kraven the hunter hindi dubbed theater review:”जे सी चंडोर” के निर्देशन में बनी एक इंग्लिश लैंग्वेज फिल्म जिसकी कहानी एक्शन थ्रीलर पर आधारित है,12 दिसंबर 2024 को USA सहित कई देशों में रिलीज की गई थी। फिल्म का प्रोडक्शन कोलंबिया पिक्चर्स,मार्वल एंटरटेनमेंट और एवी अराद प्रोडक्शन कम्पनी के द्वारा किया गया है।
वैसे तो यह फिल्म दिसंबर 2024 में ही इंडिया में भी रिलीज होनी थी लेकिन उस समय पुष्पा 2 की आंधी में यह फिल्म कहीं उड़ ना जाए इस डर से क्रावेन द हंटर की रिलीज को रोका गया था। इंग्लिश लैंग्वेज में बनी इस फिल्म को 1 जनवरी 2025 को इंडियन थिएटर्स में हिंदी डब में भी रिलीज कर दिया गया है।आईए जानते हैं कैसी है यह फिल्म और फिल्म की हिंदी डबिंग?
तुर्की के ट्रैपजोन में फिल्माई गई इस फिल्म में आपको खूब सारे थ्रिलिंग सीन्स देखने को मिलेंगे।
फिल्म की कहानी –
इस फिल्म का मेन करैक्टर क्रावेन द हंटर वैसे तो एक विलेन करैक्टर है जो सोनी यूनिवर्स का ही एक कैरेक्टर है। लेकिन इस फिल्म में आप इसी को फिल्म का हीरो कह सकते हैं। क्यों और कैसे यह सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा ।
फिल्म की स्टोरी क्रावेन और उसके सौतेले भाई से शुरू होती है। जब क्रावेन की माँ मर जाती है तो क्रावेन के पिता के द्वारा क्रावेन और उसके सौतेले भाई को घने जंगलों में शिकार के परीक्षण के लिए छोड़ दिया जाता है। यह परीक्षण क्रावेन के लिए कई तरह की चुनौतियों और कठिनाइयों से भरा हुआ होता है। फिल्म में आपको बहुत कुछ इंगेजिंग एलिमेंट देखने को मिलेंगे जो आपको इस फिल्म से लास्ट तक जोड़े रखेंगे।
कैसी है हिंदी डबिंग?
बात करें अगर इस फिल्म की हिंदी डबिंग की तो उससे आपको कोई भी शिकायत नहीं मिलेगी लेकिन जहां पर शिकायत शुरू होती है वह है फिल्म का स्क्रीनप्ले। फिल्म के सभी कैरेक्टर्स को बहुत अच्छे से प्रेजेंट किया गया है और सभी ने अपना बेस्ट दिया है लेकिन स्क्रीनप्ले में आपको बहुत सी कमियां देखने को मिलेगी।
फिल्म के माइनस पॉइंट –
सोनी की बाकी फिल्मों की तरह इस फिल्म में भी विलन को एक हीरो की तरह रिप्रेजेंट करने की कोशिश की गई है जिसकी वजह से कहानी थोड़ी सी समझ के बाहर हो जाती है।
एक तरफ क्रावेन को हंटर का नाम दिया गया है और कई तरह के खून खराबे से जुड़ा हुआ भी दिखाया गया है लेकिन वहीं दूसरी ओर आप देखेंगे कि क्रावेन किसी हीरो से भी कम नहीं है। एक ही कैरेक्टर को लेकर दोहरी रिप्रेजेंटेशन आपको थोड़ा सा निराश करेगी।
फिल्म के प्लस पॉइंट –
जिस तरह से क्रावेन की बैक स्टोरी दिखाई गई है वह एकदम बेस्ट है उसके साथ ही एक जेल स्केप वाला सीन दिखाया गया है वह भी फिल्म में जान फूँकने का काम करता है। कई बेहतरीन एंगल के साथ अपने में कुछ कमियां लेकर यह फिल्म अब आपको हिंदी डब में थिएटर में देखने को मिल जाएगी नए साल के तोहफ़े के रूप में।
निष्कर्ष:
भले ही यह फिल्म सोनी यूनिवर्स की फिल्म है लेकिन कुछ भी आपको ऐसा खास देखने को नहीं मिलेगा जिसकी वजह से ये फिल्म मस्ट वॉच की कैटेगरी में आए। कहानी के अकॉर्डिंग कैरेक्टर्स बहुत ही अच्छे हैं लेकिन एक डलनेस के साथ आगे बढ़ते हैं।फिल्म में आपको कुछ भी ऐसा तड़कता भड़कता नहीं दिखेगा जो आपको यह फिल्म लास्ट तक देखने के लिए मजबूर करे।
अगर आपके पास कुछ अच्छा देखने को नहीं है तो सिर्फ इंटरटेनमेंट के परपस से आप इस फिल्म को एक बार देख सकते हैं जिसे फिल्मीड्रिप की तरफ से 5 में से 3 स्टार की रेटिंग दी जाती है।
READ MORE
क्या बच पायेगी गहरे एकान्त समुन्द्र से यह लड़की जानिए फुल रिव्यु इस सर्वाइवल थ्रिलर का
सलमान को दी अंबानी ने पार्टी एक झटके में किये इतने करोड़ो खर्च