the woman in the yard trailor release date:वैन हेलसिंग और द मम्मी जैसी दमदार हॉरर फिल्मों के बाद यूनिवर्सल स्टूडियो एक बार फिर हमारे बीच हॉरर का तूफान लाने जा रहा है।
उनकी नई फिल्म “द वुमन इन द यार्ड” (जिसका मतलब है ‘आंगन में खड़ी औरत’) एक अमेरिकन साइकोलॉजिकल थ्रिलर है,जो दर्शकों के रोंगटे खड़े करने का वादा करती है। इस फिल्म का प्रोडक्शन जेसन ब्लम ने संभाला है,जिन्होंने फाइव नाइटस एट फ्रेडी और मेगन जैसी साधारण लेकिन डरावनी फिल्में दी हैं।
वहीं इसके निर्देशन की कमान ‘जैम कोलेट सेरा’ ने थामी है,जो अपनी रहस्यमयी और रोमांचक फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। तो चलिए,ट्रेलर के आधार पर अंदाजा लगाते हैं कि क्या हो सकती है इस फिल्म की कहानी और करते हैं इसका एक ड्रामेटिक रिव्यू।
video credit Universal Pictures
कास्ट एंड क्रू:
डैनियल डेडवाइलर,रसेल हॉर्न्सबी,ओकुवी ओकपोकवासिली।
डायरेक्टर:जैम कोलेट-सेरा।
लेखक:सैम स्टेफनाक।
ट्रेलर का धमाकेदार विश्लेषण:मौत का चक्रव्यूह
ट्रेलर की शुरुआत एक सुहावनी सुबह से होती है। हल्की धूप चहचहाते पक्षी और एक मधुर आवाज जो बच्चों को बिस्तर से उठने का इशारा करती है। यह परिवार शहर की चकाचौंध से कोसों दूर एक सुनसान फार्मिंग इलाके में बसा है। परिवार में कुल तीन लोग हैं
एक छोटी मासूम बच्ची,उसका बड़ा भाई और उनकी मां रमोना। रमोना एक ऐसी महिला है जिसके चेहरे पर दुख की गहरी लकीरें हैं। उसका पति एक कार दुर्घटना में अपनी जान गंवा चुका है और रमोना खुद बैसाखियों के सहारे चलती है।
अगले सीन में छोटी बच्ची अपनी मां से मासूमियत भरे लहजे में पूछती है “मम्मी आज हमारा दिन अच्छा होगा या बुरा?” रमोना मुस्कुराने की कोशिश करती है लेकिन उसकी आंखों में एक अनजाना डर साफ झलकता है,और फिर अचानक ट्रेलर एक भयानक मोड़ लेता है।
Danielle Deadwyler stars in upcoming horror film ‘THE WOMAN IN THE YARD.’
— Film Updates (@FilmUpdates) March 3, 2025
A woman in black appears on a family's front lawn and delivers a chilling warning. No one knows where she came from, what she wants, or when she will leave.
In theaters March 28. pic.twitter.com/jL3gfu2nbZ
उनके घर के ठीक सामने आंगन में एक अजीब सी महिला कुर्सी पर बैठी दिखती है। उसका चेहरा धुंधला है,लेकिन उसकी मौजूदगी से हवा में सन्नाटा छा जाता है। पूरा परिवार सहम जाता है।
बच्चे अपनी मां के पीछे छिपते हैं और रमोना बैसाखियों के सहारे हिम्मत जुटाकर उस रहस्यमयी महिला के पास जाती है। उसकी आवाज कांपते हुए पूछती है,”तुम कौन हो?” जवाब में सन्नाटा। वह फिर चिल्लाती है “मेरा हस्बैंड जल्द ही वापस आने वाला है,यहाँ से चली जाओ!”
लेकिन उसका झूठ हवा में बिखर जाता है वह जानती है कि उसका पति कभी नहीं लौटेगा।अचानक, वह आंगन में बैठी अजीब महिला बोलती है।
“मैं तभी आती हूँ जब मुझे बुलाया जाता है।”
और फिर, कहानी एक खौफनाक चक्रव्यूह में फंस जाती है। यह औरत जो कुछ भी वह है इस परिवार को अपने काले जादू से जकड़ लेती है। घर की दीवारें चीखने लगती हैं,खिड़कियाँ अपने आप बंद हो जाती हैं और बाहर का रास्ता जैसे गायब हो जाता है। यह परिवार जो शहर से इतना दूर है अब पूरी तरह अकेला है न कोई मदद न कोई उम्मीद।
क्या यह औरत रमोना के अतीत का कोई भूत है? या फिर उसके दुख ने इसे जन्म दिया है? ट्रेलर खत्म होता है एक सवाल के साथ क्या यह परिवार इस मौत के चक्रव्यूह से निकल पाएगा? पूरी कहानी जानने के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा।
रिलीज डेट:
“द वुमन इन द यार्ड” 28 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। यह फिल्म इंग्लिश में रिलीज होगी और उम्मीद है कि इसे हिंदी में भी डब किया जाएगा ताकि भारतीय दर्शक भी इस डरावने सफर का हिस्सा बन सकें।
हालांकि अभी यह पक्का नहीं है कि यह फिल्म एक साथ पूरी दुनिया में रिलीज होगी या अलग अलग तारीखों पर।
फिल्म रिलीज होने के बाद इसका फुल हिंदी रिव्यू सबसे पहले हमारे प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा। तो बने रहिए हमारे साथ,क्योंकि “द वुमन इन द यार्ड” का डर आप तक पहुँचने वाला है।