अक्षय कुमार ने इस तरह सलमान से निभाई दोस्ती।

Akshay Kumar played friendship with Salman Khan

Akshay Kumar played friendship with Salman Khan:अक्षय कुमार अपनी आने वाली नई फिल्म केसरी चैप्टर 2 के साथ सिनेमाघरों में तहलका मचाने के लिए तैयार हैं जिसे 18 अप्रैल 2025 को रिलीज कर दिया जाएगा। अपनी आने वाली इसी फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंचे खिलाड़ी अक्षय कुमार जहां पर उन्होंने अपने पुराने मित्र सलमान खान को भी याद किया।

साथ ही उन्होंने कुछ पुराने अनुभव शेयर किए जिसमें अक्षय ने बताया की “टाइगर, टाइगर ही रहेगा” चाहे वह कुछ फिल्मों में भले ही फेल क्यों ना हो जाए”।

अक्षय कुमार की इस बात का इशारा सलमान की हालही में आई फिल्म सिकंदर को लेकर था। जो बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई हालांकि सिकंदर ने भले ही 100 करोड रुपए की कमाई कर ली हो पर फिर भी यह सुपरहिट या फिर हिट्स का तमगा हासिल नहीं कर सकी। जिसका मुख्य कारण सलमान के फैंस ने सिकंदर की कहानी और उनकी एक्टिंग बताया।

सलमान खान और अक्षय कुमार की एक साथ आई फिल्में:

अक्षय इससे पहले सलमान के साथ उनकी दो फिल्मों में काम कर चुके हैं जो कि मुझसे शादी करोगी और जानेमन है। अक्षय ने इन पुरानी फिल्मों में काम करने के दौरान सलमान के कई पुराने किस्सों को भी शेयर किया।

जिनमे अक्षय ने कहा की “सलमान खान काफी होनहार सितारा है, वह एक ऐसा इंसान है जो हार कर जीतने का दम बखूबी रखता है”।

साथ ही अक्षय ने यह भी कहा कि सलमान की फैन फॉलोइंग का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि, भले ही उनकी फिल्म कैसी भी हो पर 100 करोड रुपए हर बार कमा ही लेती है।

सलमान खान की आने वाली फिल्में:

हाल ही में जिस तरह से सिकंदर ने बॉक्स ऑफिस पर धाबा बोला, इसी तरह से आने वाले समय में सलमान की अन्य दो और फिल्में भी रिलीज के लिए तैयार हैं। जिनमें द बुल और किक २ शामिल हैं। सलमान की आने वाली फिल्म द बुल के बारे में बात करें, तो इसे करण जौहर द्वारा निर्मित किया जा रहा है।

जिसकी कहानी मुख्य तौर से मालदीव हमले के मुद्दे पर आधारित होगी। तो वहीं दूसरी ओर किक 2 के बारे में बात करें। तो इसे साजिद नाडियाड वाला द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है। हालांकि इन दोनों ही फिल्मों की रिलीजिंग डेट फिलहाल कंफर्म नहीं की गई है।

READ MORE

क्या मिर्ज़ापुर सीजन 4 सच में दिखेगा इस साल ?

Kesari Cheptar 2 First Review:कैसी है केसरी 2, जानें पहला रिव्यू।

Chhorii 2 Ending Explain:जानें छोरी 2 के अनसुलझे राज़।

महिलाओ का दुपट्टे से गला घोटने वाले हैवान की कहानी

Rate this post

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now