The Mehta Boys:पिता के साथ जरूर देखें,दा मेहता बॉयज।

The mehta boys 2025 prime video trailer breakdown

The mehta boys 2025 prime video trailer breakdown:2 साल लंबे अंतराल के बाद बोमन ईरानी फिर से दिखाई देंगे अपनी आने वाली नई फिल्म ‘द मेहता बॉयज’ में जिसका पहला ट्रेलर अभी-अभी रिलीज कर दिया गया है।

बोमन जिन्हें आपने इससे पहले साल 2023 में आई फिल्म डंकी में देखा होगा, जोकि काफी बड़े बजट की फिल्म थी। साथ ही बोमन ने बहुत सारे अतरंगे रोल भी किए हैं जिनके कारण उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है।

इनके कुछ यादगार किरदारों की बात करें तो फिल्म मुन्ना भाई एम बी बी एस में डॉक्टर अस्थाना और 3 इडियट्स में वीरू सहस्य बुड्ढे उर्फ वायरस शामिल हैं। और अब ‘बोमन ईरानी’ अपनी नई फिल्म द मेहता बॉयज में एक स्ट्रिक्ट फादर का रोल निभाने वाले हैं। साथ ही इस फिल्म के लिए आई एफ एफ एस ए टोरंटो फेस्टिवल में बोमन को बेस्ट मेल एक्टर का अवॉर्ड भी मिला था। आईए जानते हैं क्या होगी फिल्म की कहानी और रिलीज डेट।

कास्ट-बोमन ईरानी, अविनाश तिवारी, श्रेया चौधरी।
डायरेक्टर-बोमन ईरानी।
प्रोड्यूसर- दिनेश ईरानी,शुजात सौदागर,बोमन ईरानी,विकेश भूटानी।

Untitled 4

PIC CREDIT X

ट्रेलर ब्रेकडाउन-

फिल्म के मुख्य किरदार में बोमन और अविनाश नजर आते हैं जिनका रिश्ता बाप और बेटे का है साथ ही आपस में इनकी बिल्कुल भी नहीं बनती है। अविनाश जोकि पेशे से एक आर्किटेक्ट हैं साथ ही इनकी एक गर्लफ्रेंड भी है जिसका नाम ज़ारा (श्रेया चौधरी) है।

पर कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब अविनाश के फादर किन्हीं कारणों से कुछ समय के लिए उसी के साथ उसके फ्लैट में रहने आ जाते हैं। अब जैसा कि यह दोनों एक दूसरे को बिल्कुल भी नहीं पसंद करते और हमेशा झगड़ते रहते हैं। अविनाश जिसे हमेशा ऐसा लगता है कि इस आर्गुमेंट का कारण उसके पिताजी हैं,

तो वहीं दूसरी और बोमन ईरानी को लगता है कि वह बाप हैं तो हमेशा ही सही हैं। इसी तरह बाप और बेटे के बीच की खट्टी मीठी नोक झोक आपको फिल्म में देखने को मिलेगी। जिसमें अंत तक क्या यह बाप और बेटे एक दूसरे को समझ सकेंगे इसी पर कहानी को बुना गया है। जिसे जानने के लिए आपको करना होगा थोड़ा इंतजार और देखनी होगी ये फिल्म।

रिलीज़ डेट-

फिल्म के मेकर्स ने इसके पहले ट्रेलर के साथ ही रिलीज डेट का अनाउंसमेंट भी कर दिया है जिसे आने वाले महीने यानी 7 फरवरी 2025 में शुक्रवार के दिन ओटीटी प्लेटफार्म एमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज कर दिया जाएगा। फिलहाल आप इसके पहले ट्रेलर को देखकर इसका मज़ा ले सकते हैं ।

बुलेट पॉइंट-

जैसा की प्रकृति का दस्तूर है एक बाप और बेटा अधिकतर मामलों में एक दूसरे को कभी नहीं समझ पाता। अब इसमें कभी मिसअंडरस्टैंडिंग पिता की होती है तो कभी बेटे की। इसी तरह की रियल प्रॉब्लम को लेकर बोमन ने अपनी आने वाली फिल्म द मेहता बॉयज की कहानी लिखी है।

निष्कर्ष-

द मेहता बॉयज उन लोगों के लिए वरदान है जिनकी अपने पिता से बिल्कुल भी नहीं बनती। यदि आप उन्हीं में से हैं, या फिर अगर नहीं भी तभी आप इसे अपने पिता के साथ देखकर खूब इंजॉय करेंगे। और फिल्मीड्रिप का मानना है इस फिल्म को देखने के बाद एक बाप और बेटे के बीच जो भी मिसअंडरस्टैंडिंग पनपती हैं, वह पूरी तरह से जड़ से खत्म हो जाएंगी।

READ MORE

Bhairathi Ranagal Hindi Dubbed:साऊथ की यह ब्लॉकबस्टर फिल्म जानिये कहा हिंदी डबिंग में देखे

बाप बेटे की अनोखी कहानी चाल जीवी लाइए मूवी जिसे देखने के बाद जिंदगी को जीने लगोगे।

Author

  • movie reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment