The Interpreter:कोरियन ड्रामा देखने के शौखिन, बिल्कुल भी मिस न करें यह सी-ड्रामा।

The Interpreter chinese tv show review in hindi

The Interpreter chinese tv show review in hindi:साल 2016 में आया सी-ड्रामा “द इंटरप्रेटर“, जिसे अब फाइनली भारत में हिंदी डबिंग के साथ रिलीज़ कर दिया गया है, जिसमें आपको कुल 36 एपिसोड देखने को मिलेंगे। द इंटरप्रेटर की कहानी पूरी तरह से रोमांस और ऑफिस ड्रामा पर आधारित है।

इसके डायरेक्शन की बात करें तो इसे “वांग यिंग” ने डायरेक्ट किया है, जिसके मुख्य किरदारों में “यांग मी” और “हुआंग ज़ुआन” जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे। शो की स्टोरी की बात करें तो यह पूरी तरह से ऑफिस, रोमांस ड्रामे पर बेस्ड है। आइए, जानते हैं क्या है इसकी स्टोरी और कहां देखने को मिलेगा यह शो।

कहानी:

शो की स्टोरी मुख्य रूप से चेंग जियायांग नाम के किरदार पर आधारित है, जो पेशे से एक बड़ी कंपनी में सीनियर ट्रांसलेटर का काम करता है और हाल ही में उसने अपना एक नया प्रोडक्ट लॉन्च किया है, जो कि एक एआई बेस्ड मॉडल है।

हालांकि, भले ही यह प्रोडक्ट कंप्यूटर के जरिए बनाया गया हो, पर इसमें आवाज़ देने के लिए किसी इंसान की ज़रूरत होती है। जिसके लिए जियायांग एक इंटरप्रेटर की तलाश में निकल पड़ता है और उसे अपने इस एआई मॉडल के लिए “क़ियाओ फ़ेई” नाम की एक लड़की मिल जाती है, जिसने पढ़ाई में फ्रेंच डिग्री हासिल करी है और बचपन से ही उसका सपना ट्रांसलेटर बनने का था।

पर उसकी कम उम्र में ही उसके पिता का देहांत हो जाने के कारण फ़ेई को जॉब करनी पड़ रही थी, जिससे उसका घर चल सके। हालांकि, पहले यह दोनों एक-दूसरे से मिले नहीं थे, लेकिन जब क़ियाओ, जियायांग के ऑफिस में जाती है, तब इन दोनों का आमना-सामना होता है और यहीं पर एक बड़ा ट्विस्ट निकलकर सामने आता है,

क्योंकि फ़ेई कोई और नहीं, बल्कि जियायांग की एक्स-गर्लफ्रेंड है। अब आगे की कहानी में क्या-क्या नए ट्विस्ट्स देखने को मिलेंगे, जिन्हें जानने के लिए आपको देखना होगा यह कोरियन ड्रामा।

रिलीज़ डेट:

फिलहाल, इस शो के पहले एपिसोड को जियो सिनेमा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी भाषा में रिलीज़ कर दिया गया है, जिसका हर एक अगला नया एपिसोड आपको आने वाले हर हफ्ते में देखने को मिलता रहेगा। पर यदि आपके पास अमेज़न प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन है, तो आप इसे वहां पर भी देख सकते हैं हालांकि, इस शो को हिंदी भाषा में सिर्फ जियो सिनेमा पर ही लाया गया है।

निष्कर्ष:

यदि आप सीड्रामा और रोमांटिक शोज़ देखना पसंद करते हैं, तब द इंटरप्रेटर आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन के रूप में साबित होगा। हालांकि, इसके उलट अगर आप एक्शन, हॉरर, क्राइम, मिस्ट्री फिल्में और शोज़ देखना पसंद करते हैं, तब आप इस शो से दूर ही रहें तो आपके लिए ज़्यादा बेहतर होगा।

READ MORE

M3gan 2.0 Trailor: तैयार जाइए मेगन 2.0 की दुनिया का हिस्सा बनने के लिए।

The Hot Spot:माउंट फूजी के पास के होटल में एलियन जो करता है वेटर बन कर काम

Author

  • movie reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment