आरहे है Kamal Haasan और Ratnam’s 37 साल बाद एक बार फिर होगा बवाल

Thug Life Release Date Revealed

Thug Life Release Date Revealed:37 साल बाद एक बार फिर होगा बवाल, आरहे है कमल और रतनम एक साथलगभग 37 सालों के बाद फ़िल्मी दुनिया के बेहतरीन कलाकार कमल हसन और उलगानयागन,बेस्ट डायरेक्टर मणि रत्नम एक साथ आये है।

इससे पहले इनकी जोड़ी 1987 में नायगन Nayagan फ़िल्म में नज़र आयी थी और अब “ठग लाइफ” नाम की एक फ़िल्म के लिए काम कर रहे है।ये एक्शन थ्रीलर फ़िल्म है फ़िल्म में आपको कमल हसन के साथ तृषा कृष्णन,अभिरामी,नासिर अली फ़ज़ल,जयम रवि,जोजू जॉर्ज,ऐश्वर्या लक्ष्मी,रोहित श्रॉफ, दुलकर सलमान आदि बेहतरीन कलाकार नज़र आएंगे।एक दमदार कास्ट टीम के साथ फ़िल्म को बनाया जा रहा है।

ये एक पैन इंडिया फ़िल्म होने वाली है जिसे हिंदी तमिल तेलुगु कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज़ किया जायेगा।फ़िल्म में आपको खूब सारा एक्शन ड्रामा और दिल को दहलाने वाले थ्रीलर सीन्स देखने को मिलेंगे।

अगर आप बेहतरीन फिल्मों के दीवाने है और कमल हसन जैसे 70 साल के एक्टर की एक्टिंग देखने की चाहत रखते है साथ ही 37 सालों बाद बेस्ट एक्टर और बेस्ट डायरेक्टर की जोड़ी के साथ बनी फ़िल्म एन्जॉय करना चाहते है तो आने वाले साल में आपको एक बहुत बड़ा तोहफा मिलने वाला है।


इस अपकमिंग फ़िल्म का रिलीज़ डेट रिवीलिंग टीज़र रिलीज़ कर दिया गया है। आइये जानते है फ़िल्म की रिलीज़ डेट और टीज़र से जुडी सभी जानकारी।

कैसा है टीज़र?

जैसा की फ़िल्म के टीज़र में दिखाया गया है उसके अनुसार कमल हसन इस फ़िल्म में दो रोल में नज़र आरहे है एक तो थोड़ा सा यंग ऐज के आदमी का रोल है पहले के कमपेरिजन में और दूसरा एक दम अलग लम्बे बालों में थोड़ा सा विचित्र रूप बनाये हुए है कमल हसन।

फ़िल्म के टीज़र में आपको एक बच्चा भी देखने को मिलेगा जिसका फ़िल्म की कहानी से कोई गहरा और घना रिश्ता है।

ये फ़िल्म कमल हसन के करियर की उनके लीड रोल में 234वीं फ़िल्म होने वाली है वो भी 70 की ऐज में ज़ब लोग 60 की उम्र में अपने हाँथ पैर डाल देते है तब कमल हसन अपनी सीनियर स्टेज पर आकर वन ऑफ द बेस्ट फिल्म के लिए काम कर रहे है जो शायद उनकी अभीतक की बेस्ट फिल्मों में भी बेस्ट हो सकती है।

फ़िल्म की रिलीज़ डेट –

जारी किये गए टीज़र के अनुसार इस आने वाली फ़िल्म को नए साल पर 5 जून 2025 को थिएटर्स में रिलीज़ कर दिया जायेगा। कमल हसन के फैन्स के लिए मोस्ट अवैटेड फिल्मों में से एक फ़िल्म ये भी है जिसका बहुत ही बेसबरी से इंतजार है फैन्स को।

READ MORE

Khwaabon Ka Jhamela:क्या आप सेक्स में हैं कमज़ोर तो सीखें इस फिल्म से।

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment