अगर आप द वाइट लोटस सीरीज़ को हिंदी डब्ड में देखने के काफी समय से इंतज़ार कर रहे थे तो अब यह इंतज़ार खत्म होता है पहले कुछ ऐसी अपडेट निकलकर आ रही थी कि इसे जियो सिनेमा पर 17 फरवरी से रिलीज़ किया जाना है पर अब यह सीरीज़ हिंदी, तमिल, तेलुगु में जियोहॉटस्टार पर देखने को मिलेगी।
द वाइट लोटस के सीजन 3 के आठ एपिसोड अब 17 फरवरी से जियोहॉटस्टार पर हिंदी में रिलीज़ किए गए हैं। यहाँ पर हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ पांच भाषाओं में एक साथ देखने को मिलेगा।
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि जियोहॉटस्टार पर हमें ज्यादातर शो वीकली बेस पर देखने को मिलते हैं तब हमें यहाँ पर द वाइट लोटस के सीजन 3 के भी एपिसोड साप्ताहिक देखने को मिल रहे हैं।
अब इसका सीजन वन और सीजन टू हिंदी डबिंग में कब तक देखने को मिलेगा इस बात की तो अभी कोई भी अपडेट निकलकर नहीं आई है पर हां जिस तरह से यह शो लोगों को पसंद आ रहा है उसे देखते हुए ही इसका सीजन वन और टू को भी हिंदी डबिंग के साथ रिलीज़ कर दिया जाएगा।
सीजन 3 को देखने के लिए आपको इसके पिछले सीजन को देखने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि सीजन 3 की कहानी वन और टू से अलग है।
सीजन 3 के बारे में
सीजन 3 में हमें लिसा (लालिसा मनोबान) देखने को मिलेगी अगर आपको कोरियन गाने सुनना पसंद है तब आप इन्हें जानते होंगे ये दक्षिण कोरिया की एक मशहूर सिंगर हैं जो कि ब्लैकपिंक सिंगिंग ग्रुप से जुड़ी हुई हैं। यह इनका एक्टिंग के क्षेत्र में पहला डेब्यू होने वाला है।
ट्रेलर में देखने को मिल रहा है कि कुछ लोगों का ग्रुप थाईलैंड घूमने के लिए गया है जहाँ वह दुनिया के सबसे अच्छे होटल में आकर रुकते हैं पर ये लोग जो यादें यहाँ से ले जाने वाले हैं वह इन्हें ज़िंदगी भर याद रहने वाली हैं।
थाईलैंड आकर यह पूरा ग्रुप बहुत खुश है। यहाँ आकर सभी खुद को भाग्यशाली महसूस कर रहे हैं। पर धीरे-धीरे डार्क कॉमेडी के साथ यह सीरीज़ थ्रिलर में बदलने लगती है जो चल रहा है क्यों चल रहा जो हो रहा क्यों हो रहा यह आपको सोचने पर मजबूर करने वाला है। शो के रहस्य को पता करने के लिए 17 फरवरी तक इंतज़ार करना पड़ा। शायद यह फैमिली के साथ बैठकर न देखी जा सके क्योंकि ट्रेलर में एडल्ट सीन देखने को मिल रहे हैं।
READ MORE