This Week Ott Release: 4 फरवरी से 9 फरवरी तक ओटीटी पर देखें यह मोस्ट अवेटेड फिल्में

This week ott release

4 फरवरी 2025

कोबाली

जियोहॉटस्टार के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर तेलुगू लैंग्वेज की एक सीरीज 4 फरवरी 2025 को रिलीज कर दी जाएगी, जिसकी कहानी एक्शन क्राइम थ्रिलर ड्रामा पर आधारित है। जिसके आपको टोटल 8 एपिसोड देखने होंगे।रेवंत लेवका द्वारा बनाए गए इस शो में रवि प्रकाश भारत रेड्डी तरुण रोहित जैसे कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी।

वुल्फमैन

17 जनवरी 2025 को थिएटर में रिलीज हो चुकी यह इंग्लिश लैंग्वेज की फिल्म 4 फरवरी 2025 को वीडियो ऑन डिमांड पर अमेज़न के इंटरनेशनल सेक्शन में।हिंदी में रिलीज कर दी जाएगी।

5 फरवरी 2025

बेबी जॉन

प्राइम वीडियो की ओटीटी प्लेटफॉर्म पर वीडियो ऑन डिमांड पर बेबी जॉन नाम की यह बॉलीवुड की फिल्म देखने को मिल जाएगी जिसमें वरुण धवन जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में है। एटली द्वारा निर्देशित यह फिल्म 25 दिसंबर 2024 को थिएटर में रिलीज की गई थी।अब यह फिल्म आपको 5 फरवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध मिल जाएगी।

7 फरवरी 2025

इंडिया वर्सेज पाकिस्तान

यह एक डॉक्यूमेंट्री सीरीज है जिसमें इंडिया पाकिस्तान के बीच मैच के दौरान पिच पर होने वाली सभी हरकतों को रियलिटी के साथ बहुत ही इंटरेस्टिंग वे में दिखाया गया है। नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस सीरीज को 7 फरवरी 2025 को रिलीज कर दिया है।

द मेहता बॉयज

बोमन ईरानी की मुख्य भूमिका वाली फिल्म, जिसमें आप और बेटे के बीच के रिश्ते को बहुत ही खूबसूरती के साथ दिखाया गया है। इस रिश्ते में कितनी कठिनाइयों और कितना एक दूसरे के लिए प्यार होता है यह सब कुछ बोमन ईरानी ने इस फिल्म दिखाने की कोशिश की है जिसे 7 फरवरी 2025 को प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दिया जाएगा।

मिसेज

ज़ी 5 के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 7 फरवरी 2025 से मिसेज नाम की एक फिल्म रिलीज की जाएगी जिसमें आपको एक ऐसी औरत की कहानी देखने को मिलेगी जो एक कोरियोग्राफर है और उसकी शादी एक डॉक्टर से हो जाती है। खूब सारे सपनों के साथ इस औरत को किस तरह अपने डॉक्टर पति के साथ एडजस्ट होना पड़ता है ये सब जानने के लिए आपको ये फैमिली ड्रामा वाली फिल्म देखनी होगी।

गेम चेंजर

साउथ लैंग्वेज की ये फिल्म जिसकी इनिशियल रिलीज़ 10 जनवरी 2025 को की गयी थी अब ये फिल्म प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर साउथ की सभी लैंग्वेज में 7 फरवरी 2025 को रिलीज़ कर दी जाएगी।

8 फरवरी 2025

देवकीनंदन वासुदेवा

साउथ इंडियन लैंग्वेज में बनी एक नई फिल्म देवकीनंदन वासुदेवा जिसे 2024 में रिलीज किया गया था अब यह फिल्म आपको जियोहॉटस्टार के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी लैंग्वेज में 8 फरवरी 2025 को रिलीज कर दिया जाएगा।

9 फरवरी 2025

डाकू महाराज

इस साल की बहु चर्चित फिल्म डाकू महाराज जो साउथ लैंग्वेज में बनी फिल्म है 9 फरवरी 2025 को नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दी जाएगी। एक्शन एडवेंचर से भरी इस फिल्म को देखने के लिए आपको दो घंटा 30 मिनट का समय निकालना होगा। थिएटर्स में इस फिल्म को 12 जनवरी को रिलीज किया गया था।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Thandel Movie Trailer: साई पल्लवी और नागा चैतन्य का नया अवतार।

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts

Leave a Comment