This Week Ott Release 10 to 13 July: हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी एंटरटेनमेंट से भरपूर कई मोस्ट अवेटेड फिल्मे और शो ओटीटी रिलीज़ के लिए तैयार है। ये सभी फिल्मे हमारे वीकेंड को यादगार बनाने वाली है।आइये जानते है कौन सी फिल्म या शो हमें किस डेट और किस प्लेटफार्म पर देखने को मिलेंगी।
10 जुलाई 2025
ब्रिक
जर्मन लैंग्वेज में बनी यह फिल्म जिसे नेटफ्लिक्स ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 10 जुलाई 2025 को रिलीज किया जाएगा। फिल्म की कहानी मिस्ट्री साइंस फिक्शन और थ्रिलर से भरपूर है जिसे देखने के लिए आपको 1 घंटा 39 मिनट का समय देना होगा।
7 बियर्स
ये एक एनिमल एडवेंचर सीरीज है जिसमें आपको फैमिली ड्रामा के साथ-साथ कॉमेडी और फेंटेसी से जुड़ी कहानी देखने को मिलेगी फ्रेंच लैंग्वेज में बनी ये सीरीज 10 जुलाई 2025 को नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज कर दी जाएगी।
लिविआथन
यह एक एनिमेटेड फ़िल्म है जिसे एस्कॉर्ट वेस्टर्न फील्ड्स की नॉवेल से अडॉप्ट किया गया है। यह फिल्म 10 जुलाई 2025 को नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने को मिल जाएगी।
टू मच
लीना डनहम की एक आने वाली सीरीज है जिसे 10 जुलाई 2025 को नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज कर दिया जाएगा। कहानी लव स्टोरी से जुड़ी हुई है जो किसी काम लड़के या लड़की की कहानी न होकर एक ब्रिटिश रोमांटिक कॉमेडी प्रस्तुत करने वाली है।
दाना पानी
जिम्मी शेरगिल और सिमी चहल की मुख्य भूमिका वाली पंजाबी फिल्म 10 जुलाई 2025 को चौपाल टीवी के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी।
11 जुलाई 2025
नारिवेट्टा
टोविनो थॉमस की मुख्य भूमिका वाली मलयालम एक्शन फिल्म 11 जुलाई 2025 को सोनी लिव के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने को मिल जाएगी। मई के महीने में थिएटर में रिलीज हो चुकी ये फिल्म अब दर्शकों के लिए ओटीटी पर अवेलेबल होने जा रही है।
द साइलेंट आवर
1 घंटा 39 मिनट के रनिंग टाइम वाली एक्शन क्राईम और थ्रीलर से भरपूर फिल्म 11 जुलाई 2025 से पोटैटो प्लेटफार्म पर अवेलेबल हो जाएगी जिसे इनिशियली 11 अक्टूबर 2024 को रिलीज किया गया था। अब 11 जुलाई 2025 से यह फिल्म लायंस गेट प्ले और ओटीटी प्ले क्या प्लेटफार्म पर हिंदी और इंग्लिश लैंग्वेज में रिलीज कर दी जाएगी।
आप जैसा कोई
आर माधवन और फातिमा सना शेख की मुख्य भूमिका वाली फिल्म 11 जुलाई 2025 को नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दी जाएगी।
13 जुलाई 2025
इश्कबाज खिलाड़ी
इश्कबाज खिलाड़ी जिसे गुर्थंडा सीथाकलम नाम से भी जाना जाता है 13 जुलाई 2025 को ये तेलुगू फिल्म सोनी मैक्स के टीवी चैनल पर रिलीज कर दी जाएगी।
READ MORE