The Prosecutor Review: कोर्टरूम ड्रामा के साथ बेस्ट एक्शंस सीक्वेंस वाली , Donnie Yen की फिल्म

Published: Fri Jun, 2025 4:55 PM IST
The Prosecutor Review hindi

Follow Us On

Donnie Yen जैसे बेहतरीन कलाकार की मुख्य भूमिका वाली फिल्म जिसका नाम “द प्रॉसिक्यूटर” है, 13 जून 2025 को लायंसगेट प्ले पर रिलीज कर दी गई है। फिल्म का नाम सुनने के बाद आपको लगेगा कि यह कोर्टरूम ड्रामा होने वाला है लेकिन असल में यह फिल्म बेस्ट एक्शन सीक्वेंस का उदाहरण देती है। फिल्म मे मुख्य भूमिका निभाने के साथ डायरेक्शन देने का काम भी डॉनी येन ने किया है।

इनके अलावा मुख्य कलाकार के तौर पर Julian चेग और Francis Ng के साथ और भी कई बेहतरीन कलाकार देखने को मिलेंगे। फिल्म की कहानी न्याय करप्शन और सच्चाई कि खोज करते हुए आगे बढ़ती है।अगर आप इसको देखने के लिए उत्साहित है और यह जानना चाहते हैं कि क्या यह फिल्म आपका कीमती समय डिजर्व करती है तो आईए जानते हैं आज के इस आर्टिकल में।

द प्रॉसिक्यूटर स्टोरी:

कहानी की शुरुआत एक बच्चे के साथ होती है जो ड्रग्स के केस में फस जाता है। इसके बाद कुछ प्रॉसिक्यूटर आपको देखने को मिलेंगे जो उस बच्चे पर पूरा दबाव बनाते हैं ताकि वह अपना गुनाह कबूल कर ले और उसे इस बात की तसल्ली भी देते हैं कि गुनाह कबूल करने के बाद वह सब मिलकर उस बच्चे की सजा कम करवा देंगे जिसने कोई गुनाह किया ही नहीं है।

तभी आपको एक प्रॉसिक्यूटर का रोल करते हुए मुख्य कलाकार Donnie Yen देखने को मिलेंगे जो इस केस को लड़ने का ज़िम्मा अपने ऊपर लेते हैं ताकि बच्चे को न्याय दिलाया जा सके और उसकी खोयी हुई इज़्ज़त को भी वापस दिलाया जा सके। इस सबके लिए Donnie Yen को क्या-क्या करना पड़ता है और कैसे उसे बच्चों को बेगुनाह साबित करना है यह सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।

कैसी है प्रोडक्शन क्वालिटी?

2 घंटे के आसपास के रनिंग टाइम वाली यह फिल्म लायंसगेट प्ले पर देखने को मिल जाएगी कुछ सपोर्टिंग कास्ट को लेकर थोड़ा सा डिसएप्वाइंट हो सकते हैं।फिल्म मे एक दो एडल्ट सीन भी डाले गए हैं उसके साथ ही हैवी एक्शन सीन्स भी है जिसकी वजह से ये फिल्म आप फैमिली के साथ न देखें।

फिल्म के माइनेस और प्लस पॉइंट:

फिल्म में दिखाया गया एक्शन इस फिल्म का प्लस पॉइंट है जिसे देखकर आपको पूरा मजा आने वाला है अगर आप एक्शन सीक्वेंस को पसंद करते हैं तो। उसके साथ ही फिल्म में कैमरा वर्क भी काफी अच्छा देखने को मिलेगा। फास्ट पेसिंग के साथ जिस तरह वन टेक वाले शॉट को दिखाया गया है आप इस फिल्म के दीवाने हो जाएंगे। अगर आपने पहले ब्लडहाउंड्स और मर्सी फॉर नन जैसी फ़िल्में देखी हैं तो द प्रॉसिक्यूटर नाम की यह फिल्म आपको उन फिल्मों के एक्शन सीन्स की याद दिलायेंगे।

निष्कर्ष :

अगर आप एक्शन सीक्वेंस के साथ-साथ Donnie Yen के बड़े फैन है तो इस फिल्म को किसी भी हाल मे मिस न करें जिसमें आपको कोर्ट रूम ड्रामा भी एक्सपीरियंस करने को मिलेगा।फिल्मीड्रिप की तरफ से 5 मे से 3.5 स्टार की रेटिंग दी जाती है।

READ READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Sanjay Kapoor Networth: करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय कपूर की नेटवर्थ और तलाक की वजह।

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts