बॉलीवुड के बादशाह किंग खान यानी ‘शाहरुख खान’ ने जिस तरह से साल 2023 में फिल्म इंडस्ट्री को एक सुपरहिट तोहफा दिया,जोकि शाहरुख की पठान फिल्म को लेकर था,जिसने दुनिया भर में 1050 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई की।
पठान के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के साथ साथ इसकी स्टार कास्ट भी काफी तगड़ी थी,जिसमें दीपिका पादुकोण के साथ साथ ‘जॉन अब्राहम’ भी दिखाई दिए थे जो कि निगेटिव किरदार में थे। हालांकि इसके बाद भी शाहरुख की अगली फिल्म,
‘जवान’ रिलीज हुई जिसने और भी ज्यादा नए कीर्तिमान स्थापित किए और अब फिर से “शाहरुख खान की फिल्म पठान 2” के आने का लोगों को बेसब्री से इंतजार है,जिसे लेकर निकल कर आया है नया अपडेट,आइए जानते हैं।
पठान 2 का शूटिंग अपडेट:
बीते दिनों जिस तरह से चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक फॉन्ट भारतीय दौरे पर आए थे,उसके बाद उन्होंने मुंबई के कई बड़े प्रोड्यूसर्स से भी बात की जिसमें खास तौर पर इस बात के लिए चर्चा की गई कि वर्तमान समय में आने वाली फिल्मों की शूटिंग को “चिली” देश में किया जाए,

और इसी को और भी ज्यादा प्रोत्साहित करने के लिए प्रोड्यूसर्स को बहुत सारी छूट देने का भी आश्वासन दिया गया। एक मीडिया संस्थान मिड-डे से इंटरव्यू के दौरान अभिनेता ‘अंशुमन झा’ ने चिली के राष्ट्रपति द्वारा की गई बातों का खुलासा किया।
साथ ही अंशुमन ने अपनी आने वाली नई फिल्म “लकड़बग्घा 3” की शूटिंग को भी चिली में ही शुरू करने का फैसला लिया है जिसे आने वाले समय में जल्दी शुरू कर दिया जाएगा। साथ ही अंशुमन ने इस इंटरव्यू में बताया कि “हमें उम्मीद है कि हम अपनी फिल्मों के द्वारा चिली की खूबसूरती को और भी ज्यादा उभार कर दिखा सकेंगे”।
पठान 2 शूटिंग अपडेट:
मिड-डे के सोर्सेज के अनुसार यह भी बताया जा रहा है कि चिली के राष्ट्रपति ने ‘वाईआरएफ स्टूडियो’ का भी दौरा किया था जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि ‘यशराज प्रोडक्शन’ की आने वाली नई फिल्म पठान 2 और ‘लकड़बग्घा 3’ ,दोनों ही फिल्मों को चिली में शूट किया जा सकता है।
जिस तरह से पठान फिल्म में जॉन अब्राहम का नेगेटिव रोल दर्शाया गया है,अब देखने वाली बात यह होगी कि पठान 2 में विलेन के अवतार में कौन नया हीरो नजर आता है या फिर जॉन अब्राहम ही डायरेक्टर की पहली पसंद होंगे।
— FilmyDrip (@filmydrip) May 12, 2025
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Mothers day 2025: सलमान खान ने मदर्स डे पर किया अपनी दोनों मां को विश कहा “मोस्ट ब्यूटीफुल विमेंस”।