ठुकरा के मेरा प्यार की शानवीका का वायरल विडिओ

Thukra Ke Mera Pyaar Sanchita basu viral Video

हाल ही में जियोहॉटस्टार की फेमस सीरीज ठुकरा के मेरा प्यार की शान्विका चौहान आजकल काफी चर्चाओं में है शान्विका का किरदार निभाने वाली संचिता बसु बिहार की रहने वाली है और इनका एक्टिंग से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं था, संचिता की एक वायरल वीडियो ने उन्हें यहां तक पहुंचा दिया आज उनकी मिलियन में फैन फॉलोइंग है, और उनकी वेब सीरीज ठुकरा के मेरा प्यार को खूब सारा प्यार मिल रहा है, आखिर क्या था ऐसा उस वीडियो में जो इतनी वायरल हुई आज आप इस आर्टिकल में जानेंगे।

कोरोना महामारी पर बनायीं एक विडिओ

संचिता बचपन से ही काफ़ी चंचल और एक्टिव रहीं हैं, वह अपने स्कूली पढ़ाई के साथ साथ बाकि एक्टिविटीज मे भी एक्टिव रहती थी। साल 2016 में आया एक शॉर्ट वीडियो एप्लीकेशन टिकटोक जो भारत के साथ-साथ और भी देश में इस्तेमाल किया जा रहा था इस एप्लीकेशन पर संचिता बसु ने वीडियो बनाना स्टार्ट किया उस समय संचिता सिर्फ मौज मस्ती के लिए ही वीडियो बनाती थी

वीडियो बनाने में संचिता की मां भी उनकी मदद किया करती थी, कई वीडियो बनाने के बाद संचिता की एक वीडियो वायरल हो गई यह वीडियो 2020 में आए कोरोना काल पर आधारित थी जिसमें संचिता ब्लैक टॉप में दिखाई दे रही हैं साथ ही उनके हाथ में मास्क है जिसे वह लगा रही हैं और गा रहीं हैं

“यह दुनिया हिला दी एक वाइरस ने जिसका नाम कोरोना हिंदुस्तानी कहता इससे डरोना” संचिता का यह वीडियो जमकर वायरल हुआ इस वीडियो पर 12. 7 मिलियन व्यूज, 788. 1k लाइक्स,5149 सेव,2405 कमेंट हैं साथ ही इस विडिओ को 34.7k शेयर किया गया।इस वायरल वीडियो के बाद संचिता ने और भी ज्यादा लगन से वीडियो बनाना स्टार्ट किया।

वायरल विडिओ से मिली फ़िल्म और वेब सिरीज़

संचिता की एक वायरल वीडियो ने उनकी जिंदगी पलट के रख दी, जहां संचित सिर्फ मौज मस्ती के लिए वीडियो बनाती थी अब वही करियर को लेकर काफी फोकज्ड हो गई, संचिता की एक्टिंग को देखते हुए साउथ डायरेक्टर लक्ष्मीनारायण पुत्तमचेट्टी और वामशीधर गौड़ ने संचिता को “फर्स्ट डे फर्स्ट शो”

ऑफर की यह फ़िल्म 2 सितम्बर 2022 को रिलीज़ हुई जिसमे संचिता ने लाया का किरदार निभाया इनके साथ मुख्य भूमिका मे एक्टर के.वी अनुदीप थे।इसके बाद संचिता विडिओ एल्बम इन्ना सोना मे भी नज़र आयी और अब हाल ही मे जियोहॉटस्टार पर आयी वेबसिरीज़ ठुकरा के मेरा प्यार मे शान्विका के रूप मे अभिनय करती नज़र आयी थी जिसे दर्शकों से खूब सरहना मिली।

करियर को लेकर हैं संजीदा

संचिता बताती है कि वह अब अपने करियर को लेकर काफी ज्यादा फोकज्ड हैं, वह सिर्फ अपने काम पर ध्यान दे रहीं हैं और उनकी आने वाली सिरीज़ ठुकरा के मेरा प्यार सीजन 2 पर काम कर रहीं हैं इसके अलावा और भी शोज मे संचिता नज़र आ सकती हैं।फिलहाल अभी संचिता अपने यूट्यूब चैनल पर एक्टिव नजर आ रहीं हैं जहाँ उन्होंने न्यू यर आउटफिट पर विडिओ बनाया है।अगर संचिता बसु की इस टिकटोक वायरल वीडियो को देखना चाहते हैं तो हमारे व्हाट्सएप चैनल पर जाएं

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Kraven The Hunter Hindi Review: लम्बे इंतजार के बाद सोनी यूनिवर्स की फिल्म आखिर इंडिया में हिंदी डब में हुई रिलीज़,

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts

Related Post

Leave a Comment