नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफार्म पर फैमिली क्राइम ड्रामा से भरपूर एक ड्रामा सीरीज को 19 जून 2025 को रिलीज किया गया है।इस सीरीज की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है जिसमें आपको फैमिली रिलेशन मे उतार चढ़ाव वाले सीन्स और एडल्ट सीन्स देखने को मिलेंगे। वॉटर फ्रंट नाम की इस सीरीज की पूरी कहानी जानने के लिए आपको टोटल 8 एपिसोड देखना होंगे,
हर एक एपिसोड का रनिंग टाइम 40 से 50 मिनट के आसपास का है। आपको बता दे की इंग्लिश लैंग्वेज में बनी यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर हिंदी डब में भी देखने को मिल जाएगी। आईए जानते हैं कैसी है इस सीरीज की कहानी क्या यह सीरीज आपका कीमती समय डिजर्व करती है।

द वाटरफ्रंट स्टोरी
सीरीज की कहानी की शुरुआत एक ऐसी फैमिली से होती है जो मछली पकड़ने का कारोबार करके बहुत सारा पैसा कमाते हैं। स्टार्टिंग में ही इस सीरीज मे दिखाया गया है कि हार्ले बकलिन नाम का एक बंदा जो बकलिन फैमिली का हेड होता है अपने बिजनेस को बहुत अच्छे से संभाल रहा होता है। तभी कहानी में गंभीर मोड़ आता है जब दो बार हार्ट अटैक आने के बाद हार्ले बकलिन का बेटा केन इस बिजनेस को संभालने का काम करता है।
तभी आपको एक ऐसा इंसिडेंट देखने को मिलेगा जिसकी वजह से ये पूरी फैमिली खतरे मे पड़ जाती है। लेकिन तभी हर्ले को एक बार फिर से अपने बिजनेस में उतरना पड़ता है ताकि फैमिली और बिजनेस को बचाया जा सके। सीरीज में आपको हर एक फैमिली मेंबर की पर्सनल लाइफ को भी दिखाया गया है। ऐसा क्या होता है जिसकी वजह से यह फैमिली मुश्किल में पड़ जाती है यह सब जानने के लिए आपको इस सीरीज को देखना होगा।
कैसी है प्रोडक्शन क्वालिटी:
अगर आपको क्राईम और फैमिली ड्रामा वाले शो देखना पसंद है तो ये शो आपको बहुत ज़्यादा पसंद आएगा जिसमें अच्छा खासा एडल्ट कंटेंट भी ऐड किया गया है। इस शो मे थ्रीलिंग का पंच जोड़ता हुआ एक सीन एपिसोड 4 मे देखने को मिलेगा जो ब्रुटेलिटी से भरपूर है।ये सीन देख कर आपके रोंगटे खड़े हो जायेंगे।
बात करें अगर स्टोरी लाइन की तो आपको इस तरह की कहानी पहले कई बार देखने को मिली होगी लेकिन एग्जीक्यूशन इतना अच्छा है कि आप बोरिंग फील नहीं करेंगे। साथ ही फिल्म की पेसिंग भी अच्छी है जो इंटरेस्ट को बिल्ड अप करने में मदद करती है। कुल मिलाकर अच्छे प्रोडक्शन क्वालिटी के साथ शो को बनाया गया है।
निष्कर्ष:
एडल्ट कंटेंट पसंद करने वालों के लिए यह एक बेहतरीन सीरीज है जिसमें इंट्रस्टिंग कहानी इमोशंस के साथ देखने को मिलेगी। सभी एक्टर्स ने बहुत अच्छी एक्टिंग की है। अगर आप क्राइम थ्रीलर सस्पेंस और रोमांस के साथ कुछ ब्रुटल सीन्स वाला शो देखना चाहते है तो इस शो को मिस न करें। नेटफ्लिक्स पर अवेलेबल द वॉटर फ्रंट नाम की इस सीरीज को 5 मे से 3.5 स्टार की रेटिंग दी जाती है।
READ MORE