मलयालम फिल्म इंडस्ट्री जो एक्शन क्राइम और थ्रीलर जोनर अपने बेस्ट कंटेंट की वजह से जानी जाती है, 2 घंटा 30 मिनट के रनिंग टाइम वाली एक और फिल्म रिलीज़ कर दी गयी है जो मालयालम भाषा में बनी है। इसे हिंदी डब के साथ भी रिलीज़ किया गया है जो अभी सिनेमा घरों में अवेलेबल है।
फिल्म के डायरेक्टर है अनुराज मनोहर जिन्होंने पहले बोनसाई,ग्रैंडमास्टर, द थ्रीलर और आमेन जैसी फ़िल्में बनाई है।अबिन जोसेफ के द्वारा लिखी गयी कहानी वाली इस फिल्म में टोवीनो थॉमस, सूरज वेंजारामुडु,आर्य सलीम,चेरन, प्रियंवदा कृष्णन और कुमार सेतु जैसे बेस्ट एक्टर्स के साथ इस फिल्म को बनाया गया है जो हमेशा की तरह एक बार फिर बेस्ट मलयालम कंटेंट के साथ दर्शकों के लिए हाज़िर है।आइये जानते है कैसी है फिल्म की कहानी –
नारिवेट्टा फिल्म स्टोरी:
फिल्म की कहानी एक सच्ची घटना पर आधारित है जो 2003 में घटित हुई थी। नारिवेट्टा नाम की एक जगह पर आदिवासी बहुत ही खुशहाली के साथ रहा करते थे जहाँ पुलिस कर्मचारी अपना हस्तक्षेप शुरू कर देते है जिसके बाद उनहके घर तोड़ दिए जाते है और तरह तरह के अत्याचार उनपर किये जाते है

PIC CREDIT IMDB
जिसकी वजह सेआदिवासी लोग भी अपना क्रूर रूप धारण कर लेते है और फिर उसके बाद जो कुछ फिल्म में दिखाया गया है वो आपके रोंगटे खड़े करने का काम करेगा जिस तरह पुलिस और आदिवासियों के बीच की भिड़ंत को दिखाया गया है, थ्रीलर जोनर का एक अलग एक्सपीरियंस होगा।
जिस तरह से पुलिस के द्वारा गरीब आदिवासियों को टॉर्चर किया जाता है आपकी रूह कांप जाएगी।क्या आदिवासियों से उनका आशियाना छीन लिया जायेगा या नहीं ये सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।

PIC CREDIT X
कैसी है प्रोडक्शन क्वालिटी?
फिल्म के क्लाइमैक्स को जिस तरह से रिप्रेजेंट किया गया है आप पूरी तरह से इस कहानी से जुड़ जायेंगे, जिस तरह इमोशंस के साथ इसका अंत होता है एक सैड एंडिंग है। शुरुआत में कहानी स्लो पेसिंग के साथ आगे बढ़ती है तो आपको थोड़ा सा पेशंस बनाकर इस फिल्म को देखना है और फिर इंटरवल के बाद जो एक्सपीरियंस आपको मिलेगा वह एक अलग मजा देगा।
पूरी कहानी जिस तरह से बिल्डअप होकर सामने आती हैबेस्ट फिल्म बनकर तैयार हुई है। सभी कैरेक्टर्स की अच्छी एक्टिंग देखने को मिलेगी।
क्या यह फैमिली फ्रेंडली फिल्म है?
वैसे तो यह साफ सुथरी फिल्म है जिसमें कोई भी वल्गैरिटी ऐड नहीं की गई है लेकिन एक एक्शन फिल्म होने के कारण कई सीन्स ब्रुटेलिटी से भरपूर है तो बच्चों के साथ देखने से बचे।ये फिल्म आपको पहले रिलीज़ हो चुकी फिल्म जय भीम की याद दिलाएगी जो क्राइम थ्रीलर जोनर में एक अच्छी फिल्म है इसे आईएमडीबी पर 8.6 स्टार की रेटिंग मिली है।
निष्कर्ष:
बेस्ट बैकग्राउंड म्यूजिक के साथ इस फिल्म को बनाया गया है जो क्राईम थ्रिलर जोनर में एक बेस्ट फिल्म दर्शकों के लिए रिप्रेजेंट करती है। अगर आपको इस तरह की फिल्में देखने में इंटरेस्ट है जिसमें सच्ची घटना पर आधारित कहानी दिखाई जाए और इमोशन से भरपूर कहानी हो आप एक बार इस फिल्म को ट्राई कर सकते हैं
जो हिंदी डब के साथ थिएटर में अवेलेबल है। हिंदी डबिंग के साथ थोड़ी प्रॉब्लम आ सकती है जो कुछ कैरेक्टर के साथ शूट नहीं कर रही है, लेकिन अगर कंटेंट वाईज़ देखा जाए तो यह एक अच्छी फिल्म है। फिल्मीड्रिप की तरफ से इसे 5 में से 4 स्टार की रेटिंग दी जाती है।
READ MORE
Kapkapii Review: संगीथ सिवन के निर्देशन में बनी लास्ट फिल्म, हॉरर कॉमेडी के साथ।
Fear Street Prom Queen Review Hindi: स्लेशर फैंस के लिए निराशा या मनोरंजन जाने