The Roundup Punishment hindi Dubbed review:कोरियन कॉन्टेन्ट के दीवानों के लिए क्रिसमस के मौके पर एक गिफ्ट की तरह,मा डोंग-सियोक की मुख्य भूमिका वाली फिल्म को अमेज़न प्राइम वीडियो के प्लेटफार्म पर 23 दिसंबर 2024 की रात में हिंदी डब में रिलीज़ कर दिया गया है।
इस फिल्म की इनिशियल रिलीज़ 23 फरवरी 2024 को बर्लिन के 74th फिल्म फेस्टिवल में की गई थी उसके बाद कोरिया में ये फिल्म 24 अप्रैल 2024 को रिलीज़ की गई ।
अब इस शो को आप हिंदी डब में एन्जॉय कर सकेंगे जिसकी कहानी मा सिओक डोंग नाम के बंदे पर आधारित है जो ऑनलाइन चल रहे इलीगल गैम्बलिंग आर्गेनाइजेशन का लीडर है।
कहानी –
बात करें अगर इस फिल्म की कहानी की तो आपको इसके पहले आचुके सीजन से मिली जुली कहानी देखने को मिलेगी इस सीजन में भी जिसमें अपने डोंग ली भईया का करैक्टर एक ऐसे एप को अपनी जी जान लगाकर क्रैक करने की कोशिश कर रहे है जिसका सीधा संबंध ड्रग्स से है।
अब ये सब करने में अपने डोंग ली को किन किन परेशानियों और कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है और साथ ही फिल्म में एक विलेन भी देखने को मिलेगा जो क्या करने आया है और डॉन ली उसके भी बुरे इरादों को कामयाब होने से रोक पाएंगे यां नहीं, ये सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।
कैसी है फिल्म की हिंदी डबिंग?
फिल्म की हिंदी डब अच्छी है, मेन करैक्टर डोंग ली की आवाज़ जिस भी वॉइस आर्टिस्ट ने दी है वो थोड़ी मोटी फील हो रही है उनकी पर्सनालिटी के अकॉर्डिंग लेकिन ओवर ऑल अच्छी हिंदी डबिंग आपको ईस फिल्म की देखने को मिलेगी।हिंदी डब की वजह से इसकी कॉमेडी पर बिलकुल भी फर्क नहीं पड़ा है कॉमेडी पूरी तरह से आपको हसाने में सक्षम है।
क्या ये फिल्म फैमिली फ्रेंडली है?
बात करें अगर ईस फिल्म के कॉन्टेन्ट की तो आप इसे फैमिली के साथ एन्जॉय कर सकते है। बीच में एक दो किसिंग सीन्स है लेकिन आप उन्हें एडजस्ट कर लेंगे। कुछ एडल्ट डायलॉग भी है जो हिंदी डब में अपना पूरा मतलब ही नहीं एक्सप्रेस कर पा रहे है लेकिन हाँ सबटाइटल के साथ आपको सब समझ आजायेगा।
रीजन,क्यों देखना चाहिए यह फिल्म?
- फिल्म के एक्शन सीक्वेंस एकदम हाई लेवल के हैं जिसे देखकर आपको मजा आएगा स्पेशली जो भी एक्शन सीन्स डॉन ली ने अपने हाथ से किये है। साइंस को एकदम रियलिटी के साथ शूट किया गया है। एक पंच में जितना ज्यादा इफेक्ट सामने वाले पर होना चाहिए उतना ही दिखाया गया है जिसकी वजह से सीन्स ज्यादा रियल लगते हैं।
- विलेन की तरफ से चीज ज्यादा पावरफुल फील होंगी जो आपके इंट्रेस्ट को होल्ड करके रखेंगी।ये फिल्म आपको एनिमल फिल्म की याद दिला देगी जिसमें विलेन और हीरो की टक्कर देखने को मिलेगी।
- फिल्म की कहानी भी इस फिल्म को देखने की एक वजह है। अगर आप एक थ्रीलर सस्पेंस वाली कहानी देखना चाहते है जिसमें एक्शन कॉमेडी भी देखने को मिले तो इस फिल्म को ज़रूर देखें।
निष्कर्ष:ये फिल्म बिना माईनस पॉइंट के आपको पूरी यर्ह से एन्जॉय कराने में कामयाब रहेगी। जिसमें आपको पिछले पार्ट्स से कुछ नया तो नहीं देखने को मिलेगा लेकिन जो भी देखने को मिलेगा वो बहुत ज़्यादा इंटरटेनिंग है।
एक अच्छे और नए एक्सपीरियंस के लिए आप इस फिल्म को देख सकते है जिसे फ़िल्मीड्रिप की तरफ से 5 में से 3* की रेटिंग दी जाती है।
READ MORE
यहाँ देखे हिंदी में नये साल पर यह कोरियन शो बिलकुल मुफ्त में
Newtopia Release date:आरहा है कोरियन इंडस्ट्री में थ्रीलर ड्रामा का बाप जोंबी के तड़के के साथ