The One Movie Review In Hindi:एक एडवेंचर थ्रीलर फिल्म जिसे साल 2022 में रिलीज किया गया था, फिल्म की कहानी रूस की एक सच्ची घटना पर आधारित है जहाँ एक प्लेन क्रैश में कई लोगों की जान चली गयी थी। फिल्म की कहानी हिस्टोरिकल इवेंट पर बेस है।
एक नॉर्मल सी लव स्टोरी भी आपको इस फिल्म में देखने को मिलेगी जो ढेर सारे एडवेंचर से भरी हुई है।कहानी मुख्य रूप से दो करैक्टर्स पर घूमती है जो एक प्रेमी जोड़ा है और ये दोनों एक दूसरे को बहुत प्यार करते है।फिल्म के डायरेक्टर है डिमित्री सुवोरोव और फिल्म की कहानी के लेखक है एंटोन बेलोव,लियोनिद डरबेन्यव और एंड्री नजरोव।
आइये जानते है फिल्म की कहानी के बारे में, कैसी है ये फिल्म क्या आपको इस फिल्म को देखना चाहिए या नहीं।
फिल्म की कहानी –
इस एडवेंचर से भरी हुई पीरियोडिक फिल्म की कहानी की शुरुआत 1981 के समय से होती है जहाँ एक प्रेमी युगल जो एक दूसरे को बहुत प्यार करते है दिखाये गए है।बेस्ट डायरेक्शन वाली इस फिल्म की कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब ये दोनों एक हवाई सफर पर निकलते है।
लेकिन जिस हवाई जहाज़ ( एरो फ्लाइट 811) में ये जोड़ा सफर कर रहा होता है वो क्रैश हो जाता है और दुर्भाग्यवश उस फ्लाइट में सफर कर रहे सभी लोग मर जाते है सिवाय फिल्म की लीड फीमेल करैक्टर लरिसा ( नाडेज़ःडा कालेगानोवा ) के। इसका प्रेमी भी मर गया है और जो भी हवाई जहाज में इसके सह यात्री थे वो भी सब मर गए है।
लरिसा फिल्म की मेन करैक्टर जो इस दुर्घटना के दौरान 5 किलोमीटर की ऊंचाई से गिरती है और एक पहाड़ी पर आकर रुक जाती है, लेकिन फिर भी जिन्दा रहती है। लेकिन उसके आगे एक बड़ी चुनौती है उस पहाड़ पर जंगली जानवरो और रात की बेहद ठंडी हवा से खुद को बचाना।
क्या लरिसा सरवाइव कर पायेगी या मिलिट्री की बचाव टीम इस लड़की को ढूंढ़ पायेगी ये सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा। एक बेहतरीन फिल्म है जिसकी कहानी में आपको एक एडवेंचरस कॉन्सेप्ट के साथ एक खूबसूरत लव स्टोरी भी देखने को मिलेगी।
फिल्म की प्रोडक्शन वैल्यू –
ये एक बेस्ट प्रोडक्टिव फिल्म है जिसका डायरेक्शन, स्क्रीनप्ले, म्यूजिक और करैक्टर रिप्रेजेन्टेशन सब कुछ बेस्ट देखने को मिलेगा। फिल्म की कहानी 1981 की है तो आपको इसमें सबकुछ उस समय को रिप्रेजेंट करते हुए ही देखने को मिलेगा।फिल्म के सीन्स को इतने अच्छे से शूट किया गया है जो एक दम रियल फील होंगे जैसे आप दिखाई जा रही जगह पर खुद मौजूद है।
निष्कर्ष :
अगर आप एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म देखना चाहती है जिसमें आपको खूब सारा रोमांस, एक न्यूली मैरिड कपल, एडवेंचरस सीन्स और घने जंगल वाले पहाड़ो पर सर्वाइव करती हुई लड़की की कहानी और बेस्ट डायरेक्शन वाली फिल्म देखने को मिले तो आप इस फिल्म को ज़रूर देखें। फिल्म का रनिंग टाइम है 1 घंटा 48 मिनट और फिल्म की IMDB रेटिंग है 5.9।मेरी तरफ से इस फिल्म को दिये जाते है 5 में से 3।