म को मिली है।
इंसाइड एज
2021 में रिलीज हुई ये एक टीवी सीरीज है जिसमें राजेश्वर मेहता का रोल सुशील पांडे ने बहुत ही बखूबी के साथ निभाया है।शो की रेटिंग है 7.9 स्टार।
ह्यूमन
2022 में आयी ये भी एक टीवी सीरीज है इसके टोटल 10 एपिसोड आए थे जिसमें सुशील पांडे ने मंगू के पिता का रोल निभाया है सीरीज को 7.7 स्टार की रेटिंग मिली हुई है।
अनेक
साल 2022 में आई यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसमें सुशील पांडे ने संपत का रोल निभाया है। इस फिल्म की रेटिंग है 6.4 स्टार।
मुखबिर द स्टोरी ऑफ़ ए स्पाई
2022 में मुखबिर नाम की एक टीवी सीरीज आई थी जिसमें सुशील पांडे ने पुरुषोत्तम का किरदार निभाया था।सीरीज के तीन एपिसोड सुशील पांडे नजर आए थे जिसकी रेटिंग 7.6 स्टार है।
भीड़
यह फिल्म 2023 में रिलीज हुई थी जिसकी कहानी एक्शन क्राइम थ्रिलर पर बेस्ड है। फिल्म में सुशील पांडे ने कन्हैया का रोल प्ले किया था। फिल्म की रेटिंग है 6.6 स्टार।
महारानी
2021 से 2024 तक चलने वाली यह एक टीवी सीरीज है। जिसके टोटल 8 एपिसोड में आपको सुशील पांडे कुंवर सिंह के रोल में नजर आएंगे।इस शो को 7.9 स्टार की रेटिंग मिली हुई है।
ठुकरा के मेरा प्यार
इसके बाद सुशील पांडे 2024 के लोकप्रिय शो ठुकरा के मेरा प्यार के 17 एपिसोड में गेंदालाल के रोल में नजर आए हैं। इस शो को 7.4 स्टार की रेटिंग मिली है।
यह थीं सुशील पांडे के करियर की सभी फिल्में स्टार्टिंग से लेकर अब तक। आपको बता दें सुशील पांडे के पास पांच अपकमिंग फिल्में भी हैं जो आपको आने वाले समय में देखने को मिलेंगी। अगर आप इनसे जुड़ी पूरी इनफार्मेशन जानना चाहते हैं तो हमारा आर्टिकल “सुशील पांडे अपकमिंग मूवीज” पढ़ सकते हैं।
READ MORE