bhool chuk maaf day 3 BOX office collection,राजकुमार राव की भूल चूक माफ़ ने तीसरे दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में केसरी वीर और कपकपी को पीछे छोड़ा

Rajkummar Rao bhool chuk maaf day 3 BOX office collection

Rajkummar Rao bhool chuk maaf day 3 BOX office collection:जहाँ मैडॉक फिल्म्स, राजकुमार राव और वामिका गब्बी के साथ टाइम लूप का तड़का हो, वहाँ फिल्म के न चलने का सवाल ही नहीं पैदा होता। भूल चूक माफ को इतना अच्छा वर्ड ऑफ माउथ मिला कि लोग सिनेमाघरों तक खींचे चले जाने लगे।

फिल्म में वामिका गब्बी इतनी प्यारी लगी हैं कि किसी का भी दिल इन पर आ जाएगा। जब वी मेट से अपना करियर शुरू करने वाली वामिका को असली पहचान भूल चूक माफ से मिली। यहाँ इनकी खूबसूरती के साथ इनका एक्टिंग परफॉर्मेंस शानदार रहा।

हल्दी वाले दिन का बार-बार दोहराया जाना, राजकुमार की ज़िंदगी में 30 ना आता, 29 पर ही अटके रहना, इंटरवल के बाद हामिद अंसारी नाम के कैरेक्टर की एंट्री, हामिद का बार-बार पुल से कूदकर जान देना काफी हिलेरियस था।

राजकुमार अपने पुराने अंदाज़ में ही नज़र आ रहे हैं, जिन्हें देखकर लगता है कि इनके अंदर बनारस का कोई आम लड़का घुस गया है। वहीँ फिल्म के अंदर संजय मिश्रा और पंचायत वाले प्रधान जी रघुबीर यादव ने फिल्म में चार चाँद लगाने का काम किया है।

भूल चूक माफ़ में हुई घटना से दुर्घटना दर्शकों का ध्यान भटकाती नहीं है। जिस तरह से फिल्म में भगवान के कॉन्सेप्ट को दिखाया है उसे मैडॉक फिल्म्स की क्रिएटिविटी ही बोला जा सकता है। आइए जानते हैं भूल चूक माफ के तीन दिनों का कलेक्शन।

भूल चूक माफ के तीन दिन का कलेक्शन

अर्ली एस्टीमेट में अगर देखें तो राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म भूल चूक माफ ने अपने तीन दिनों के अंदर 28 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है जहाँ पहले दिन पर भूल चूक माफ का थोड़ा स्लो परफॉर्म रहा। इसके पहले दिन का कलेक्शन था लगभग 7 करोड़ रुपये का वहीँ इसने दूसरे दिन 9.50 करोड़ का कलेक्शन करके थोड़ी तेज़ी पकड़ी। तीसरे दिन का अर्ली कलेक्शन है 11.50 करोड़ रुपये के करीब।

अगर इनका टोटल किया जाए तो यह बनता है 28 करोड़ रुपये।

इसी हफ्ते रिलीज़ हुई केसरी और कपकपी का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

सुनील शेट्टी सूरज पंचोली विवेक ओबेरॉय की फिल्म केसरी वीर की तो इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपने तीसरे दिन पर 32 लाख का कलेक्शन किया है। पहले दिन पर इसने 25 लाख रुपये और दूसरे दिन पर 31 लाख रुपये की कमाई की। टोटल तीन दिनों में केसरी वीर ने 88 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। यह अपने तीन दिनों में एक करोड़ का आँकड़ा भी पार न कर सकी।

अब देखते हैं इसी हफ्ते रिलीज़ हुई एक और फिल्म कपकपी का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन। तुषार कपूर की कपकपी फिल्म ने अपने पहले दिन पर 26 लाख दूसरे दिन 28 लाख और तीसरे दिन पर अनुमानित 20 से 30 लाख का कलेक्शन किया। अपने तीन दिनों के कलेक्शन में कपकपी भी एक करोड़ का आँकड़ा पार करने में असफल रही।

राजकुमार राव की पिछली फिल्म का कलेक्शन

राजकुमार राव की भूल चूक माफ से पहले Vicky Vidya Ka Woh Wala Video फिल्म आई थी। इसने अपने पहले दिन पर 5.5 करोड़ की ओपनिंग लेकर टोटल बॉक्स ऑफिस कमाई 42.09 करोड़ की थी। इस फिल्म का बजट अगर 35 करोड़ का रहा होगा तो इसे एक एवरेज फिल्म की कैटेगरी में शामिल किया जा सकता है।

READ MORE

Only For Love Chineese Drama: 9.4 रेटिंग वाला ये ड्रामा हिंदी में, रोमांस और कॉमेडी के तगड़े डोज़ के साथ

बिहार के इस क्रिएटर ने बना दिया आमिर खान की फिल्म की हु बहु कॉपी

April May 99 Review Hindi : 90 के लोगों को उनकी छुट्टियों की याद दिलाती, इमोशन, मस्ती और कॉमेडी से भरपूर फिल्म

Rate this post

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now