This will be the heroine of Shahrukh movie King:शाहरुख खान अपनी बेटी सुहाना खान के साथ एक फिल्म बना रहे हैं पहले इस फिल्म को कहानी और “बदला जैसी थ्रिलर” फिल्में बनाने वाले सुजॉय घोष बनाने जा रहे थे, पर अब सुजॉय स्क्रीनप्ले पर काम कर रहे हैं निर्देशन की कमान थाम ली है
सिद्धार्थ आनंद ने सिद्धार्थ ने पहले भी शाहरुख खान के साथ पठान में काम किया है अब शाहरुख खान ने अपना भरोसा जताते हुए एक बार फिर से इस बड़ी फिल्म की कमान सिद्धार्थ के कंधे पर डाल दी है।
किंग फिल्म से शाहरुख खान अपनी बेटी सुहाना खान को बड़े पर्दे पर लाने जा रहे हैं। सुहाना खान ने किंग से पहले नेटफ्लिक्स की ओरिजिनल सीरीज द आर्चीज में काम किया हैं यहाँ अभिषेक बच्चन को भी एक मुख्य भूमिका दी गयी है जहाँ अभिषेक एक बार फिर से अपने पुराने अवतार में दिखने वाले हैं।
क्या होगा अभिषेक का रोल किंग में
अभिषेक फिल्म में विलन की भूमिका में दिखाई देंगे,साथ ही सिद्धार्थ आनंद इन्हें इनके पुराने अंदाज़ में पेश करना चाहते हैं जिसको देखते हुए,अभिषेक ने जिम में पसीना बहाना शुरू कर दिया है अभिषेक अपने वजन को कम कर के यंग लड़के की तरह खुद को बदलते नज़र आएंगे,अभिषेक के अपोजिट किंग फिल्म के लिए रिपोर्ट्स के मुताबिक दुबली पतली हीरोइन की तलाश की जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अभी तक तो इसकी कास्टिंग नहीं की गयी है पर जल्द ही इनकी नई हीरोइन को आधिकारिक तौर पर पेश कर दिया जाएगा।
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक किंग में शाहरुख खान की दो चहेती हीरोइन कैमियो करती नज़र आएंगी इन दोनों ने पहले भी शाहरुख खान के साथ काम किया है जिनमें पहली हीरोइन का नाम है करीना कपूर और दूसरी है
दीपिका पादुकोण,दीपिका ने अपनी पहली फिल्म ॐ शांति ॐ शाहरुख खान के साथ की थी इसके बाद यह दोनों,हैप्पी न्यू ईयर,पठान,जवान,चेन्नई एक्सप्रेस जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं
वहीं करीना की बात करें तो शाहरुख खान के साथ अशोका,कभी खुशी कभी गम,डॉन,रा वन जैसी फिल्में कर चुकी हैं।
अभय वर्मा भी हैं किंग फिल्म का हिस्सा
अभय वर्मा शायद आप इन्हें अभी इनके नाम से न जानते होंगे पर यह वही हैं जिन्होंने अपनी फिल्म मुंज्या से सभी को डराया था अभय शाहरुख खान की इस फिल्म के एक मुख्य पात्र होने वाले हैं
अभय ने अपने करियर की शुरुआत तो द फैमिली मैन सीजन 2 के एक छोटे से कैरेक्टर से की थी पर इन्हें पहचान मिली मुंज्या से अभय हरियाणा में पानीपत डिस्ट्रिक्ट के रहने वाले हैं बचपन से ही इन्हें कलाकार बनने का शौक था जिसको इन्होंने अपनी मेहनत और लगन से सच कर दिखाया।
कहाँ होगी किंग की शूटिंग
अभी इस बात की तो पुष्टि नहीं हुई है कि किंग को कहाँ शूट किया जाना है किंग के मेकर की बात की जाये तो यहाँ दो लोग मिलकर इस फिल्म को बना रहे हैं
जिनमें पहले हैं शाहरुख खान और इनकी पत्नी गौरी की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट तो वहीं दूसरी कंपनी है सिद्धार्थ आनंद की मार्फ्लिक्स तो एक बात तो साफ है कि किंग की शूटिंग मुंबई के साथ-साथ विदेश में भी की जानी है संभावना यह है कीमई या जून में इसके पहले शेड्यूल को स्टार्ट कर दिया जाएगा.
READ MORE
सीजन 6″द लीजेंड ऑफ हनुमान”की नई रिलीज़ डेट
Crazy Ott Release date:क्रेजी दो किरदारों की अनोखी दुनिया
Kartik Aryan Dating:कार्तिक आर्यन और श्री लीला का नाम जुड़ा एक साथ माँ ने इच्छा जताई बहु डॉक्टर हो