आ रहे हैं कमल हासन और रत्नम, 37 साल बाद एक बार फिर मचेगा कोहराम

Published: Fri Nov, 2024 12:04 PM IST
Thug Life Release Date Revealed

Follow Us On

37 साल बाद एक बार फिर होगा बवाल, आ रहे हैं कमल और रत्नम एक साथ। लगभग 37 सालों के बाद फ़िल्मी दुनिया के बेहतरीन कलाकार कमल हासन और उलगनायकन, बेस्ट डायरेक्टर मणि रत्नम एक साथ आए हैं।

इससे पहले इनकी जोड़ी 1987 में नायगन फ़िल्म में नज़र आई थी और अब “थग लाइफ” नाम की एक फ़िल्म के लिए काम कर रहे हैं। ये एक एक्शन थ्रिलर फ़िल्म है। फ़िल्म में आपको कमल हासन के साथ तृषा कृष्णन, अभिरामी, नासर, अली फ़ज़ल, जयम रवि, जोजू जॉर्ज, ऐश्वर्या लक्ष्मी, गौतम कार्तिक, दुलकर सलमान आदि बेहतरीन कलाकार नज़र आएंगे। एक दमदार कास्ट टीम के साथ फ़िल्म को बनाया जा रहा है।

ये एक पैन इंडिया फ़िल्म होने वाली है, जिसे हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज़ किया जाएगा। फ़िल्म में आपको खूब सारा एक्शन, ड्रामा और दिल को दहलाने वाले थ्रिलर सीन्स देखने को मिलेंगे।

अगर आप बेहतरीन फ़िल्मों के दीवाने हैं और कमल हासन जैसे 70 साल के एक्टर की एक्टिंग देखने की चाहत रखते हैं, साथ ही 37 सालों बाद बेस्ट एक्टर और बेस्ट डायरेक्टर की जोड़ी के साथ बनी फ़िल्म एन्जॉय करना चाहते हैं, तो आने वाले साल में आपको एक बहुत बड़ा तोहफ़ा मिलने वाला है।

इस अपकमिंग फ़िल्म का रिलीज़ डेट रिवीलिंग टीज़र रिलीज़ कर दिया गया है। आइए जानते हैं फ़िल्म की रिलीज़ डेट और टीज़र से जुड़ी सभी जानकारी।

कैसा है टीज़र?

जैसा कि फ़िल्म के टीज़र में दिखाया गया है, उसके अनुसार कमल हासन इस फ़िल्म में दो रोल में नज़र आ रहे हैं। एक तो थोड़ा सा यंग ऐज के आदमी का रोल है, पहले के कम्पेरिज़न में, और दूसरा एकदम अलग लंबे बालों में थोड़ा सा विचित्र रूप बनाए हुए हैं कमल हासन।

फ़िल्म के टीज़र में आपको एक बच्चा भी देखने को मिलेगा, जिसका फ़िल्म की कहानी से कोई गहरा और घना रिश्ता है।

ये फ़िल्म कमल हासन के करियर की उनके लीड रोल में 234वीं फ़िल्म होने वाली है, वो भी 70 की उम्र में। जब लोग 60 की उम्र में अपने हाथ-पैर डाल देते हैं, तब कमल हासन अपनी सीनियर स्टेज पर आकर वन ऑफ़ द बेस्ट फ़िल्म के लिए काम कर रहे हैं, जो शायद उनकी अब तक की बेस्ट फ़िल्मों में भी बेस्ट हो सकती है।

फ़िल्म की रिलीज़ डेट

जारी किए गए टीज़र के अनुसार, इस आने वाली फ़िल्म को नए साल में 5 जून 2025 को थिएटर्स में रिलीज़ कर दिया जाएगा। कमल हासन के फ़ैन्स के लिए मोस्ट अवेटेड फ़िल्मों में से एक फ़िल्म ये भी है, जिसका बहुत ही बेसब्री से इंतज़ार है फ़ैन्स को।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

क्या आप सेक्स में हैं कमज़ोर तो सीखें इस फिल्म से।

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts

Leave a Comment