The Mehta Boys movie review in hindi:आमिर खान की सुपरहिट फिल्म 3 इडियट्स में विरु साहस बुड्ढे (वायरस) का किरदार निभाने वाले अनुभवी एक्टर बोमन ईरानी की नई फिल्म “द मेहता बॉयज” का आज 7 फ़रवरी 2025 के दिन ओटीटी प्रीमियर कर दिया गया है।
जिसे आप एमेजॉन प्राइम वीडियो पर हिंदी के साथ साथ तमिल, तेलुगू और मलयालम जैसी भाषाओं में देख सकते हैं। फिल्म की लंबाई टोटल 1 घंटा 56 मिनट की है,जिसका जॉनर ड्रामा की कैटेगरी के अंतर्गत आता है। मूवी का डायरेक्शन खुद बोमन ईरानी ने किया है जो उनके करियर की पहली डायरेक्शनल फिल्म है।
मुख्य किरदारों में बोमन’ जिन्होंने फिल्म में 71 साल के पिता का किरदार निभाया है और उनके साथ साथ अविनाश तिवारी भी हैं। जिन्हें आपने फिल्म मुंबई मेरी जान,सिकंदर का मुकद्दर,लैला मजनू में देखा होगा, जिनका साथ निभाने के लिए श्रेय चौधरी नज़र आती हैं जो इससे पहले बंदिश बैंडिटस जैसी वेब सीरीज में काम कर चुकी हैं।आइए जानते है क्या है फिल्म की कहानी और करते है इसका फुल रव्यू।
द मेहता बॉयज स्टोरी संक्षिप्त में:
फिल्म की कहानी बाप और बेटे के रिश्ते पर फोकस करती है। जिसके मुख्य किरदारों में अविनाश तिवारी (अमय) श्रेया चौधरी (ज़ारा) के रोल में दिखाई देती है, श्रेया जोकि अमय की गर्लफ्रेंड हैं। अमय जोकि एक बड़ी कंस्ट्रक्शन कम्पनी में मुंबई में रह कर जॉब करता है और पेशे से यह एक सीनियर आर्किटेक्ट है,जिसकी अपने पिता (बोमन ईरानी) से बिल्कुल भी नहीं बनती।
Heard so much love for The Mehta Boys on my walk today—then realized it’s my friend Boman’s directorial debut! Wishing him all the best—when the audience loves it, you know it’s special! @bomanirani #TheMehtaBoys https://t.co/tnP7WVuV8F pic.twitter.com/xMVfMbNVT2
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) January 30, 2025
पर एक दिन अचानक अमय की मां इस दुनिया से अलविदा कह जाती हैं। जिसके कारण अमय को कुछ दिन अपने पिता के साथ पुराने घर में रहना पड़ता है। हालाकि अमय की एक छोटी बहन पूजा सरूप (अनु) भी है,जिसने अपनी मां से पहले ही तय कर लिया था कि अगर मां या बाप में से कोई भी मरेगा तो जो बचा हुआ है वह उसके साथ अमेरिका जाएगा।
जिसके चलते अनु अपने पिता को अपने साथ ले जाने की तैयारी करती है, पर परिस्थितियां कुछ यूं बनती है कि पिता का टिकट कैंसल हो जाता है। जिस कारण बोमन को अब कुछ दिन अपने बेटे अमय के साथ रहना पड़ता है। और यहीं से कहानी में ट्विस्ट आता है क्योंकि अमय और उनके पिता की आपस में बिल्कुल भी नहीं बनती। इस पिता ओर बेटे की नोक झुक भरी स्टोरी को पूरा जानने के लिए आपको देखनी होगी यह फिल्म।
मूवी के निगेटिव पॉइंट:
द मेहता बॉयज हर तरह के दर्शकों के लिए बिल्कुल भी नहीं बनी है,क्यों कि यह आर्ट मूवी की कैटेगरी के अंतर्गत आती है। जिस कारण सभी वर्ग के लोगों के लिए यह सूटेबल नहीं साबित होती।
साथ ही मूवी के कुछ सीन में किरदारों द्वारा ओवर एक्टिंग की गई है:इसमें अनु का वह एयरपोर्ट वाला दृश्य शामिल है जिसमे वह अपने पिता को अकेला छोड़ कर अमेरिका जा रही होती है।
मूवी के पॉजिटिव पॉइंट्स:
फिल्म की अच्छी चीज़ों की बात करें तो बहुत सारी हैं,”जैसे पिता और बेटे का वह सीन जब वे टूटी हुई छत को ढकने के लिए तिरपाल डाल रहे होते है और अचानक तीज हवा आ जाती है, इसके द्वारा यह दर्शाने की कोशिश की गई है कि बड़ी से बड़ी मुसीबत में एक बाप अपने बेटे के साथ हमेशा खड़ा रहता है”।
फिल्म में इसी तरह के और भी अनगिनत सीन हैं जिन्हें देख कर आप की आंखों में आंसू आजाएंगे। क्यों कि जिस तरह से बोमन जी ने अपने डायरेक्शन के जरिए कहानी में समा बांधा है वह लाजवाब है।
What makes a family? @bomanirani ’s directorial debut, ‘The Mehta Boys’, explores this question with heart and soul. The trailer is out now! Written by Alexander Dinelaris along with Boman Irani, and produced under the banner of Irani Movietone in association with Chalkboard… pic.twitter.com/2qsFTrCY2H
— Komal Nahta (@KomalNahta) January 29, 2025
निष्कर्ष:
फिल्मीड्रिप की ओर से इस फिल्म को पुर जोर रिकमंड किया जाता है क्योंकि हम सभी एंटरटेनमेंट फिल्मे तो हमेशा देखते हैं,पर कभी कभी उन फ़िल्मों को भी ज़रूर देखना चाहिए जो आपके रिश्तों को सही और मजबूत करने में कारगर साबित हो सकती हैं।
ठीक ऐसी ही फिल्म है द मेहता बॉयज,क्योंकि अधिकतर बच्चों की अपने पिताजी से नहीं बनती है,फिर चाहे उनकी उमर कम हो या फिर ज्यादा।
फिल्मीड्रिप रेटिंग:5/3 ⭐ ⭐ ⭐
READ MORE पिता के साथ जरूर देखें,दा मेहता बॉयज।