Mothers day 2025: सलमान खान ने मदर्स डे पर किया अपनी दोनों मां को विश कहा “मोस्ट ब्यूटीफुल विमेंस”।

salman khan mothers day 2025

Mothers day 2025: सलमान खान ने मदर्स डे पर किया अपनी दोनों मां को विश कहा “मोस्ट ब्यूटीफुल विमेंस”। आज मदर्स डे के दिन हर तरफ बच्चे अपनी मां को विशेज सम्मान और प्यार देते नजर आए इस मामले में बॉलीवुड के अभिनेता सलमान खान भी नहीं चुके और अपनी मां सलमा और सौतेली मां हेलन को सोशल मीडिया पर मदर्स डे विश किया।जिस पर ज़रा सी देर में लाखों लाइक्स और कमेंट आ गए।

पोस्ट हुआ वायरल:

सलमान खान ने आज 11 मई 2025 को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर मदर्स डे की शुभकामनाएं देने के लिए अपनी मां सलमा और सौतेली मां हेलन के साथ एक फोटो शेयर किया जिसमें वह अपनी दोनों मां के साथ बहुत खुश नजर आ रहे हैं।

Untitled Design 6 1

साथ ही उन्होंने अपने पिता को शुक्रिया कहते हुए कैप्शन में लिखा “वर्ल्ड की बेस्ट मदर के लिए थैंक यू डैड,मेरी दुनिया की मोस्ट ब्यूटीफुल वूमेंस को मेरी तरफ से मदर्स डे की शुभकामनाएं”।
उनके इस पोस्ट पर देखते हो देखते 4 घंटे में 733k लाइक्स हो गए है।

फैंस ने किए भर भर के कमेंट:

सलमान खान के इस पोस्ट को शेयर करते ही कमेंट सेक्शन में हार्ट और रोजेस की बाड़ आई गई।यूजर्स इन पिक्चर्स पर अलग अलग प्रतिक्रियाएं देने लगे। एक यूजर ने लिखा ‘द गोल्डन भाईजान’ तो एक ने लिखा ‘भाईजान मेरे दिल की धड़कन’। इसी के साथ कुछ यूजर्स ने नाराजगी जताते हुए कहा कि सलमान खान ने इंडिया पाकिस्तान के तनाव पर कुछ नहीं कहा और अब विश कर रहे है।

Untitled Design 7 1

सलमान खान की दो मां:

सलमान खान के पिता सलीम खान ने दो शादियां की थी। उन्होंने पहली शादी 1964 में सुशीला चरक से की जिन्होंने शादी के बाद अपना नाम बदलकर सलमा रख लिया। सलमा से सलीम खान के चार बच्चे हैं जिसमें सलमान खान, अरबाज खान, सोहेल खान और अलवीरा खान शामिल है।

साल 1981 में सलीम खान ने दूसरी शादी हेलन से की जिनसे उनकी कोई संतान नहीं है उन्होंने एक बेटी को गोद लिया जिसका नाम अर्पिता खान है।सलमान का रिश्ता अपनी दोनों मां के साथ बहुत प्यार भरा और गहरा है और यह उनकी पोस्ट से भी साफ झलक रहा है।

READ MORE

Wenderella’s Dairy Review: प्यार की तलाश पूरी करने के लिए झूठे प्यार को सच्ची मोहब्बत में बदलने की कहानी।

Pawan Singh Net Worth 2025: जाने कितनी है पवन सिंह की चल और अचल संपत्ति।

Rate this post

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस बॉलीवुड न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे बॉलीवुड की फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता बॉलीवुड सेलेब्स की बायोग्राफी,उनके जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद बॉलीवुड खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और बॉलीवुड की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now