6 दिसंबर 2024 को हॉलीवुड की एक सरवाइवर हॉरर थ्रिलर फिल्म रिलीज की गई है जिसकी कहानी आपके रोंगटे खड़े कर देने वाली है।
बेन गुडगर द्वारा लिखित और निर्देशित इस फिल्म में आपको कई बेहतरीन कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी जिनमे अलेक्सेंडर एंडरसन,एम्मा कोल, जोसेफ कोलमैन, टॉम गास्किन, किंग गेल,टोबी गुडगर,एलिस जोंन्स,हन्ना खलीक ब्राउन,डंकन लेकरॉइस,जेसिका जर्लिना लेफे,ल्यूक मैसी आदि के नाम शामिल है।
फिल्म का रनिंग टाइम है 1 घंटा 36 मिनट जिसमें आपको इसकी पूरी कहानी का पता चल जाएगा। आईए जानते हैं फिल्म की कहानी के बारे में क्या यह फिल्म आपका कीमती समय डिजर्व करती है या नहीं।
फिल्म की कहानी-
इस थ्रिलर सस्पेंस फिल्म की कहानी फ्यूचरिस्टिक में सेट की गई है जिसमें आपको पृथ्वी पर जीवन के अंत का भयावय सीन देखने को मिलेगा।
पूरी पृथ्वी नष्ट हो चुकी है जहां पर ना तो कोई सिस्टम है और ना ही सिस्टम को चलाने के लिए कोई लोग बचे हैं। पूरी फिल्म में आपको चार-पांच लोग देखने को मिलेंगे जो एक दूसरे से अपनी जान को बचाते हुए इधर-उधर भाग रहे हैं।
दरअसल पृथ्वी पर जीवन का अंत हो चुका है सब कुछ तबाह हो गया है सारे लोग मर चुके हैं कुछ लोग हैं जो जीवित हैं और वह खुद को जिंदा रखने के लिए सरवाइव कर रहे हैं और उनका सरवाइव इतना ज्यादा हार्ड हो गया है कि इन लोगों को मजबूरी में एक दूसरे को खाने तक की नौबत आ गई है।
एक साइलेंट फ़िल्म जो पेश करती है तीन लोगों की कहानी –
फिल्म की कहानी में आपको एक भी डायलॉग सुनने को नहीं मिलेगा क्योंकि यह एक साइलेंट फिल्म है जिसमें आपको एक हीरो देखने को मिलेगा जिसके पिता और उसकी एक गर्लफ्रेंड भी फ़िल्म में दिखाये गये है। हीरो की गर्लफ्रेंड पूरी तरह से जख्मी है जिसे कुछ हंटर्स लोगों ने अपने आक्रमण से जख्मी कर दिया है।
असल में यह आक्रमणकारी कोई शिकारी या आदिवासी लोग नहीं है बल्कि हम लोगों जैसे ही सिविलाइज्ड परसन थे लेकिन सर्वाइवल की उस स्टेज पर पहुंच गए हैं जहां जिंदा रहने के लिये उन्हें इस स्टेज पर पहुंचने के लिए मजबूर होना पड़ा है।
अपने बेटे और उसकी गर्लफ्रेंड को बचाते बचाते पिता की कुर्बानी आपको इस फिल्म में देखने को मिलेगी।क्या हीरो अपनी गर्लफ्रेंड को बचा पाएगा या पिता की तरह गर्लफ्रेंड और हीरो का भी अंत हो जाएगा, यह सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।
कहां देखने को मिलेगी ये फ़िल्म –
ये सस्पेंस सर्वाइवल फ़िल्म फिलहाल तो आपको किसी भी स्ट्रीमिंग ott प्लेटफार्म पर फ्री में देखने को नहीं मिलेगी,प्राइम वीडियो पर देखने को मिल जाएगी लेकिन रेंटल बेस पर। अगर आप फ्री में देखना चाहते हैं तो उसके लिए आपको क्या करना है आपको अच्छी तरह पता है।
फ़िल्म की खासियत –
फिल्म की सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें आपको एक भी कैरेक्टर की आवाज सुनने को नहीं मिलेगी, यह एक साइलेंट फिल्म है।
जिसमें बस कहानी आपको आगे बढ़ते हुए नजर आएगी आपकी आंखों और दिमाग को बराबर काम करना है लेकिन आपके कानों को कोई भी काम नहीं करना है। एक दम शांत माहौल में बैठकर देखने वाली कहानी है जिसका म्यूजिक फिल्म के एक्सप्रेशंस को पूरी तरह से जस्टिफाई करता है थ्रिलर पैदा करने के लिए।
बेस्ट प्रोडक्शन क्वालिटी-
फिल्म में आपको बेस्ट डायरेक्शन देखने को मिलेगा, एक्टर्स की एक्टिंग भी बहुत ही लाजवाब है जो बिना एक भी डायलॉग के सारे एक्सप्रेशंस देने में कामयाब रही है। थ्रिलर सस्पेंस और मिस्ट्री जोनर फिल्म का अगर आप एक नया एक्सपीरियंस करना चाहते हैं तो इस फिल्म में आपको बहुत कुछ नया देखने को मिलेगा।
फिल्म की खासियत ही कहीं कहीं पर इस फिल्म की कमी आपको फील होगी। एकदम साइलेंट फिल्म जिसमें एक भी डायलॉग नहीं है एक बहुत ही बेहतरीन प्रोडक्शन वर्क के साथ बनाई गई है लेकिन एक दो सीन्स है जहां पर आप थोड़ा सा बोर फील करेंगे।
निष्कर्ष
एक बेहतरीन प्रोडक्शन वाली फिल्म जिसमें आपको एकदम नया एक्सपीरियंस करने को मिलेगा थ्रिलर और डर का। फिल्म को मेरी तरफ से दिए जाते हैं 5 में से 3 स्टार।
READ MORE
Heartbeats Review:हर्ष बेनीवाल और तसनीम खान की मच अवेटेड वेब सीरीज।