War 2 Promo Release Date: वॉर 2 प्रोमो रिलीज होगा इस दिन, क्रिकेट टीम के सामने

War 2 Promo ReleaSE IPL 2025 FINALE

War 2 Promo Release Date: बॉलीवुड इंडस्ट्री में ग्रीक गॉड के नाम से मशहूर अभिनेता रितिक रोशन जो किसी भी पहचान के मोहताज नहीं,ऋतिक को भारत के साथ साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी काफी पसंद किया जाता है खासकर रितिक रोशन के डांस स्टेप्स को। ऋतिक के अपकमिंग आने वाले प्रोजेक्ट यानी फिल्मों की बात करें तो इनमें वॉर 2 जैसी बिग बजट फिल्म शामिल है जिसे तकरीबन boxofficeworldwide की खबर के अनुसार 400 करोड रुपए की लागत से बनाया जा रहा है।

वैसे तो वॉर 2 से जुड़े हुए हर दिन कोई ना कोई नई अपडेट निकल कर सामने आते रहते हैं,पर हाल ही में एक बड़ा अपडेट देखने को मिला है जो की वॉर 2 के प्रोमो से जुड़ा हुआ है।

वॉर 2 प्रोमो रिलीज डेट:

आज 3 जून 2025 के दिन डायरेक्टर आर्यन मुखर्जी के आने वाली नई फिल्म वार 2 के प्रोमो रिलीज डेट से जुड़ा हुआ एक नया ताजा अपडेट निकलकर सामने आया है वेबसाइट etvbharat.com की एक रिपोर्ट के मुताबिक ऐसा बताया गया है के

Hrithik Roshan War 2

PHOTO CREDIT: SOCIAL MEDIA

वॉर 2 के प्रोमो को आज 3 जून 2025 के दिन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल 2025 फाइनल मैच के दौरान स्टेडियम में रिलीज किया जाएगा।

रितिक की आने वाली इस नई फिल्म में कई बड़े दिग्गज कलाकार देखने को मिलेंगे,जिनमे साउथ इंडस्ट्री के फेमस एक्टर जूनियर एनटीआर के साथ साथ एक्ट्रेस कियारा आडवाणी भी देखने को मिलेंगी।

क्या होगा वॉर 2 में अलग:

2 अक्टूबर 2019 में आई फिल्म वॉर का सीक्वल है वॉर 2,हालांकि 2019 में आई वॉर के मुख्य किरदारों की बात करें,तो इनमें रितिक रोशन के साथ साथ टाइगर श्रॉफ देखने को मिले थे जिसकी कहानी कबीर और खालिद के बीच दिखाई गई थी।

कबीर का रोल रितिक रोशन ने निभाया था तो वहीं खालिद के रोल में टाइगर श्रॉफ नजर आए थे,इस फिल्म की कहानी को दर्शकों ने इतना सारा प्यार दिया कि अब वॉर का सीक्वल यानी वॉर २,
14 अगस्त 2025 के दिन सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।

यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा :

वर्तमान समय में सिनेमा जगत में खास तौर पर हॉलीवुड में देखा गया है कि एक ही यूनिवर्स पर बेस्ड कई सारी फिल्में देखने को मिलती है,जिनमें हॉलीवुड का मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स MCU या फिर डीसी कॉमिक्स यूनिवर्स DCU शामिल है,ठीक उसी तरह से बॉलीवुड में भी यशराज फिल्म्स ने अपनी कई एक्शन स्पाई फिल्मों को स्पाई यूनिवर्स का नाम दिया है,इन्हीं में वॉर और वॉर २ जैसी फिल्में शामिल हैं।

READ MORE

Rithvik Dhanjani Arrest Video: रित्विक धनजानी के अरेस्ट विडियो की सच्चाई।

Harshali Malhotra birthday: बजरंगी भाई जान की छोटी सी मुन्नी,के जलवे देख रह जाएंगे दंग

Arshi saifi YouTube earnings: अर्शी सैफी यूट्यूब से कमाती है लाखों,जाने क्या है अर्शी की यूट्यूब अर्निंग।

War 2 का टीज़र, ऋतिक रोशन पर भारी जूनियर NTR”

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts