The Wild Robot Review: आईस एज और द क्रूड जैसी फिल्मों के शौखिन बिल्कुल भी मिस न करें।

The wild robot movie

हॉलीवुड की तरफ से एक नई एनिमेटेड फिल्म वीओडी पर 1 दिन के लिए रिलीज़ की गई है, जिसका नाम ‘द वाइल्ड रोबोट’ है, जिसे 18 अक्टूबर को इंडिया के सिनेमाघरों में रिलीज़ किया जाएगा। फिल्म का जॉनर फैमिली और एडवेंचर है, इसकी लेंथ की बात करें तो यह तकरीबन 1 घंटा 42 मिनट की है।

मूवी का डायरेक्शन ‘क्रिस सैंडर्स’ ने किया है जिन्होंने इससे पहले सन 2010 में आई फिल्म ‘हाउ टू ट्रेन योर ड्रैगन’ और ‘द क्रूड्स’ जैसी बहुत सी दर्जनों फिल्मों का निर्देशन किया है।

फिल्म की कहानी ‘यूनिवर्सल डायनामिक्स’ द्वारा बनाए गए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंट रोबोट की है जिसकी मदरशिप एक्सीडेंटली जंगल में क्रैश हो जाती है, और वह जंगल में ही फंस जाता है।

कहानी

मूवी की स्टोरी ‘रोज़’ नाम के एक इंटेलिजेंट रोबोट की है जिसे जल्द ही उसकी क्रिएटर कंपनी द्वारा डिसअसेंबल किया जाने वाला है, क्योंकि यह आउटडेटेड हो चुका है।

लेकिन यह नौबत आने से पहले ही रोज़ की शिप जंगल में क्रैश हो जाती है। जिसके गिरने के दौरान जंगल का बहुत सारा नुकसान होता है।

उसी दौरान उसे बहुत सारे चिड़िया के फटे हुए अंडे मिलते हैं जिनमें से एक अब भी सही सलामत होता है। इसी अंडे से ‘ब्राइटबिल’ निकलता है जो कि एक चिड़िया का बच्चा है।

क्योंकि ‘ब्राइटबिल’ ने सबसे पहले रोज़ को देखा होता है, तभी उसे लगता है वही उसका डैड है। जैसे जैसे कहानी आगे बढ़ती है, रोज़ इसकी सुरक्षा करता है और पालन पोषण भी करता है।

पर जब एक दिन ब्राइटबिल बड़ा हो जाता है तब वह रोज़ से सवाल करता है कि वह भी बाकी पक्षियों की तरह क्यों नहीं उड़ सकता?

वह रोज़ पर इल्ज़ाम भी लगाता है कि रोज़ उसका पिता नहीं है जिस कारण से उसने ब्राइटबिल को उड़ना नहीं सिखाया।

जिसके बाद कहानी बहुत इमोशनल एंगल ले लेती है, और ये सभी ब्राइटबिल को उड़ना सिखाने में जुट जाते हैं। जिनमें ‘रोज़’ और ‘कैथरीन ओहारा’ जो कि एक गिलहरी है, यह भी इसकी मदद करते हैं।

फाइनली ब्राइटबिल हवा में उड़ान भरना सीख जाता है और ठंड का मौसम आने से पहले बाकी सभी पक्षियों के साथ एक नए लंबे सफर पर अपने साथियों के साथ निकल जाता है।

लेकिन कहानी में एक नया ट्विस्ट तब आता है जब रोज़ को ले जाने के लिए यूनिवर्सल डायनामिक्स वाले अपनी एक रोबोट को भेजते हैं।

हालांकि अब रोज़ कंपनी में वापस नहीं जाना चाहता और जंगल में ही रह कर ब्राइटबिल का इंतज़ार करना चाहता था। क्या रोज़ रोबोट को डायनामिक्स वाले अपने साथ ले जाते हैं? क्या ब्राइटबिल अपना सफर खत्म करके जंगल में वापस आता है? यह सब जानने के लिए आपको देखनी पड़ेगी यह फिल्म जो कि 18 अक्टूबर को भारत के सभी सिनेमाघरों में हिंदी में उपलब्ध होगी।

टेक्निकल एस्पेक्ट

बैकग्राउंड म्यूज़िक

मूवी का म्यूज़िक काफी इंगेजिंग है जिसे बच्चों को ध्यान में रख कर डाला गया है। जिसे फिल्म के हर सीन में काफी खूबसूरती से डाला गया है।

सिनेमेटोग्राफी

फिल्म के सभी कैमरा एंगल्स पर अच्छे से काम किया गया है, जिससे कहानी में उत्सुकता बनी रहती है।

एडिटिंग

इसकी एडिटिंग की बात की जाए तो इसकी लेंथ को थोड़ा कम किया जा सकता था। हालांकि फिल्म की यह ड्यूरेशन भी आपको बोर नहीं करती।

विज़ुअल इफेक्ट

एनीमेशन की क्वालिटी अच्छी और क्रिस्प है, जिसका सही मायनों में अंदाज़ा आपको इस फिल्म के 3D वर्जन में देखने को मिलता है।

प्रोडक्शन क्वालिटी

मूवी की प्रोडक्शन क्वालिटी बढ़िया है, जिसमें किसी भी प्रकार से बजट की कमी नहीं की गई है।

खामियां

फिल्म की सबसे बड़ी कमी यह है कि ये कहानी एक एनिमेटेड फिल्म को लेकर बनाई गई है। जिससे कि एक चुनी हुई ऑडियंस तक ही सीमित रह जाएगी।

यदि यह स्टोरी नॉर्मल फिल्मों की तरह रियल कैरेक्टर्स को लेकर बनाई जाती तो छप्पर फाड़ इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन होता।

फाइनल वर्डिक्ट

अगर आपको एनिमेटेड फिल्म देखना पसंद है और ‘आइस एज’ जैसी फिल्मों को आप पूरे मन से देखते हैं। तो यह फिल्म इस फ्राइडे आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन है।

क्योंकि यह ज़रूरी नहीं कि सिर्फ बच्चे ही इस फिल्म को देख सकते हैं, फिल्म की कहानी हमें इस प्रकार से संदेश देती है जो कि सभी वर्ग के लोगों के लिए महत्वपूर्ण है। हमारी तरफ से इस फिल्म को दिए जाते हैं 8/10* स्टार।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

16 October 2024 Ott Releases: ये पांच शॉकिंग फ़िल्में, आपको देंगी एंटरटेनमेंट का नया मजा

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts

Leave a Comment