Pathan 2 New Update: पठान 2 को लेकर आया, बड़ा अपडेट।

Pathan 2 New Update 2025

बॉलीवुड के बादशाह किंग खान यानी ‘शाहरुख खान’ ने जिस तरह से साल 2023 में फिल्म इंडस्ट्री को एक सुपरहिट तोहफा दिया,जोकि शाहरुख की पठान फिल्म को लेकर था,जिसने दुनिया भर में 1050 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई की।

पठान के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के साथ साथ इसकी स्टार कास्ट भी काफी तगड़ी थी,जिसमें दीपिका पादुकोण के साथ साथ ‘जॉन अब्राहम’ भी दिखाई दिए थे जो कि निगेटिव किरदार में थे। हालांकि इसके बाद भी शाहरुख की अगली फिल्म,

‘जवान’ रिलीज हुई जिसने और भी ज्यादा नए कीर्तिमान स्थापित किए और अब फिर से “शाहरुख खान की फिल्म पठान 2” के आने का लोगों को बेसब्री से इंतजार है,जिसे लेकर निकल कर आया है नया अपडेट,आइए जानते हैं।

पठान 2 का शूटिंग अपडेट:

बीते दिनों जिस तरह से चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक फॉन्ट भारतीय दौरे पर आए थे,उसके बाद उन्होंने मुंबई के कई बड़े प्रोड्यूसर्स से भी बात की जिसमें खास तौर पर इस बात के लिए चर्चा की गई कि वर्तमान समय में आने वाली फिल्मों की शूटिंग को “चिली” देश में किया जाए,

Shahrukh Khan Pathan 2 Shooting Start Soon

और इसी को और भी ज्यादा प्रोत्साहित करने के लिए प्रोड्यूसर्स को बहुत सारी छूट देने का भी आश्वासन दिया गया। एक मीडिया संस्थान मिड-डे से इंटरव्यू के दौरान अभिनेता ‘अंशुमन झा’ ने चिली के राष्ट्रपति द्वारा की गई बातों का खुलासा किया।

साथ ही अंशुमन ने अपनी आने वाली नई फिल्म “लकड़बग्घा 3” की शूटिंग को भी चिली में ही शुरू करने का फैसला लिया है जिसे आने वाले समय में जल्दी शुरू कर दिया जाएगा। साथ ही अंशुमन ने इस इंटरव्यू में बताया कि “हमें उम्मीद है कि हम अपनी फिल्मों के द्वारा चिली की खूबसूरती को और भी ज्यादा उभार कर दिखा सकेंगे”।

पठान 2 शूटिंग अपडेट:

मिड-डे के सोर्सेज के अनुसार यह भी बताया जा रहा है कि चिली के राष्ट्रपति ने ‘वाईआरएफ स्टूडियो’ का भी दौरा किया था जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि ‘यशराज प्रोडक्शन’ की आने वाली नई फिल्म पठान 2 और ‘लकड़बग्घा 3’ ,दोनों ही फिल्मों को चिली में शूट किया जा सकता है।

जिस तरह से पठान फिल्म में जॉन अब्राहम का नेगेटिव रोल दर्शाया गया है,अब देखने वाली बात यह होगी कि पठान 2 में विलेन के अवतार में कौन नया हीरो नजर आता है या फिर जॉन अब्राहम ही डायरेक्टर की पहली पसंद होंगे।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Mothers day 2025: सलमान खान ने मदर्स डे पर किया अपनी दोनों मां को विश कहा “मोस्ट ब्यूटीफुल विमेंस”।

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts

Related Post