Those heroes of the 90s who are still giving hit movies to Bollywood:बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई अभिनेता आए और चले गए।कुछ ने अपनी छाप छोड़ी तो कुछ दर्शकों का दिल जीतने में असमर्थ रहे और कुछ 90 के दशक के ऐसे अभिनेता भी है जो 55 से 60 तक की उम्र में पहुंचने के बावजूद आज भी फैंस के दिलों पर राज करते है और बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक फिल्में दे रहे है।चलिए जानते है कौन है वो 90 के दशक के अभिनेता।
सलमान खान:
बॉलीवुड में सलमान खान एक ऐसे स्टार है जो करोड़ों दिलों की धड़कन बन चुके है उन्हें भाईजान के नाम से भी बुलाया जाता है।सलमान खान ने 1989 से मैने प्यार किया से बॉलीवुड में डेब्यू किया यह फिल्म सुपरहिट रही और उसके बाद हम आपके है कौन, करण अर्जुन,साजन,प्यार किया तो डरना क्या और हम साथ साथ है जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया वह अपने रोमांटिक अंदाज और एक्शन सीन से दर्शकों को दीवाना बनाते है।और आज भी बॉलीवुड को हिट फिल्में दे रहे है उनकी हालिया फिल्मों में टाइगर 3,राधे,किसी का भाई किसी की जान और सिकंदर शामिल है।
शाहरुख खान:
शाहरुख खान को बॉलीवुड में किंग के नाम से जाना जाता है।उन्होंने 90 के दशक में रोमांटिक और थ्रिलर फिल्मों से फैंस के दिलों पर राज किया।उनमें बाजीगर,दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे, कुछ कुछ होता है और दिल तो पागल है जैसी फिल्में शामिल है।59 साल के शाहरुख खान आज भी बॉलीवुड को हिट फिल्में दे रहे है जिसमें डंकी,पठान और जवान जैसी फिल्में शामिल है साथ ही वह अपनी आगामी फिल्म किंग को लेकर भी सुर्खियों में है जिसमें वह अपनी बेटी सुहाना खान के साथ अभिनय करते नजर आएंगे।
अजय देवगन:
90 की दशक की हिट फिल्में फूल और कांटे,इश्क और दिलवाले से जाने जाने वाले अजय देवगन ने अपने जबरदस्त अभिनय से फैंस का खूब मनोरंजन किया।और आज भी वह बॉलीवुड में सक्रिय है।अजय देवगन की हालिया फिल्मों में रेड2,सिंघम रिटर्न,औरों में कहां दम था और शैतान शामिल है।इसके अलावा अजय देवगन आने वाले समय में कई फिल्मों में नजर आने वाले है जैसे गोलमाल 5,टोटल धमाल,सन ऑफ सरदार 2 और दे दे प्यार दे 2 आदि।
आमिर खान:
बॉलीवुड के खान की लिस्ट में शाहरुख और सलमान के साथ आमिर खान भी 90 के दशक से लेकर अब तक बॉलीवुड में सक्रिय है।आमिर खान ने अपनी बहुमुखी प्रतिभा से दर्शकों का दिल जीता।उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को अकेले हम अकेले तुम,दिल है के मानता नहीं,इश्क और लगान जैसी फिल्में दी।इसके अलावा बीते कुछ सालों में वह पीके,गजनी,तारे जमीन पर और थ्री इडियट्स जैसी सुपरहिट फिल्में कर चुके है।
अक्षय कुमार:
अक्षय कुमार की एक्शन सीन से थियेटर्स में तालियां बजती थी तो वहीं उनकी कॉमेडी ने भी दर्शकों को खूब हंसाया 90 के दशक में उन्होंने ऐलान,सबसे बड़ा खिलाड़ी,मोहरा, तू चोर मै सिपाही और आरज़ू जैसी हिट फिल्में की।बात करे उनकी बीते कुछ सालों की तो इसमें उनकी वेलकम,फिर हेरा फेरी,रुस्तम,टॉयलेट एक प्रेम कथा,केसरी चैप्टर 2 और ओ माई गॉड जैसी फिल्में शामिल है।उनकी आगामी फिल्मों में हाउसफुल 5 और जौली एलएलबी 3 जैसी फिल्में शामिल है।
सनी देओल:
सनी देओल आज कल।बॉलीवुड को हिट पे हिट दे रहे है ।67 साल की उम्र में इतना जोश और एक्टिव होना कबीले तारीफ है।सनी ने हाल ही में फिल्म गदर 2 और जाट से बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी साथ ही वह अपनी आगामी फिल्म बॉर्डर 2 और लाहौर 1947 पर भी काम कर रहे जिसका दर्शक बेसब्री से इंतेज़ार कर रहे है।सनी ने 1983 में फिल्म बेताब से बॉलीवुड में डेब्यू किया और इसके बाद क्रोध,दामिनी,जीत,जिद्दी,बॉर्डर और सोल्जर जैसी हिट फिल्मों में अपने अभिनय का जादू चलाया।
READ MORE
बिहार के इस क्रिएटर ने बना दिया आमिर खान की फिल्म की हु बहु कॉपी