Rithvik Dhanjani Arrest Video: रित्विक धनजानी के अरेस्ट विडियो की सच्चाई।

Rithvik Dhanjani Arrest Video 2025

Rithvik Dhanjani’s Arrest Video: पवित्र रिश्ता,बंदिनी और तेरे लिए जैसे सुपरहिट टीवी शोज़ में काम कर चुके एक्टर रित्विक धनजानी,हालही में अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट की शूटिंग लोकेशन पर पाए गए,जहां से रित्विक का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर ट्रेंड होता हुआ दिखाई दे रहा है,जोकी उनके नए प्रोजेक्ट की शूटिंग के दौरान निकल कर सामने आया है, जो काफी हैरान कर देने वाला है,क्योंकि इस वीडियो में ऋत्विक को दो लोगों के द्वारा हिरासत में लेते हुए दिखाया गया है।

रित्विक धनजानी अरेस्ट वीडियो:

रित्विक धनजानी जोकि किसी पहचान के मोहताज नहीं,क्योंकि अपने करियर में वह कई सारे शोज़ में काम कर चुके हैं साथ ही कई बड़े रियलिटी शोज को होस्ट भी कर चुके हैं। हालांकि बीते दिनों ऋत्विक का एक काफी अजीब वीडियो सामने आया है,जिसमें उन्हें दो अनजान लोगों द्वारा गिरफ्तार करते हुए देखा जा सकता है।

Rithvik Dhanjanis Arrest 2

photo credit: instagram@rithvikk_dhanjani

पहले इस वीडियो में अपनी वैनिटी वैन के पास खड़े होकर एक्टर ऋत्विक धनजानी रिपोर्टर्स के सवालों का जवाब देते हुए दिखाई देते हैं पर इसी बीच अचानक दो हट्टे कट्टे आदमी सिविल ड्रेस में आते हैं, जो की ऋत्विक के कान में कुछ कहते हुए उन्हें पकड़ कर अपनी कार की ओर ले जाने लगते हैं।

तभी ऋत्विक द्वारा कहा जाता है कि वह उन दो अनजान लोगों के साथ जाने के लिए तैयार हैं,कृपया करके उनके साथ जोर जबरदस्ती ना की जाए इसी बीच उस अनजान कार में बैठकर ऋत्विक चले जाते हैं।

अरेस्ट विडियो का फैक्ट चेक:

रित्विक धनजानी का यह अरेस्ट विडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ,उसके बाद से ही ऋत्विक के सभी फैंस काफी परेशान दिखाई दे रहे हैं। क्योंकि ऋत्विक के अरेस्ट वीडियो मामले के बाद अब तक कोई भी नया अपडेट निकलकर सामने नहीं आया है।

जिससे यह पता चल सके कि आखिर टीवी के मशहूर एक्टर रित्विक धनजानी को क्यों और किस जुर्म में अरेस्ट किया गया है। हालांकि वीडियो को देखकर तो ऐसा ही लग रहा है कि उन्हें सच में CBI या फिर E.D द्वारा हिरासत में लिया गया है,लेकिन फिलहाल इस मामले की कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है,और इस अरेस्ट वीडियो में ऋत्विक की फर्जी एक्टिंग भी हो सकती है।

Rithvik Dhanjani

photo credit: instagram@rithvikk_dhanjani

हालांकि इंटरनेट पर यूजर्स की प्रतिक्रियाओं की माने तो,सभी की मिक्स राय है। कुछ लोगों का मानना है कि ऋत्विक को सच में गिरफ्तार कर लिया गया है तो वहीं दूसरी ओर ऐसे लोगों की संख्या ज्यादा मात्रा में है,जिनका मानना है कि यह ऋत्विक अरेस्ट विडियो सिर्फ एक P.R स्टंट है,जिसका सच्चाई से कोई भी लेना देना नहीं है।

क्या होता है P.R स्टंट:

यह पहली बार नहीं है जब किसी बॉलीवुड सेलिब्रिटी या फिर टीवी एक्टर का इस तरह का कोई वीडियो इंटरनेट पर दिखाई दे। इससे पहले भी कई बड़े और छोटे कलाकारों द्वारा इस तरह की हरकत की जा चुकी है जिसका मुख्य कारण एक्टर का आने वाला अपकमिंग प्रोजेक्ट हो सकता है।

क्योंकि इस तरह से वीडियो बनाने के बाद उस एक्टर को अचानक से ज्यादा लोकप्रियता हासिल हो जाती हैं,जिससे उसके आने वाले नए प्रोजेक्ट में उस एक्टर को काफी लोकप्रियता मिल जाती है।

उदाहरण के लिए पिछले साल एक्ट्रेस पूनम पांडे ने भी इसी तरह का एक बड़ा P.R स्टैंड किया था,जिसमें उन्होंने अपने ब्रेस्ट कैंसर की फर्जी खबर को सोशल मीडिया पर फैला दिया था हालांकि बाद में इस बात की पुष्टि होगी कि पूनम द्वारा फैलाई गई ब्रेस्ट कैंसर की वह खबर पूरी तरह से झूठी थी।

READ MORE

Harshali Malhotra birthday: बजरंगी भाई जान की छोटी सी मुन्नी,के जलवे देख रह जाएंगे दंग

Arshi saifi YouTube earnings: अर्शी सैफी यूट्यूब से कमाती है लाखों,जाने क्या है अर्शी की यूट्यूब अर्निंग।

Mobland Ending Explain: जिओ हॉटस्टार पर क्राइम ड्रामा से भरपूर टॉम हार्डी की सीरीज, जाने कैसा रहा अंत

Rate this post

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now