The Match Review: 26 मार्च 2025 को इनिशियली रिलीज हो चुकी कोरियन लैंग्वेज में बनी बायोग्राफिकल स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 8 मई 2025 को हिंदी डब के साथ नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दी गई है। अगर आप भी कोरियन कंटेंट पसंद करने वाली ऑडियंस है तो,
यह ड्रामा आपको काफी हद तक पसंद आने वाला है। फिल्म ने आईएमडीबी पर 7.1 स्टार की रेटिंग हासिल की है। फिल्म के डायरेक्टर और सह-लेखक हैं हवोंग-जू किम। बात करें अगर मुख्य कलाकारों की तो इसमें आपको ली ब्यूँग-हुन, यू आह-इन, हयून बोंग-सिक,किम कांग-हून र किसुके होआशी आदि जैसे बेस्ट कलाकार मुख्य भूमिका में देखने को मिलेंगे।
इस कोरियन फिल्म का रनिंग टाइम 1 घंटा 55 मिनट का है, तो आपको लगभग 2 घंटे का समय इस फिल्म को देखने के लिए देना होगा। आईए जानते हैं कैसी है इस फिल्म की कहानी, क्या यह फिल्म आपका कीमती समय डिजर्व करती है?
द मैच फिल्म स्टोरी:
फिल्म की कहानी की शुरुआत दो मुख्य कलाकारों के साथ होती है जो दोनों गो चैंपियन होते हैं। ये दोनों इस गेम को बहुत ही निपुणता के साथ खेलते हैं जिसमें इन्हें कोई हरा नहीं सकता। कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब यह दोनों मिलकर एक लड़के को गो गेम की ट्रेनिंग देते हैं, लेकिन आगे चलकर वह लड़का इन्हीं दोनों का राइवल (प्रतिद्वंदी) बन जाता है।

आगे क्या होगा कैसे यह दोनों चैंपियन मिलकर इस बिगड़ी हुई स्थिति को संभालेंगे यह सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा। आपको बता दें कि यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है तो इसमें जो कुछ भी दिखाया गया है उससे आप पूरी तरह से रिलेट कर पाएंगे क्योंकि वास्तविकता का आभास आपको फिल्म देखने पर पूरी तरह से होगा।
कैसी है प्रोडक्शन क्वालिटी?
वैसे तो यह एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है लेकिन जिस तरह से इसकी कहानी आगे बढ़ती है यह एक अच्छी मोटिवेशनल फिल्म बन जाती है। एक्टर्स की एक्टिंग काफी अच्छी देखने को मिलेगी। उसके साथ ही मेकर्स की काफी मेहनत भी इस फिल्म में आपको देखने को मिलेगी।
जिसकी वजह से फिल्म के प्रोडक्शन क्वालिटी चाहे वह फिल्म का डायरेक्शन हो,स्क्रीन प्ले हो या फिर कलाकारों की एक्टिंग सब कुछ एकदम परफेक्ट देखने को मिलेगी।फिल्म के साथ बस एक कमी है कि यह स्पोर्ट्स ड्रामा के साथ बनाई गयी बायोग्राफिकल फिल्म है लेकिन आगे बहुत ही इंगेजिंग वे में बढ़ती है जो आपके इंट्रेस्ट को होल्ड करके रखेगी लास्ट तक।

फिल्म के माइंस और प्लस पॉइंट:
हर चीज की तरह इस फिल्म में भी आपको बहुत सारी खूबियों के साथ कई कमियां भी देखने को मिलेगी। अगर आपको गो नाम के इस गेम में जरा सा भी इंटरेस्ट है तो यह फिल्म आपके लिए बेस्ट फिल्म साबित हो सकती है जिसमें पूरी कहानी गो के चारों तरफ ही घूमती हुई देखने को मिलेगी। जिस तरह से इस दिमागी दबाव बनाने वाले खेल को फिल्म में एग्जीक्यूट किया गया है ना चाहते हुए भी इस खेल में अपना इंट्रेस्ट बना लेंगे।
निष्कर्ष: अगर आपको कोरियन कंटेंट के साथ-साथ क्राईम थ्रिलर वाली फिल्में देखना पसंद है तो आप एक बार कोरिया के बेस्ट कलाकारों की एक्टिंग की वजह से इस फिल्म को ट्राई कर सकते हैं जो आपको किसी भी तरह से निराश नहीं करेगी। फिल्मीड्रिप की तरफ से इस फिल्म को 5 मिनट से 3 स्टार की रेटिंग दी जाती है।
READ MORE
Paro Aarti ka Viral Video: पारो आरती का वायरल वीडियो: अफवाहों का सच।