The Interpreter Review: कोरियन ड्रामा देखने के शौखिन, बिल्कुल भी मिस न करें यह सी-ड्रामा।

The Interpreter chinese tv show review in hindi

साल 2024 में आया सी-ड्रामा “द इंटरप्रेटर”, जिसे अब फाइनली भारत में हिंदी डबिंग के साथ रिलीज़ कर दिया गया है, जिसमें आपको कुल 36 एपिसोड देखने को मिलेंगे। द इंटरप्रेटर की कहानी पूरी तरह से रोमांस और ऑफिस ड्रामा पर आधारित है।

इसके डायरेक्शन की बात करें तो इसे “झांग टोंग” ने डायरेक्ट किया है, जिसके मुख्य किरदारों में “विक्टोरिया सोंग” और “चेन्ग शिंगशू” जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे। शो की स्टोरी की बात करें तो यह पूरी तरह से ऑफिस, रोमांस ड्रामे पर बेस्ड है। आइए, जानते हैं क्या है इसकी स्टोरी और कहां देखने को मिलेगा यह शो।

कहानी

शो की स्टोरी मुख्य रूप से लिन शी नाम के किरदार पर आधारित है, जो पेशे से एक बड़ी कंपनी में सीनियर ट्रांसलेटर का काम करती है और हाल ही में उसने अपना एक नया प्रोजेक्ट लॉन्च किया है, जो कि एक एआई बेस्ड मॉडल है।

हालांकि, भले ही यह प्रोडक्ट कंप्यूटर के जरिए बनाया गया हो, पर इसमें आवाज़ देने के लिए किसी इंसान की ज़रूरत होती है। जिसके लिए लिन शी एक इंटरप्रेटर की तलाश में निकल पड़ती है और उसे अपने इस एआई मॉडल के लिए “शाओ यी चेंग” नाम का एक लड़का मिल जाता है, जिसने पढ़ाई में फ्रेंच डिग्री हासिल की है और बचपन से ही उसका सपना ट्रांसलेटर बनने का था।

पर उसकी कम उम्र में ही उसके पिता का देहांत हो जाने के कारण यी चेंग को जॉब करनी पड़ रही थी, जिससे उसका घर चल सके। हालांकि, पहले यह दोनों एक-दूसरे से मिले नहीं थे, लेकिन जब शाओ, लिन शी के ऑफिस में जाता है, तब इन दोनों का आमना-सामना होता है और यहीं पर एक बड़ा ट्विस्ट निकलकर सामने आता है,

क्योंकि यी चेंग कोई और नहीं, बल्कि लिन शी की एक्स-बॉयफ्रेंड है। अब आगे की कहानी में क्या-क्या नए ट्विस्ट्स देखने को मिलेंगे, जिन्हें जानने के लिए आपको देखना होगा यह चाइनीज़ ड्रामा।

रिलीज़ डेट

फिलहाल, इस शो के पहले एपिसोड को जियो सिनेमा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी भाषा में रिलीज़ कर दिया गया है, जिसका हर एक अगला नया एपिसोड आपको आने वाले हर हफ्ते में देखने को मिलता रहेगा। पर यदि आपके पास अमेज़न प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन है, तो आप इसे वहां पर भी देख सकते हैं हालांकि, इस शो को हिंदी भाषा में सिर्फ जियो सिनेमा पर ही लाया गया है।

निष्कर्ष

यदि आप सीड्रामा और रोमांटिक शोज़ देखना पसंद करते हैं, तब द इंटरप्रेटर आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन के रूप में साबित होगा। हालांकि, इसके उलट अगर आप एक्शन, हॉरर, क्राइम, मिस्ट्री फिल्में और शोज़ देखना पसंद करते हैं, तब आप इस शो से दूर ही रहें तो आपके लिए ज़्यादा बेहतर होगा।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Cult Of Fear Asaram Bapu Review: क्या आप जानते हैं आसाराम बापू की ये सच्चाई?

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts

Leave a Comment